/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *विद्यालय मर्जर के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश,इसौली विधायक ताहिर खान को सौंपा ज्ञापन-सड़क से सदन तक लड़ने का भरोसा* sultanpur
*विद्यालय मर्जर के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश,इसौली विधायक ताहिर खान को सौंपा ज्ञापन-सड़क से सदन तक लड़ने का भरोसा*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए विद्यालयों के मर्जर (एकीकरण) के फैसले का जिले में जोरदार विरोध शुरू हो गया है। इसी क्रम में सुल्तानपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक ताहिर खान को ज्ञापन सौंपा।

विधायक ताहिर खान ने शिक्षकों की मांगों और चिंताओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक मजबूती से उठाएंगे और हर स्तर पर शिक्षकों के साथ खड़े रहेंगे। शिक्षक संघ का कहना है कि विद्यालयों के एकीकरण से न केवल शिक्षकों पर काम का बोझ बढ़ेगा, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। संघ ने सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की है।

विधायक ताहिर खान ने भी इस निर्णय को बच्चों और शिक्षकों के हितों के विपरीत बताते हुए सरकार से पुनर्विचार की अपील की है। शिक्षक संघ के इस कदम से जिले में आंदोलन को और बल मिलने की संभावना है।
*विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजन्म यादव के घर इनकम टैक्स का छापा,पूछताछ में खुले कई राज.......* सुबह 5 बजे से चल रही थी छानबीन*
रिपोर्ट:लालजी सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजन्म यादव के घर इनकम टैक्स टीम का छापा।सुबह 5 बजे से चल रही छानबीन। छानबीन के दौरान कई अध्यापक प्रधानाध्यापक को उठा कर ले आए! अधिकारी पूछताछ के बाद वापस घर छोड़े के अध्यापक।फर्जी आईटीआर भरकर टीडीएस का लाभ दिलवाने का चल रहा था खेल।गिरोह में कई अन्य लोगों के शामिल होने की जताई जा रही संभावना। छापेमारी में आए अधिकारी बोलने से काट रहे कन्नी।जयसिंहपुर ब्लाक के सपाही गांव में प्रधानाध्यापक है रामजन्म यादव। नगर कोतवाली के निजामपट्टी स्थित आवास पर हुई छापेमारी।------------------======-----------------
......*खबर सूत्रों के हवाले से*......यूपी सुल्तानपुर में परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक के घर सोमवार सुबह आईटी अधिकारियों ने छापा मारा।
14 घंटे तक पूछताछ के बाद लाखों रुपये के फर्जी रिटर्न दाखिल करने के कागजात जब्त किए गए। टैक्स छूट के लिए राजनीतिक दलों को चंदा देने समेत अन्य तरीकों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी हासिल की। शिक्षक की ईमेल आईडी को लॉक करते हुए कागजात अपने कब्जे में लेकर टीम वापस रवाना हो गई। सूत्र की माने तो पूछताछ में शिक्षक ने फर्जी आयकर रिटर्न दाखिल कराने की बात स्वीकारी है। वह कई वर्षों से शिक्षकों के आयकर रिटर्न दाखिल कराने का काम करता रहा है। छापे की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है।सोमवार सुबह आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक विनीत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शिक्षक राम जनम यादव को जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय सपाही से पकड़ा है। इसके बाद कूरेभार ब्लॉक क्षेत्र में तैनात शिक्षिका विमलेश को भी टीम ने साथ ले लिया। दोनों को लेकर टीम शिक्षक राम जनम के घर मोलनापुर पहुंची। जहाँ उनसे घंटों पूछताछ की!
