तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी व जय हो टीम के साथ सम्पन्न
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रांची टीम विजेता, ईस्ट सिंहभूम उपविजेता, और मेजबान टीम दूसरा उपविजेता रही
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें सीनियर एवं कैडेट प्रतियोगिता में क्योरोगी (फाइट) रांची की टीम विजेता इस सिंहभूम उपविजेता एवं कोडरमा की टीम द्वितीय उपविजेता घोषित बनी।वही पुमसे में धनबाद प्रथम स्थान एवं रांची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा किया गया था, जिसमें करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि अमित कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब आफ, कोडरमा, सह -डेवलपमेंट ऑफिसर, सीनियर एडवोकेट अंशु यामिनी, आभा आरुणि, गुंजन कुमार, अभियंता, वर्किंग प्रेसिडेंट, गोपाल कुमार, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्यालय, प्रिंसिपल,टूर्नामेंट टेक्निकल डायरेक्टर मिथिलेश कुमार एवं अशोक कुमार ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष, ने सभी विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। जानकारी देते हुए ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की कार्यक्रम का समापन आतिशबाजियों के साथ एवं जय हो के थीम पर किया गया।। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आगामी होने वाले सीनियर एवं क्रेडिट प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए किया गया था। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही राष्ट्रीय सीनियर एवं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में कोडरमा जिला से भी दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल के रचीता राज, अंडर 45 किलोग्राम मे, केंद्रीय विद्यालय के संगम राज, अंडर 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल में अपना जगह बनाया है। दोनों खिलाड़ियों के चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एनआईडीईसी का संगीता शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल वर्मा, डी ए वी स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत सिंह इत्यादि ने बधाई देते हुए उनके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सचिव आकाश चंद्रा, सह -सचिव, गुलाम हसन, रामाशीष , लव गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रवीण जोशी के अलावे आर्यन, प्रद्युम, प्रिंस ,अभिजीत इत्यादि की भूमिका काफी सराहनीय रही।
Aug 22 2025, 18:02