/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz पंजाब नेशनल बैंक ने गोरखपुर में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया कार्यक्रम Gorakhpur
पंजाब नेशनल बैंक ने गोरखपुर में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया कार्यक्रम

गोरखपुर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करने और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा पूरे देश में एक साथ आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोरखपुर के एक स्थानीय होटल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर पीएनबी के मंडल प्रमुख अपूर्व मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इन उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए बैंक द्वारा आसान और तेज़ प्रक्रियाओं के माध्यम से लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने की दिशा में पीएनबी लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। आज आयोजित आउटरीच प्रोग्राम के तहत गोरखपुर में एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को एमएसएमई श्रेणी में लोन वितरित किया गया।

अपूर्व मिश्रा ने कहा कि छोटे और मध्यम उद्योग देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए बैंक की प्राथमिकता है कि लाभार्थियों को हर संभव सहायता मिले।

 कार्यक्रम में उप मंडल प्रमुख बृजेश वर्मा अनुभव जैन मुख्य प्रबंधक पुनीत सिंह , गौरव मिश्रा विशाल गौड व पीएनबी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

*दर्द से कराहती रही महिला सीएचसी में नहीं हुआ इलाज*

खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील के निकट स्थित हरनहीं सीएचसी में आज अपराह्न 3 बजे पेट और सीने में हो रहे असहनीय दर्द के इलाज के लिए पहुंची, महिला दर्द से छटपटाती और कराहती हुई अस्पताल के फर्श पर ही लेट कर करवटें बदलती रही, लेकिन अस्पताल में कोई भी उसके इलाज के लिए नहीं पहुंचा।

खजनी इलाके के मुरदेवां बाजार के निवासी बृजलाल की पत्नी संगीता 29 वर्ष को आज दिन में 12 बजे के बाद अचानक पेट में दर्द होने लगा। परिवार के लोगों ने पहले घरेलू इलाज और मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सामान्य दर्द निवारक दवाएं दे कर आराम मिलने का प्रयास किया, किंतु कोई राहत नहीं मिली। असहनीय दर्द से रोती तड़पती महिला के इलाज के लिए परिवार के लोग उसे एंबुलेंस हरनहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे, महिला अस्पताल के फर्श पर लेट कर तड़पने लगी, दर्द से कराहती महिला का इलाज कराने के लिए उसके पति बृजलाल अस्पताल में घूम कर डाॅक्टर को तलाश करने लगे, लेकिन अस्पताल में महिला के इलाज के लिए कोई डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं मिला। देर तक इंतजार करने के बाद जब सरकारी अस्पताल कोई सुविधा नहीं मिली तो महिला को बाइक पर

बैठा कर उसे खजनी कस्बे में निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे, लेकिन स्थिति गंभीर देख कर उसे भर्ती नहीं किया गया, आखिर गंभीर हालत में बृजलाल अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए प्राइवेट वाहन से गोरखपुर के लिए रवाना हुए।

सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी में मेरी ही ड्यूटी है, मैं वहीं जा रहा हूं लेकिन शहर में जाम में फंस गया हूं।

बता दें कि बीते 17 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया था और यहां पर मरीजों को सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया था, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।

इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राकेश झा ने बताया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जांच के बाद जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

*नवजात शिशु और बाल स्वास्थ्य की गुणवत्तापूर्ण निगरानी से घट जाएगी बाल मृत्यु दर*

गोरखपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने कहा है कि अगर समुदाय स्तर पर नवजात शिशु और बाल स्वास्थ्य की गुणवत्तापूर्ण निगरानी का जाए तो बाल मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। वह मंगलवार को आयोजित ई-आरोग्य पाठशाला के दौरान वर्चुअली जुड़े जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को सम्बोधित कर रहे थे। इस मंगलवार आयोजित ई-आरोग्य पाठशाला में यूनिसेफ संस्था से जुड़े विषय विशेषज्ञ बृजेंद्र चौबे ने सभी सीएचओ को नवजात शिशु और बाल स्वास्थ्य देखभाल के बारे में टिप्स दिए। पाठशाला के जरिए इस बात पर भी जोर दिया गया कि समुदाय में होने वाली प्रत्येक नवजात और बाल मृत्यु की शत प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए ताकि डेथ एनॉलिसिस कर भविष्य में होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति पर काम किया जा सके।