*प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के विरोध में (SFI) एसएफआई का प्रदर्शन*
सुल्तानपुर,स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर शासनादेश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के अन्य विद्यालयों से संबद्धीकरण के विरोध में करते हुए SFI कार्यकर्ताओं ने इसे छात्रों के हितों के खिलाफ बताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा और डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया। SFI के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यालयों का इस तरह से संबद्ध किया जाना शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करेगा और गरीब व ग्रामीण इलाकों के छात्रों पर नकारात्मक असर डालेगा। उन्होंने जल्द से जल्द इस शासनादेश को वापस लेने की मांग की।
*आने वाले त्योहारों के मध्य नजर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर की बैठक संपन्न*
सुल्तानपुर,शहर के ओम नगर स्थित ग्रीन मैरिज लॉन में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के मंडल सचिव अयोध्या मंडल जिला सचिव एवं जेल विजिटर जनपद सुलतानपुर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर के जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचनन्नू ने की। इस बैठक में समिति के जिला के पदाधिकारीगणो एवं सदस्यों के साथ मातृशक्ति एवं युवा मंडल के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में समिति के आगे के रणनीति पर समिति के मंडल सचिव अयोध्या मंडल एवं जिला सचिव सुल्तानपुर जनपद अमर बहादुर सिंह ने समिति के योजनाओं के बारे में सभी को बताया। उन्होंने बताया कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज कल्याण मंत्री माननीय असीम अरुण (आईपीएस) के प्रयासों के कारण समिति के सदस्यों को ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचाने की ट्रेनिंग प्रशासन के द्वारा दी जाएगी एवं भविष्य में यही सदस्य पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेगी। साथ ही समाज कल्याण मंत्री के प्रयासों के कारण उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के सभी थानों पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की साइबर क्राइम की टीम नियुक्त की जाएगी और वे हो रहे हैं साइबर अपराध पर अपनी पैनी निगाहें रखेगी। बैठक में सचिव ने सभी को समिति की सालाना पत्रिका सेवापथ भेंट की और कई पदाधिकारीयों को सम्मान पत्र भी प्रदान की अवधेश सिंह को तहसील सचिव लम्भूआ अमर सिंह को तहसील उपाध्यक्ष तहसील लंभुआ एवं अशोक कुमार सिंह को तहसील सह सचिव लम्भुआ सदन के द्वारा मनोनीत किया गया सावन से शुरू एवं छठ पर्व तक जारी त्योहार पर समिति के सभी सदस्यों को एक्टिव रहने के लिए कहा गया। सावन मेला, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, गणेश पूजा, नवरात्रि, बारह रवि उल अव्वल, चेहल्लुम, दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर जिले में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए विचार विमर्श किया गया एवं इस पर समिति के पदाधिकारी ने अपने विचार रखें ।

