डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर फोड़ा 25% वाला टैरिफ बम, फिर बोले-नई दिल्ली से बातचीत जारी
#us_president_donald_trump_we_are_negotiating_with_india_right_now
![]()
अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर कुछ ही घंटे में ढीले पड़ गए। अब उन्होंने भारत के साथ बातचीत जारी रखने की बात कही है।
बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने इसके लिए वॉशिंगटन के व्यापार घाटे और नई दिल्ली की रूस के साथ ऊर्जा खरीद का हवाला दिया था। हालांकि, अमेरिका के टैरिफ पर भारत ने कोई भाव नहीं दिया। बल्कि नई दिल्ली ने तो कह दिया कि सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। भारत के भाव न देने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का रुख नरम पड़ता दिखाई दे रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए एक सवाल पर कि क्या वह टैरिफ पर भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं? ट्रंप ने कहा, हम अभी उनसे बात कर रहे हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है? भारत दुनिया में सबसे अधिक या लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश था। हम देखेंगे। हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के पीछे ब्रिक्स समूह और नई दिल्ली के साथ भारी व्यापार घाटे का हवाला दिया और यह भी कहा कि भारत के साथ बातचीत जारी है। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया लेकिन कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार के मामले में ज्यादा कुछ नहीं करता है। उन्होंने कहा कि 'भारत ब्रिक्स का सदस्य' है, जो 'अमेरिका विरोधी देशों का समूह' है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर अचानक 25% टैरिफ लगाने के फैसले ने हलचल मचा दी। इस कदम को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बातचीत के बीच अचानक ट्रंप ने यह ‘टैरिफ बम’ क्यों फोड़ा? अब इसे लेकर व्हाइट हाउस के सलाहकार ने स्थिति साफ कर दी है। व्हाइट हाउस के सलाहकार का कहना है कि भारत के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति की कमी से डोनाल्ड ट्रंप ‘फ्रस्ट्रेट यानी निराश’ हैं। उन्हें लगता है कि भारत पर लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ इस स्थिति का ‘समाधान और सुधार’ करेगा।
Jul 31 2025, 12:22