/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz विधायक गणेश चौहान ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर जगाई देशभक्ति की अलख Sant Kabir Nagar
विधायक गणेश चौहान ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर जगाई देशभक्ति की अलख

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।धनघटा विधानसभा क्षेत्र के मंडल नाथनगर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा का शुभारंभ विधायक गणेश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

अपने संबोधन में विधायक चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराकर हमें अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता और गौरव का संदेश देना है।” उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने देशभक्ति के नारे लगाकर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।

मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौधरी ,ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राम मिलन यादव ,बुद्धि सागर पाण्डेय ,राजीव गुप्ता , मनमोहन , हेमंत चतुर्वेदी मौजूदरहे।

एसएसवी अकादमी धनघटा पर रीति रिवाज के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

रमेश दूबे,रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा में स्थित एसएसवी एकेडमी पर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने इस पर पर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।

विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियों ने अपने विद्यालय के भाइयों के कलाइयों पर रक्षाबंधन बांधने से पूर्व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत भाइयों की कलाइयों पर राखिया बाधी और उनसे आशीर्वाद लिया। यह एकेडमी प्रतिष्ठित एकेडमी है। विद्यालय के प्रबंधक भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश पाठक ने नन्हे मुन्ने बच्चों को आशीर्वाद दिया । बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है इस पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के अध्यापक केपी सिंह दुबे जी ने भी रक्षा बंधन के पर्व के औचित्य पर प्रकाश डाला।इस मौके पर जेपी दुबे ,केपी सिंह, जमन हुसैन, हकीकुल्लाह, कृष्ण कुमार पांडे ,प्रताप चौधरी, रजनी , रुखसार, माया ,जिज्ञासा रूबी ,अनुराधा अंजलि रूबी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।अनम, शिव अर्चिता सृष्टि परी काव्य प्रियांशी जानवी विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

चौपाल मे ग्रामीणों की सुनी समस्या , हुआ निस्तारण

रमेश दूबे, पौली ब्लाक के ग्राम पंचायत धौरहरा में शुक्रवार  ग्राम चौपाल  लगी।सबसे अधिक मामले पेंशन और सम्मान नीधि  फेमिलीआईडी,आवास ,आयुष्मान कार्ड,और शौचालय से संबंधित आये। सचिव सतिश कुमार ने समस्या सुन सबका निस्तारण किया। चौपाल में  दुसरे विभाग के नहीं पहुंचे कर्मचारी किससे लोग अपनी समस्या सुनाने से संचित रहे एक तरफ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में सभी विभागों से लोगों को लगाया जाता है कि ग्राम पंचायत में सभी समस्या का समाधान हो सके ।

 चौपाल में ग्रामीणों को फेमिली आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर विशेष जोर दिया गया और यह भी कहा गया कि समय से यदि फेमिली आईडी नहीं बनवाया गया तो तमाम सरकारी योजनाओं से बचित भी होना पड़ सकता है।

इस मौके पर संतोष मिश्रा, दीनानाथ अग्रहरी,चन्दु यादव, उदयराज अग्रहरी दीपक,संजय बर्मा, जितेंद्र कुमार गुप्ता,देवीचरन तिरलोकी, चंद्र भान यादव, शिवकुमार, सुनील सहित तमाम  लोग मौजूद रहे।

50 महिला पुरुष सवारी से भरे पिकअप वाहन को धनघटा पुलिस ने लिया कब्जे में

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद की धनघटा पुलिस ने 50 महिला पुरुष सवारी से भरी पिकअप वाहन को कानूनी कार्रवाई हेतु अपने कब्जे में ले लिया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन पर टेंट लगाकर द्वितीय तल बनाकर 50 महिला पुरुष को बैठाकर कहीं ले जाया जा रहा था।

पुलिस द्वारा खतरे की आशंका को देखते हुए वाहन को रोककर इसके जरूरी कागजात मांगे गए जो वाहन चालक वाहन स्वामी द्वारा नहीं दिखाए गए। जिसके पश्चात पुलिस ने इस वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले डुहीया पुल के पास करीब 30 महिला पुरुष सवारी से भरा एक पिकअप वाहन पलट चुका है जिसमें कई लोग घायल हो गए थे । ऐसे वाहनों के चलने से लगातार वाहन में सवार लोगों की जान को खतरा बना रहता है।

मार्ग दुर्घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

रमेश दूबे,संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर मडपौना के पास अनियंत्रित टेंपो की ठोकर से बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई ।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं घायल चालक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया ।

जानकारी के मुताबिक धनघटा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी राकेश श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष किसी कार्य से पौली की तरफ जा रहे थे । अभी वह मडपौना के पास पहुंचे थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने अनियंत्रित रूप से उनकी बाइक में ठोकर मार दिया जिससे यह सड़क पर गिर गए और सर में उनकी गंभीर चोट आ गई।

