*आने वाले त्योहारों के मध्य नजर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर की बैठक संपन्न*
सुल्तानपुर,शहर के ओम नगर स्थित ग्रीन मैरिज लॉन में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के मंडल सचिव अयोध्या मंडल जिला सचिव एवं जेल विजिटर जनपद सुलतानपुर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर के जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचनन्नू ने की।
इस बैठक में समिति के जिला के पदाधिकारीगणो एवं सदस्यों के साथ मातृशक्ति एवं युवा मंडल के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में समिति के आगे के रणनीति पर समिति के मंडल सचिव अयोध्या मंडल एवं जिला सचिव सुल्तानपुर जनपद अमर बहादुर सिंह ने समिति के योजनाओं के बारे में सभी को बताया।
उन्होंने बताया कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज कल्याण मंत्री माननीय असीम अरुण (आईपीएस) के प्रयासों के कारण समिति के सदस्यों को ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचाने की ट्रेनिंग प्रशासन के द्वारा दी जाएगी एवं भविष्य में यही सदस्य पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेगी। साथ ही समाज कल्याण मंत्री के प्रयासों के कारण उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के सभी थानों पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की साइबर क्राइम की टीम नियुक्त की जाएगी और वे हो रहे हैं साइबर अपराध पर अपनी पैनी निगाहें रखेगी।
बैठक में सचिव ने सभी को समिति की सालाना पत्रिका सेवापथ भेंट की और कई पदाधिकारीयों को सम्मान पत्र भी प्रदान की अवधेश सिंह को तहसील सचिव लम्भूआ अमर सिंह को तहसील उपाध्यक्ष तहसील लंभुआ एवं अशोक कुमार सिंह को तहसील सह सचिव लम्भुआ सदन के द्वारा मनोनीत किया गया सावन से शुरू एवं छठ पर्व तक जारी त्योहार पर समिति के सभी सदस्यों को एक्टिव रहने के लिए कहा गया। सावन मेला, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, गणेश पूजा, नवरात्रि, बारह रवि उल अव्वल, चेहल्लुम, दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर जिले में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए विचार विमर्श किया गया एवं इस पर समिति के पदाधिकारी ने अपने विचार रखें ।
इस बैठक में जिला संरक्षक प्रबीन्द भालोठिया, जिला संरक्षक नसीर अहमद गुड्डू भैया, ऑडिटर एम आर रूद्रवंशी, मंडल सह सचिव अयोध्या मंडल एवं तहसील सचिव बल्दीराय बाल गोविंद मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी, जिला सह सचिव एडवोकेट आशीष तिवारी, सदर तहसील सचिव डॉ संतोष पाठक, जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन, सह मीडिया प्रभारी आसिफ अंसारी, कंप्यूटर प्रभारी मो स्माइल, चौक घंटाघर चौकी सह सचिव मुकेश अग्रहरि, विवेक नगर चौकी सचिव पवन श्रीवास्तव, जमाल गेट वार्ड सचिव सुशील कनौजिया, शाहगंज चौकी सह सचिव पवन अग्रहरि, राजदेव शुक्ला, संजय कुमार सिंह, विवेक सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह प्रिंस, युवा मंडल से अंकित लोहिया, प्रेम मिश्रा, अमित जायसवाल, अमन रूद्रवंशी, सुल्तानपुर जनपद के सभी तहसीलों एवं थानों की टीमें , सुशील सोनी, पूनम अग्रहरि, कंचन गुप्ता,आदि उपस्थित रहे ।
Jul 15 2025, 15:10