जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों के रैंकिंग की समीक्षा की
गोण्डा।15 जुलाई 2025 जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित रैंकिंग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति रिपोर्ट एवं गुणवत्ता को लेकर गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे रैंकिंग को सुधारने हेतु ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जनपद की स्थिति बेहतर हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वय एवं नियमित मॉनिटरिंग के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी विभाग लापरवाही करेगा, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति ही रैंकिंग में सुधार ला सकती है। उन्होंने विकास खंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने तथा जमीनी हकीकत से अवगत रहने के निर्देश दिए।
बैठक में ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘मनरेगा’, ‘जल जीवन मिशन’, ‘शिक्षा’ एवं ‘स्वास्थ्य’ सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक अधिकारी से योजना अनुसार बिंदुवार जानकारी प्राप्त की एवं अपेक्षित सुधार हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अद्यतन प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करते हुए जनपद को राज्य में उत्कृष्ट स्थान पर लाने का प्रयास करें।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, सहायक अभियंता जल निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 16 2025, 11:51