आनन फानन में सीएचसी हैसर बाजार लाया गया जहां डॉक्टर ने देखने के बाद में मृत घोषित कर दिया वहीं घायल टेंपो चालू को पुलिस ने इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है । मृतक की पत्नी प्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं। सूचना पाते ही स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं अध्यापक अस्पताल पर पहुंच गए।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट

रमेश दूबे

नई दिल्ली। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने ग्रुप की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, सामाजिक उत्तरदायित्वों एवं राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान से अवगत कराया।

श्री अग्रवाल ने रक्षा मंत्री को ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जनहित में संचालित योजनाओं तथा विभिन्न सरकारी पहलों में सहयोग की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ग्रुप की भावी परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं हाल ही में पूर्ण हुए निवेश कार्यों की भी जानकारी साझा की।

माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सुपीरियर ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों, दक्ष नेतृत्व, योग्य अधिकारियों एवं श्रमिकों की टीम के साथ ग्रुप जिस प्रकार कार्य कर रहा है, वह निश्चित रूप से भारत के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में एक उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुशल नेतृत्व ही विकास की नई दिशाएं तय करता है, और सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज इसके उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में उभर रहा है।

इस अवसर पर सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने माननीय रक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे से हटवाया गया अतिक्रमण

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।3.08.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा मुखलिसपुर तिराहे पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाये गये ठेले, अनियमित तरीके से किये गये वाहन पार्किंग/वाहन स्टैण्ड द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया ।

आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें ।

संत कबीर नगर जनपद में तहसीलों पर आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस डीएम एसपी ने धनघटा तहसील पर सुनी फरियादियों की फरियाद्

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। 02 अगस्त 2025 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में धनघटा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के दौरान फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना उपस्थित रहे।

धनघटा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति शासन बेहद संवेदनशील हैं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाये।  

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी को बुलाकर तत्काल/निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन में वरासत, भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार निस्तारण कराया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए, यदि कोई भी अधिकारी किसी भी शिकायतकर्ता/फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान अथवा टालमटोल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ जबाबदेही सुनिश्चित करते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारीगण गावों के भ्रमण पर जायं, अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/कार्यक्रमों का मौके पर सत्यापन करें तथा लाभार्थियों का फीडबैक भी ले।

धनघटा तहसील अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर अवशेष 25 प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा किया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। पुलिस अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में शिकायतकर्ता का पक्ष सुनकर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि प्रत्येक दशा में पीड़ित/पीड़िता को न्याय मिले। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार हरे राम एवं तहसील से सम्बंधित अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल सहित फरियादी आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में खलीलाबाद तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।

 सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों से सम्बंधित फरियादियों के समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी को मामले के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि मामलों के निस्तारण में स्थलीय जांच एवं अन्य कार्यवाही आदि के दौरान अधिकारीगण शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा दोनो पक्षों की पूरी बात को अवश्य सुनें क्योकि शिकायतकर्ताओं/फरियादियों की संतृष्टि ही समस्या के निस्तारण का मुख्य लक्ष्य है।

कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में आवश्यकतानुसार राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के साथ मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बात सुनते हुए नियमानुसार प्रकरण का निस्तारण करना सुनिश्चित करायें।

तहसील खलीलाबाद में कुल 57 प्रार्थना पत्र आये जिसे क्रमवार फरियादियों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए अबिलम्ब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार ओझा सहित तहसील सम्बंधित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में मेंहदावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने विभिन्न मामलों से सम्बंधित एक-एक कर फरियादियों के समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी को मामले के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिये।

तहसील मेंहदावल में कुल 54 प्रार्थना पत्र आये जिसमें से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार अल्पिका वर्मा सहित तहसील सम्बंधित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

दबिश के दौरान 01 वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर :– पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा वारण्टी नाम पता जवाहिर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बाराखाल थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री विरेन्द्र चौधरी ।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यूनिटों में POSH एक्ट पर जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाइयों में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के संबंध प्रशिक्षण आयोजन किया गया। तीनों इकाइयों के नाम , सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीआइपीएल), सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (एसडीपीएल), और नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (एनडीपीएल)—में हाल ही में यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम, 2013 (POSH एक्ट) पर एक वर्चुअल जागरूकता प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व में तथा प्लांट निदेशकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का समन्वय प्लांट एचआर हेड मनीष मिश्रा एवं हेड ऑफिस एचआर टीम द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्लांट एचआर हेड मनीष मिश्रा,सहायक मैनेजर एचआर मनी गुप्ता, एवं साक्षी वैश्य ने किया, जबकि बाहरी सदस्य के रूप में बॉम्बे उच्च न्यायालय की अधिवक्ता किरण मिश्रा ने भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कानूनी अनुपालन, नैतिक कार्यस्थल व्यवहार और सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित व समावेशी कार्य वातावरण सुनिश्चित करने से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी कर्मचारियों को POSH एक्ट की संवेदनशीलता और उसके दिशानिर्देशों के प्रति जागरूक करना तथा सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजन टीम के प्रति आभार प्रकट किया और संगठन की कर्मचारी कल्याण एवं वैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।