विषय विशेषज्ञ बृजेंद्र चौबे ने सीएचओ को बताया कि जन्म के समय ही कम वजन वाले बच्चों की अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ता द्वारा नियमित निगरानी आवश्यक है। यह निगरानी सही तरीके से हो रही है या नहीं, इसे सभी सीएचओ को सुनिश्चित करना होगा। ऐसे बच्चों के मामलों में सीएचओ की जवाबदेही अधिक हो जाती है। इन बच्चों के अभिभावकों को संदेश दें कि किसी भी प्रकार से बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो तो तुरंत 102 नंबर एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचें। संस्थागत प्रसव की स्थिति में डिस्चार्ज होने के अगले दिन चौबीस घंटे के भीतर नवजात शिशु का फॉलो अप अवश्य होना चाहिए।

श्री चौबे ने बताया कि अभिभावकों को यह संदेश देना भी बेहद जरूरी है कि जन्म के बाद यथाशीघ्र मां का दूध ही बच्चे को पिलाना है। छह माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध पिलाना चाहिए। छह माह के बाद बच्चे को मां के दूध के साथ-साथ समुचित मात्रा में पूरक आहार भी देना है। इससे बच्चे का तेजी से विकास संभव हो सकेगा।

पाठशाला में कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के बारे में विशेष तौर पर चर्चा की गई। सीएचओ को बताया गया कि बिना जटिलता वाले कुपोषित बच्चों का प्रबंधन आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर ही किया जाए, जबकि जटिलता वाले कुपोषित बच्चों को चिकित्सक के पास संदर्भित किया जाए। आवश्यकतानुसार चिकित्सक की सलाह पर जटिलता वाले कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया जाना चाहिए। ई-आरोग्य पाठशाला में कंगारू मदर केयर, एचबीएनसी, एचबीवाईसी, प्रथम एक हजार दिन और ई कवच पर रिपोर्टिंग आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि इको इंडिया संस्था के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार को स्वास्थ्य से जुड़े किसी न किसी अहम मुद्दे पर अपराह्न दो से तीन बजे के बीच ई-आरोग्य पाठशाला का आयोजन किया रहा है। इसका उद्देश्य सीएचओ का क्षमता संवर्धन करना है ताकि समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर डीसीपीएम ‌रिपुंजय पांडेय भी मौजूद रहे।

*विकास में लगा पैसा जनता का, सुनिश्चित हो सही इस्तेमाल : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों में नागरिकों के सकारात्मक रुख और सहयोग की सराहना करने के साथ कहा है कि विकास में लगने वाला पैसा जनता जनार्दन के टैक्स का है। इस पैसे का सही इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए। विकास कार्यों में क्वालिटी (गुणवत्ता) से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। विकास के लिए जनता के पैसे का सही उपयोग हो, यह हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।

सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर नगर निगम परिसर में स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि दिलाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों के सम्मान और 253 करोड़ रुपये की 177 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी नागरिकों को सावन माह की शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही गोरखपुर को 3 से 10 लाख की आबादी की श्रेणी में चौथी नेशनल रैंक मिली है। जबकि गत वर्ष गोरखपुर 24वें और उसके पहले 74वें स्थान पर था। तीन साल में गोरखपुर की स्वच्छता रैंकिंग 74 से चौथे स्थान पर आने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री कहा है कि अब अगली प्रतिस्पर्धा टॉप-थ्री में आने की होनी चाहिए और इसमें हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।

स्वच्छता में नम्बर एक ओर भी आ सकता है गोरखपुर

मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि गत वर्ष उन्होंने गोरखपुर को स्वच्छता के लिए टॉप-टेन शहरों में आने का टारगेट दिया था। यह टारगेट पूरा कर लिया गया है। गोरखपुर अपनी श्रेणी में नम्बर एक पर भी आ सकता है, इसलिए हम सबको अगले साल के लिए टॉप-थ्री का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा और इसमें सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