इस बैठक में जिला संरक्षक प्रबीन्द भालोठिया, जिला संरक्षक नसीर अहमद गुड्डू भैया, ऑडिटर एम आर रूद्रवंशी, मंडल सह सचिव अयोध्या मंडल एवं तहसील सचिव बल्दीराय बाल गोविंद मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी, जिला सह सचिव एडवोकेट आशीष तिवारी, सदर तहसील सचिव डॉ संतोष पाठक, जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन, सह मीडिया प्रभारी आसिफ अंसारी, कंप्यूटर प्रभारी मो स्माइल, चौक घंटाघर चौकी सह सचिव मुकेश अग्रहरि, विवेक नगर चौकी सचिव पवन श्रीवास्तव, जमाल गेट वार्ड सचिव सुशील कनौजिया, शाहगंज चौकी सह सचिव पवन अग्रहरि, राजदेव शुक्ला, संजय कुमार सिंह, विवेक सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह प्रिंस, युवा मंडल से अंकित लोहिया, प्रेम मिश्रा, अमित जायसवाल, अमन रूद्रवंशी, सुल्तानपुर जनपद के सभी तहसीलों एवं थानों की टीमें , सुशील सोनी, पूनम अग्रहरि, कंचन गुप्ता,आदि उपस्थित रहे ।
*सावन के पहले सोमवार क़ो हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा शिवालय परिसर*
सुल्तानपुर,सावन के आज पहले सोमवार पर जिलेभर के मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस दिन शिवमंदिरों में शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज से पूरा परिसर भक्तमय हो गया है। सावन के पहले सोमवार क़ो भक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिर पहुंचे। भक्तों में उत्साह का अंदाजा शिवालयों में लगी लंबी-लंबी कतारों से लगाया जा सकता है। यह पवित्र सावन माह का पहले सोमवार को प्राचीन शिवमंदिर धम्मॉर, बाबा महेशनाथ धाम में श्रद्धालु बाबा भोले के रंग में रंगा नजर आए। भक्तों ने बेलपत्र,भांग,धतूरा,दूध,दही व गंगाजल जैसी पवित्र चीजें एकत्र करने की कवायद भोर सुबह तक की। धम्मॉर के भक्त मंदिरों की ओर उमडऩे लगे। शिवालयों पर जलाभिषेक के साथ साथ हर-हर महादेव की जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
*नगरवासियों के लिए बड़ी खुश खबरी*
सुलतानपुर के नगरवासियों के लिए बड़ी खुश खबरी है कि उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पालिका विकसित करने हेतु चयनित 58 नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर का चयन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके लिए पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने यशस्वी मुख्यमन्त्री योगी व नगर विकास मन्त्री ए0के0शर्मा का आभार व्यक्त किया। शासन एवं निदेशालय स्तर से नगर पालिका परिषद सुलतानपुर को स्मार्ट नगर पालिका विकसित करने हेतु नगर क्षेत्र में मानकों के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं एवं सम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर गैप एनालिसिस करने नगरीय निकाय निदेशालय के सहायक निदेशक अधिकारी (लेखा) श्री अखिल सिंह एवं कन्सल्टेंट परनीत द्वारा नगर क्षेत्र के विकास हेतु कार्यालय में पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल से चर्चा परिचर्चा कर परामर्श किया गया एवं तदोपरान्त अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया! जिसमें नपा परिषद सुलतानपुर की परिसम्पत्तियों यथा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार,कार्यालय परिसर नगर पालिका,पर्यावरण पार्क,कान्हा गौशाला,वेन्डिंग जोन,समस्त चैराहों आदि का सर्वे करने के साथ-साथ मुख्यमन्त्री वैश्विक नगरोदय योजना में पालिका द्वारा प्रस्तावित नये पार्कों के सृजन,चौराहों के सौन्दर्यीकरण, आधुनिक तकनीकी युक्त डिजिटल आउटडोर एल0ई0डी0 विज्ञापन बोर्डों का अधिष्ठापन,नागरिक जनसुविधा केन्द्र,लाइब्रेरी व स्टडी सेन्टर का निर्माण,स्मार्ट रिकार्ड रूम,सी0सी0 टी0वी0 कैमरा सुरक्षा सर्विलांस सिस्टम आदि प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें सहायक निदेशक (लेखा) अधिकारी ने पालिका परिसर में वृहद् स्वरूप में आमजनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु आधुनिक सुविधाओं युक्त डी0सी0सी0सी0 बनवाने का निर्देश दिया। इस योजना में शासन एवं निदेशालय स्तर से निर्देश प्राप्त होने पर सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम,आॅडिटोरियम, एक्जीबीशन सेन्टर,डिजिटल क्लासरूम युक्त सरकारी विद्यालय व आॅगनवाणी केन्द्र, साइनेज आदि कार्यों को कराये जाने हेतु पालिका द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।
*खेत में धान की रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली,करीब आधा दर्ज घायल*
सुल्तानपुर आकाशीय बिजली गिरने से करीब आधा दर्ज घायल। सभी को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल।

