धनघटा में ओवरलोड चल रहे हैं तीन पहिया वाहन मौत को दे रहे दावत
संत कबीरनगर । संत कबीरनगर जनपद धनघटा चौक से अन्य स्थानों को यात्रियों से भरकर चलने वाले टेंपो चालक लगातार मौत को दावत दे रहे हैं ।
यातायात नियमों के धज्जियां उड़ाते हुए टेंपो चालक लगातार मौत को दावत दे रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की टेंपो चालक की लापरवाही से मौत हो गई। इतना ही नहीं टेंपो में इतनी सवारियां बैठा लेते हैं की उनको साइड देखने में भी दिक्कत होती है। अगर प्रशासन की बात की जाए तो प्रशासन इस पूरे मामले पर मौन दिखाई दे रहा है। तीन पहिया वाहन चालकों की मनमानी से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
Aug 14 2025, 20:01