पहले मच्छर, माफिया, अराजकता से थी गोरखपुर की पहचान

सीएम योगी ने लोगों को याद दिलाया कि पहले गोरखपुर को लेकर क्या चर्चा होती थी। कहा कि पहले गोरखपुर की चर्चा, मच्छर, माफिया, गंदगी, अव्यवस्था और अराजकता को लेकर होती थी। बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त पूरा शहर जाम में फंसा रहता था। एक बारिश में शहर जलमग्न हो जाता था। आज इन सबसे निजात मिल चुकी है। अब एक नए भारत के लिए नए उत्तर प्रदेश में गोरखपुर भी एक नया गोरखपुर बनकर दिखा है। उन्होंने कहा कि जब एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खड़ी होती है, तब विकास में आगे बढ़ने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

विकास में नागरिकों का सकारात्मक योगदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुरवासियों ने विकास के कार्यों में हमेशा सकारात्मक योगदान दिया है। सड़क चैड़ीकरण में अपने घर-दुकान की चिंता न कर, गोरखपुरवासियों ने गोरखपुर के पहचान के लिए हर संभव सहयोग किया है। इसी का परिणाम है कि आज गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो गई हैं। गोरखपुर के ड्रेनेज सिस्टम विकसित हो गए हैं।

विकसित भारत के लिए हर क्षेत्र का विकास जरूरी

सीएम योगी ने कहा कि तकनीक की सहायता, टीमवर्क की भावना के साथ नगर निगम गोरखपुर स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए स्वस्थ भारत के माध्यम से विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित तभी होगा जब वह स्वच्छता, स्वास्थ्य, विकास, तकनीकी सहित हर क्षेत्र में विकसित हो। समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना ही विकसित होने की दिशा में बढ़ाये गये कदम हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के विजन के अनुरूप ही प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।

सीएम योगी की कार्यशैली सबके लिए प्रेरक : रविकिशन

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और विकास के प्रति संवेदनशील सोच से सभी जनप्रतिनिधियों को सीख लेनी चाहिए। उनकी कार्यशैली सबके लिए प्रेरक है। कहा कि प्रदेश में विकास की बहार लाने के लिए यूपी और गोरखपुर सहित सभी जिले हमेशा सीएम योगी के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। सांसद ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गोरखपुर के विकास का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि आज गोरखपुर एक नजीर पेश कर रहा है।

सीएम योगी के मार्गदर्शन में और उत्कृष्ट करेंगे स्वच्छता रैंकिंग : महापौर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने लोकार्पण और शिलान्यास की विकास परियोजनाओं और स्वच्छ सर्वेक्षण में हासिल उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में गोरखपुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में अगले वर्ष की रैंकिंग को और उत्कृष्ट करने को संकल्पित हैं। इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, नगर निगम कार्यकारिणी के उप सभापति धर्मदेव चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुरफान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सफाई मित्रों और पार्षदों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान

नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों और पार्षदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिला। सीएम योगी ने नगर निगम के जलकल विभाग के सफाई मित्र बेलास, सोबराती, जग्गू और स्वास्थ्य विभाग की उर्मिला और अन्नू को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत राप्ती नगर की पार्षद पूनम सिंह, विकासनगर के अजय ओझा, गोपालपुर की गुंजा, गिरधरगंज के रणंजय सिंह, नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर की आरती सिंह, चंद्रशेखर आजाद नगर के धर्मेंद्र सिंह, सिविल लाइंस प्रथम के अजय राय, शक्तिनगर की आशा, बसंतपुर के विजयेंद्र अग्रहरि, आत्माराम नगर के अभिषेक शर्मा को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चरगांवा की पार्षद सरोज पासवान, सालिकराम की सरिता यादव और विजय चौक के मनु जायसवाल को भी मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच से ही मुख्यमंत्री ने सफाई मित्र कल्याण कोष से समीर पुत्र सुनील को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।

सफाई वाहनों को दिखाई हरी झंडी

समारोह की समाप्ति पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाई दस्ते में शामिल 12 नए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का लोकार्पण किया सीएम ने

मंचीय समारोह को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम में बनाए गए प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने इस सेल का निरीक्षण कर इसके कार्य करने के तरीके के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यह एक तरह से अर्बन फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम है। इसके तहत शहर के सभी पम्पिंग स्टेशनों के पूर्ण ऑटोमेशन किया गया है। प्राइमरी और सेकेंडरी नालों पर कुल 110 ऑटोमेटिक वाटर लेवल रिकॉर्डर लगाए गए हैं। जब नालों का जल स्तर 80 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तो संबंधित अधिकारियों को ऑटोमेटेड अलर्ट भेजी जाती है। ईंधन की कमी और पम्प रख रखाव चेतावनियां भी अधिकारियों को समय रहते भेजी जाती है। मुख्यमंत्री ने इस सिस्टम पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। नगर निगम भवन में सीएम योगी ने महापौर और के साथ अनौपचारिक संवाद करने के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