खेत में धान की रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर लमौली गांव की घटना।
*स्कूल प्रबन्धक पर छात्र के चाचा और उसके साथी की पिटाई का है आरोप*
सुल्तानपुर स्कूल प्रबन्धक पर छात्र के चाचा और उसके साथी की पिटाई का है आरोप।

विद्यालय में फीस जमा करने को लेकर हुआ था विवाद।

पीड़ित की माने तो एडवांस फीस जमा होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन द्वारा और दोबारा फीस जमा करने का बनाया जा रहा था दबाव।

छात्र के परिजनों ने किया विरोध तो उग्र हुए विद्यालय के प्रबंधक।

साथी के साथ मिलकर छात्र के चाचा और उसके साथी को पीटा,तोड़ी बाइक। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

बल्दीराय थानाक्षेत्र के बहुरावां रोड पर स्थित शारदा सहायक नहर के पास का मामला।
*चाहे निकली हो धूप चाहे होती हो बरसात,गोमती मित्रों का नहीं रुकता है हाथ*

सुल्तानपुर, गोमती मित्र मंडल को अगर पूरे प्रदेश में स्वच्छता प्रहरी के रूप में जाना जाता है तो उसके पीछे कारण है लगातार स्वच्छता जागरूकता के प्रति समर्पण की भाव से लगे रहना,पिछले 13 वर्षों से कैसी भी प्रतिकूल स्थिति रही हो लेकिन हर रविवार होने वाला गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान बदस्तूर जारी रहा है,जनपद के लोग तो अब मजाक में कहने भी लगे हैं की समय का पहिया रुक सकता है! लेकिन गोमती मित्रों का श्रमदान नहीं और उनका यही कथन गोमती मित्रों के उत्साह को लगातार बढ़ाता रहता है! रविवार 13 जुलाई को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच में गोमती मित्रों ने न केवल श्रमदान जारी रखा बल्कि बारिश की वजह से पूरे परिसर में हो रहे कीचड़ को भी साफ किया ताकि श्रद्धालुओं के फिसलने का भय ना रहे साथ ही नदी के बहाव से तट पर इकट्ठा हुई कूड़ा करकट जैसी सामग्री को भी वहां से हटाया गया, रविवार शाम होने वाली आरती के संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया की आरती भी अपने समय से ही होगी। श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,दिनकर सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनू सिंह,जय नाथ,सुजीत कसौधन,महेश प्रताप,रामू सोनी, श्याम,अभय,आयुष दीपू आदि उपस्थित रहे।
*काउंसिल करेगा बुजुर्ग व्यापारियों का सम्मान,परामर्श समिति में देगा स्थान*
सुल्तानपुर,कॉउन्सिल ऑफ़ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी की मासिक बैठक शनिवार देर रात नगर स्थित एक होटल में आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह मुख्य अतिथि व मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे,बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता व संचालन जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने किया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के विस्तार पे चर्चा की गई,मुख्य चर्चा हुई नगर क्षेत्र के उम्र दराज व्यापारी जो व्यापारिक मुख्य धारा से अलग हो गए हैं लेकिन आज भी उनकी उपयोगिता व्यापारिक जगत को महसूस होती है को चिन्हित कर परामर्श समिति में स्थान दे सम्मानित करने की जिसका सभी ने जोर शोर से स्वागत किया,,कार्यक्रम में सदस्यता विस्तार में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगर अध्यक्ष रवि सोनी,नगर वरिष्ठ महामंत्री अश्विनी वर्मा,नगर संगठन मंत्री माणिक लाल व युवा नगर अध्यक्ष शुभम जैन को सम्मानित किया गया बैठक में प्रदेश प्रवक्ता रमेश माहेश्वरी,जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री व राजेंद्र जायसवाल, जिला मंत्री विजय टंडन,महिला मोर्चा अध्यक्ष दलबीर कौर, हरिशंकर गुप्ता,सुधीर गुप्ता,अशोक दिव्या,दिनेश यादव,हितेश मिश्राआदि उपस्थित रहे। अंत में जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता द्वारा उपस्थित व्यापारियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।