*चाहे निकली हो धूप चाहे होती हो बरसात,गोमती मित्रों का नहीं रुकता है हाथ*
सुल्तानपुर, गोमती मित्र मंडल को अगर पूरे प्रदेश में स्वच्छता प्रहरी के रूप में जाना जाता है तो उसके पीछे कारण है लगातार स्वच्छता जागरूकता के प्रति समर्पण की भाव से लगे रहना,पिछले 13 वर्षों से कैसी भी प्रतिकूल स्थिति रही हो लेकिन हर रविवार होने वाला गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान बदस्तूर जारी रहा है,जनपद के लोग तो अब मजाक में कहने भी लगे हैं की समय का पहिया रुक सकता है! लेकिन गोमती मित्रों का श्रमदान नहीं और उनका यही कथन गोमती मित्रों के उत्साह को लगातार बढ़ाता रहता है!
रविवार 13 जुलाई को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच में गोमती मित्रों ने न केवल श्रमदान जारी रखा बल्कि बारिश की वजह से पूरे परिसर में हो रहे कीचड़ को भी साफ किया ताकि श्रद्धालुओं के फिसलने का भय ना रहे साथ ही नदी के बहाव से तट पर इकट्ठा हुई कूड़ा करकट जैसी सामग्री को भी वहां से हटाया गया, रविवार शाम होने वाली आरती के संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया की आरती भी अपने समय से ही होगी। श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,दिनकर सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनू सिंह,जय नाथ,सुजीत कसौधन,महेश प्रताप,रामू सोनी, श्याम,अभय,आयुष दीपू आदि उपस्थित रहे।
Jul 14 2025, 12:58