इन परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

-सीएंडडीएस यूनिट 42 राज्य वित्त से 2.55 करोड़ से अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

-सीएंडडीएस यूनिट 14 द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी योजना में निगम परिसर में 2.05 करोड़ रुपये से बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी

-उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में 35.42 करोड़ रुपये से रामगढ़झील सौंदर्यीकरण परियोजना फेज 2 के तहत 1700 मीटर लम्बाई में विकसित ताल फ्रंट/नया सवेरा

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

-उपवन योजना के तहत 4.95 करोड़ रुपये की लागत से दो पार्को का निर्माण

-15.74 करोड़ रुपये की लागत से नव सृजित वार्डों में सड़क, नाली, नाला का निर्माण

-3 करोड़ रुपये की लागत से नव सृजित वार्डों में 7 पार्कों का निर्माण

-सुथनी के वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में 4.85 करोड़ रुपये से एडमिन ब्लॉक का निर्माण

-सुथनी के वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में 12.09 करोड़ रुपये से आंतरिक सड़कें, नाला-सीवर का कार्य

-राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 21.20 करोड़ रुपये से जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर और रानीडीहा का निर्माण कार्य

-26.80 करोड़ रुपये से नेहरु पार्क (लालडिग्गी) का सौंदर्यीकरण कार्य

-मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 24.40 करोड़ रुपये से वर्किंग वुमेन हॉस्टल और को वर्किंग स्पेस का निर्माण

-12.148 करोड़ रुपये की लागत से नकहा ओवरब्रिज मुख्य मार्ग से रामजानकी नगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सृदृढीकरण का कार्य

-मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 60.52 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली निर्माण।

*सिकरीगंज में पुराने विवाद में लाठी डंडे से हुई मारपीट में श्वसुर, बहू घायल, केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रात लगभग 10 बजे दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई, घटना में एक महिला और उसके श्वसुर घायल हो गए, पीड़ितों के द्वारा सिकरीगंज थाने में सूचना दी गई, केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिकरीगंज थाने में दी गई नामजद तहरीर में गोविंदपुर गांव के निवासी शिव विजय प्रजापति ने बताया कि रात में करीब 10 बजे उन्हीं के गांव के निवासी अभिषेक तिवारी, आशुतोष तिवारी और उनकी पत्नी ने पुराने विवाद को लेकर उनके पिता और पत्नी को लाठी डंडे और ईंट पत्थर से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शोर सुनकर जब आसपास के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे तो मां बहन की गालियां देते हुए और अगली बार किसी को भी नहीं छोड़ेंगे ऐसी धमकी देते हुए भाग गए।

सिकरीगंज थाने में पहुंचने पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के निर्देश पर सबसे पहले दोनों घायलों श्वसुर, बहू को अस्पताल भेज कर उनका इलाज और मेडिकल परीक्षण कराया गया, पुलिस ने मुकदमा संख्या 310/2025 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 352 और 351(3) के तहत 21 जुलाई को रात 12.13 बजे तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गोविंदपुर गांव में देर रात मारपीट की घटना की सूचना मिली थी, घायलों के प्राथमिक इलाज और मेडिकल परीक्षण कराने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*कोचिंग से आ रही छात्रा से छेड़खानी का आरोपी जेल गया, दो बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिए गए*

खजनी गोरखपुर।।पुलिस ने कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया साथ ही 2 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।

एसएसपी गोरखपुर राजकरन नैयर द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में एसपी साउथ जितेंद्र सिंह तोमर व क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खजनी के निर्देश पर खजनी थाने के एसआई सत्यदेव ने पुलिस टीम के साथ थाने दर्ज केस संख्या 255/2025 में धारा 74 बीएनएस व 9/10 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त कटघर गांव के निवासी राहुल उर्फ गोलू को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया, साथ ही 2 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है।

*कैंसर सहित विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूक किए जाएंगे युवा*

