जनपद गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का सफल आयोजन
गोंडा।24 जुलाई 2025 जनपद गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना, उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराना तथा योजना से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देना था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को उद्योग स्थापना हेतु वित्तीय सहायता के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने उद्यम स्थापित कर न केवल स्वयं को, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दें।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, परियोजना रिपोर्ट तैयार करना तथा बाजार से जुड़ाव आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना समाज के प्रत्येक वर्ग के युवाओं के लिए समान रूप से लाभकारी है, विशेषकर महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह योजना विशेष अवसर प्रदान करती है।
कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा व्यवसाय की शुरुआत, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन एवं सरकारी योजनाओं के समन्वय पर विस्तार से व्याख्यान दिए गए। प्रतिभागियों ने भी कार्यशाला के दौरान अपने प्रश्न पूछे और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई और युवाओं में स्वरोजगार की भावना को बल मिला।
कार्यशाला में समाधान समिति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के राज्य समन्वयक अमित सिन्हा एवं क्षेत्रीय समन्वयक अमन कुमार ने पी०पी०टी० के माध्यम से लाभार्थियों को तथा बैंकर्स एवं अन्य अधिकारियों को योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने एवं योजना के संचालन के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला की मुख्य विशेषताएं
प्रथम सत्र में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटरों के अंतिम वर्ष / पास आउट छात्रों एवं संभावित लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
द्वितीय सत्र में बैंकों के शाखा प्रबंधकों, एलडीएम, सीएससी संचालकों, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं (आरसेटी, कौशल विकास मिशन) एवं अन्य विभागों जैसे एनआरएलएम आदि को योजना पोर्टल का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान 70-80 इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, बिजनेस ऑन व्हील्स और फ्रेंचाइजी मॉडल की जानकारी प्रदान कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।इस कार्यशाला में लगभग 250-300 शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस मॉडल से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।
इस कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग, बाबूराम तथा समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Jul 25 2025, 18:55