भदोही में 556 करोड़ में बनेगा धनतुलसी गंगा घाट पर पक्का पुल

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के सीतामढ़ी कोनिया क्षेत्र में धनतुलसी गंगा घाट पर 556 करोड़ की लागत से पक्का पुल का निर्माण होगा। सीएम योगी की घोषणा के बाद डीएम शैलेश कुमार के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सर्वे किया। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने शासन को पक्का पुल निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ की ओर से पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव को पत्र जारी कर प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर फीड करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में तीन ओर से गंगा से घिरे कोनिया इलाके में दो दशक से पक्का पुल बनाने की मांग उठ रही थी। भौगोलिक रूप से यह परिक्षेत्र भले ही प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, लेकिन गंगा का तटवर्ती इलाका होने के कारण यहां परिवहन की चुनौतियां लंबे समय से बरकरार रही हैं। यहां लोगों की सहूलियत के लिए हर साल पीपा पुल का निर्माण कराया जाता था, लेकिन मानसून सीजन आते ही पुल को खोल दिया जाता है। गंगा में नावों का संचालन किया जाता था।
गंगा जब पूरे उफान पर होती तो नावों का संचालन ठप हो जाता है। ऐसे में यहां के लोगों को मिर्जापुर जाने के लिए करीब 150 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना होता था। बीते दिनों जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनतुलसी गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण की मंजूरी दी थी। सीएम की घोषणा के बाद जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सक्रियता दिखाई और स्थानीय स्तर से सर्वे करवाकर प्रस्ताव भेजा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र जारी कर पक्का पुल के निर्माण लागत इत्यादि की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद पक्का पुल निर्माण के लिए 556 करोड़ रुपये की स्वीकृत मिलेंगी।
पर्यटन के खुलेंगे रास्ते, बढ़े शहरों से बढ़ेगी व्यवसायिक कनेक्टिविटी
धनतुलसी गंगा घाट पर पक्का पुल बनाए जाने से बाढ़ और गंगा कटान प्रभावित क्षेत्र कोनिया की पांच दशक से होती आ रही मांग पूरी होगी। प्रयागराज के मांडा क्षेत्र से भदोही, प्रयागराज, जौनपुर और भदोही से सटे अन्य जनपदों में आपस में व्यावसायिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। वहीं, पुल के निर्माण से मिर्जापुर, नैनी, मध्यप्रदेश, मिर्जापुर प्रयागराज हाइवे से जुड़ने का लाभ मिलेगा। वहीं मध्यप्रदेश की दूरी भी कम हो जाएगी। वहीं मेजा, लेडियारी, भारतगंज जैसी पुरानी गल्ला और कपड़ा मंडियों से जिले की कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी। वहीं सीतामढ़ी में सैलानियों और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। वहीं, बाढ़ के समय कोनिया के लोगों को आवागमन के लिए अतिरिक्त सड़क की सुविधा मुहैया होगी। मांडा व छिवकी रेलवे स्टेशनों तक जाने में सरलता होगी।
सीएम की घोषणा के बाद मिले निर्देश के अनुसार स्थानीय स्तर पर सर्वे करवाकर शासन को पक्का पुल निर्माण के लिए 556 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन स्तर से ही प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही पक्का पुल के लिए धनराशि स्वीकृत की जाएगी। -
शैलेश कुमार, जिलाधिकारी, भदोही।
Jul 10 2025, 16:00