गोरखपुर। जिले में कैंसर सहित सात अलग अलग स्वास्थ्य मुद्दों पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध गोरखपुर जिले के कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इन नौजवानों को साइबर सुरक्षा के बारे में भी खासतौर से जानकारी दी जाएगी। इसके लिए एम्स गोरखपुर, स्वास्थ्य विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय और हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान ने संयुक्त तौर पर पहल की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में इस संबंध में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक उनके सभागार में की गई।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करने के लिए तैयार की जा रही आईईसी सामग्री को फाइनल करना था। बैठक में एम्स गोरखपुर से डॉ प्रदीप खरया, डॉ रामशंकर रथ, गोविवि से प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान से रसेंदु फोगला, डॉ चक्रपाणि अवस्थी और डॉ मुस्तफा खान ने हिस्सा लिया। बैठक में कैंसर जागरूकता, मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया मुक्त भारत, तम्बाकू की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली, टेलीमानस/ मानसिक स्वास्थ्य, स्वस्थ आहार और साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर आईईसी तैयार करने के लिए जिम्मेदारियों का वितरण हुआ। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम संबंधी माइक्रोप्लान तैयार करने, टीम के गठन और प्रतिदिन के लक्ष्य आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि जागरूकता अभियान का मुख्य लक्ष्य कैंसर के बारे में युवाओं को जागरूक करना है ताकि उनके माध्यम से पूरा समाज इस मुद्दे पर सजग हो सके। ओरल कैंसर, सर्वाकल कैंसर और ब्रेस्ट के कैंसर के बारे में खासतौर से युवाओं को सतर्क करना है ताकि इसके प्राथमिक स्टेज में ही मरीज सामने आ जाएं और उपचार के बाद स्वस्थ जीवन जी सकें। देर करने के बाद कैंसर की बीमारी में जटिलाएं बढ़ जाती है, इसलिए समय रहते इसकी पहचान और उपचार बहुत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि नौजवानों को जागरूक करने वाली टीम में चिकित्सक, शिक्षक और स्वयंसेवी संगठनों के लोग शामिल होंगे। कैंसर के साथ अन्य सभी स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रमाणिक और सरल भाषा में जानकारी मिल सके, इसी उद्देश्य से गुणवत्तापूर्ण आईईसी बनाना अनिवार्य है। मंगलवार को हुई बैठक में इस संबंध में विस्तार से चर्चा हुई और इस सप्ताह के अंत तक आईईसी को अंतिम रूप देने के बारे में सहमति बनी है।

बढ़ सकेगी स्क्रिनिंग, सुधरेगा स्वास्थ्य व्यवहार

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि जनजागरूकता कार्यक्रम से कैंसर सहित अन्य बीमारियों की स्क्रिनिंग बढ़ने की उम्मीद है। युवाओं के साथ साथ समाज का भी स्वास्थ्य व्यवहार बदलेगा। इससे कई प्रकार की संचारी और गैर संचारी बीमारियों का समय रहते इलाज किया जा सकेगा।

*एम काॅम फाइनल परीक्षा में टॉपर बनी तान्या त्रिपाठी को सम्मानित किया*

खजनी गोरखपुर।।रूद्रपुर खजनी के श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी महाविद्यालय की छात्रा तान्या त्रिपाठी ने इस वर्ष एम काॅम की परीक्षा में महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। 500 पूर्णांक में 411अंक 82% ला कर छात्रा ने क्षेत्र में अपने गांव और महाविद्यालय का नाम रौशन किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश धर द्विवेदी और महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने उसे शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।

मूलतः खजनी कस्बे के निकट बरी बंदुआरी गांव की निवासी

तान्या नई दिल्ली से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा तान्या त्रिपाठी ने बताया कि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनना है, अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और दादा-दादी को देते हुए तान्या ने बताया कि वह एक सामान्य मद्धमवर्गीय परिवार में पली बढ़ी है।

पिता राजेश त्रिपाठी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उनका इलाज चल रहा है, अपने आसपास गांव और गरीबी को देखकर उसे लगता है कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे कि वह किसी अच्छे पद पर पहुंच कर सबकी मदद कर सकती है।

महाविद्यालय में तान्या त्रिपाठी को परास्नातक वाणिज्य संकाय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ग्राम प्रधान अर्जुन जायसवाल ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, एडवोकेट अरविंद राम त्रिपाठी, एडवोकेट शैलेष शुक्ला, संतोष राम त्रिपाठी आदर्श राम त्रिपाठी सहित स्थानीय पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रामअशीष त्रिपाठ संरक्षक उमेश त्रिपाठी, उनवल नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश दूबे,गजेंद्र राम त्रिपाठी, चंद्र कुमार सिंह सोनू, सत्येंद्र त्रिपाठी आदि ने उसे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

*इलाके में सूखे के आसार, सिंचाई करके फसलों को बचाने में जुटे किसान*

खजनी गोरखपुर।।कम बारिश होने के कारण किसानों को सूखे के आसार नजर आ रहे हैं। बारिश के इंतजार में अपनी आंखों के सामने बेतहाशा धूप और गर्मी से झुलसती जा रही खरीफ की फसलों को देख कर क्षेत्र के किसान अपनी किस्मत को कोसने लगे हैं। जुलाई का महीना आधा बीत गया है, किन्तु इलाके में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। सामान्य बारिश के बाद अपने खेतों में धान के फसल की रोपाई कर चुके किसान अब ट्यूबवेल और पंपिंग सेट से सिंचाई करके अपनी फसलों को बचाने में लग गए हैं। किसानों का कहना है कि फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी मनचाही बारिश अभी तक नहीं हुई है। पोखरे भी सूखे पडे हैं, मंहगे डीजल से पंपिंग सेट चला कर फसलों की सिंचाई करना क्षेत्र के किसानों को घाटे का सौदा लग रहा है। इलाके के सभी किसान जैसे तैसे अपनी खेती बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन छोटे और मझोले किसानों की दुश्वारियां और चिंताएं बढ गई हैं।

रेहरवा गांव के किसान देवता मौर्या ने बताया कि एक बीघा धान की सिंचाई के लिए खेत में पानी भरने के लिए 10 घंटे तक मशीन (पंपिंग सेट) चलाना पडा इसी तरह रामसमुझ, बजरंगी, चेतई, मुनरिका आदि किसानों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी से फसलों का विकास रूक गया है, हम लोग रोज आसमान की ओर देखकर अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं।

छोटे किसानों का कहना है कि नलकूप भी खेतों से दूर हैं, समय से बिजली नहीं रहती कभी नलकूप खराब हो जाता है, जब तक बारिश नहीं होगी सिंचाई करके फसलों को बचा पाना बहुत मुश्किल है।

कुछ किसान जिनके खेतों में गर्मी की सब्जियां लगी थीं पिछले दिनों हुई बारिश में पौधे खराब हो गए अब नई फसल के पौधों को बचाने के लिए बारिश और पानी का इंतजार कर रहे हैं।

स्थानीय किसानों घिराऊ चौरसिया, रामप्रकाश विश्वकर्मा, बलिराम, रामहरख का कहना है कि अभी खेतों में पानी भरने के 2/4 घंटे बाद ही सब पानी सूख जा रहा है।बादल रोज लग रहे हैं मगर बारिश नहीं हो रही है, पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था बारिश कम हुई थी, कहीं बाढ तो कहीं सूखा रह गया था। समय बीत रहा है, अब तो बस भगवान का सहारा है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ आलोक तोमर ने बताया कि सामान्य तौर पर जुलाई के महीने में 300 मिमी बारिश होती है जो कि फसलों के लिए अच्छा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी तक सिर्फ 95 मिमी बारिश हुई है जो कि बहुत ही कम है।

*एसडीएम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश*

खजनी गोरखपुर।।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने आज सबेरे करीब 9 बजे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, उपलब्ध दवाओं की उपलब्धता, रैबिज टीकाकरण और सर्पदंश से बचाव के लिए लगाए जाने वाले एंटीवेनम इंजेक्शन के उपलब्धता की जानकारी ली।परिसर की सफाई व्यवस्था और ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों तथा वार्डों में इलाज करा रहे मरीजों से मिल कर उनसे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक प्रताप सिंह को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए।

अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बदलते मौसम में लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एक्स-रे रूम और बच्चों के पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संक्रामक बिमारियों के इलाज के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था और मरीजों तथा उनके तिमारदारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान डा.लोकेश पांडेय, डा.नित्या सिंह, डा.नीति त्रिपाठी फार्मासिस्ट संतोष सिंह, शरद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, विमला गुप्ता,विनय राय आदि मौजूद रहे।

इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के प्रथम तल पर पहुंच कर होम्योपैथी और आयुर्वेदिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।