/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बगैर मान्यता के डमी स्कूल अब होंगे बंद sksingh988962
बगैर मान्यता के डमी स्कूल अब होंगे बंद
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) जनप्रतिनिधियों की शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया है. अब बगैर मान्यता के डमी स्कूल बंद होंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. समिति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को सदस्य नामित किया है. विशेष सचिव कृष्ण गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि बगैर मान्यता के डमी स्कूल चल रहे हैं. स्कूल संबंधी प्रकरणों की जांच करने तथा प्रत्येक महामंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक को रिपोर्ट उपलब्ध कराने, जनपद स्तरीय समिति से प्राप्त रिपोर्ट व उनकी संस्तुति के अनुसार संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा.
बलिया के नगरा में सुलगने लगी परंपरा बनाम पाबंदी की जंग!55 फीट का ताजिया और प्रशासन की गाइडलाइन?
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। मोहर्रम को लेकर नगरा कस्बे में इन दिनों ताजियादारों और प्रशासन के बीच खींचतान का माहौल है। वर्षों पुरानी परंपरा के तहत नगर में 55 से 60 फीट ऊंचा ताजिया निकलता रहा है, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसकी ऊंचाई 15 फीट तक सीमित करने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर शनिवार को ताजिया कमेटी के सदस्यों की एक आपात बैठक हुई जिसमें पूरे नगर से ताजियादारों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट शफीक अहमद ने कहा कि यह आदेश न सिर्फ परंपरा के खिलाफ है बल्कि समुदाय की आस्था पर कुठाराघात भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहर्रम की शोभा ताजिये की भव्यता में ही है और वर्षों से यह ऊंचाई कायम रही है। इस विरोध की भनक लगते ही दोपहर करीब डेढ़ बजे नगरा पहुंचे एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, सीओ आलोक गुप्ता, तहसीलदार राजेश यादव और थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने कमेटी के लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने समझाया कि पीस कमेटी की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। प्रशासन का तर्क है कि ताजिये की ज्यादा ऊंचाई के चलते नगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर लटके बिजली के तारों को हटाना संभव नहीं है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ताजिये की ऊंचाई कम करना आवश्यक है। अधिकारी साफ कर चुके हैं कि यदि कोई मनमानी करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर शिया समुदाय ने मोहर्रम की शुरुआत पर मजलिसों का सिलसिला शुरू कर दिया है। स्व. सैय्यद फखरूल हसन, स्व. शमसुल हसन और अख्तर हुसैन की इमाम बारगाहों में ताजियादारी और मजलिसें पूरे जोशोखरोश से चल रही हैं। शुक्रवार रात स्व. शमसुल हसन के इमाम बारगाह में मौलाना मिसम हैदर ने मजलिस को संबोधित करते हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद किया और कहा कि इमाम ने दुनिया को इंसानियत और अमन का पैगाम दिया। इस अवसर पर सैय्यद महमदुल हसन और उनके साथियों ने नातिया कलाम पढ़ा तो आसिम ने नौहाख़्वानी कर माहौल को ग़मगीन बना दिया। शिया कमेटी के अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने लखनऊ से आए मौलाना और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और प्रशासन से अपील की कि परंपरा को कायम रखा जाए। हालांकि प्रशासन ने अब 55 फीट के बन रहे ताजियों के निर्माण पर रोक लगा दी है। लेकिन ताजियेदार अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस मामले ने अब सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है। सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी धर्म या समुदाय की परंपरा को तोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आस्था और सुरक्षा के बीच सामंजस्य बैठाया जाए, जिससे मोहर्रम शांतिपूर्वक और गरिमा के साथ मनाया जा सके। अब देखना यह है कि प्रशासन झुकेगा या ताजियादारों को परंपरा से समझौता करना पड़ेगा। फिलहाल नगरा में मोहर्रम को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है और हर कोई एक सौहार्दपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया), 29 जून 2025 — आज सायं 4 बजे विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली की बैठक नगर के पुस्तकालय भवन में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों व जनहित विषयों पर गहन मंथन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र सतर्कता व समन्वय, बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के सफल आयोजन, तथा दिनांक 01 जुलाई को नगर में निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा में संगठनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इसके साथ ही संगठन के विस्तार, नई जिम्मेदारियों के वितरण तथा आगामी योजनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमती सरोज देवी को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन ने उनके अनुभव व कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। यह निर्णय महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। बैठक में जिले एवं विभाग स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे: अरविंद कुमार मिश्र (जिला मंत्री) रामनिवास शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष) मार्कंडेय प्रसाद वर्मा (जिला उपाध्यक्ष) दीपक गुप्ता (बजरंग दल विभाग संयोजक) ओमप्रकाश दास (धर्म प्रसार प्रमुख) उपेन्द्र यादव बैठक के समापन पर संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने व युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही सामाजिक समरसता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से हिंदू समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रतिबद्धता दोहराई गई।
विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया), 29 जून 2025 — आज सायं 4 बजे विश्व हिन्दू परिषद की जिला टोली की बैठक नगर के पुस्तकालय भवन में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों व जनहित विषयों पर गहन मंथन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र सतर्कता व समन्वय, बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के सफल आयोजन, तथा दिनांक 01 जुलाई को नगर में निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा में संगठनात्मक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इसके साथ ही संगठन के विस्तार, नई जिम्मेदारियों के वितरण तथा आगामी योजनाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमती सरोज देवी को जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संगठन ने उनके अनुभव व कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। यह निर्णय महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है। बैठक में जिले एवं विभाग स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे: अरविंद कुमार मिश्र (जिला मंत्री) रामनिवास शर्मा (जिला कोषाध्यक्ष) मार्कंडेय प्रसाद वर्मा (जिला उपाध्यक्ष) दीपक गुप्ता (बजरंग दल विभाग संयोजक) ओमप्रकाश दास (धर्म प्रसार प्रमुख) उपेन्द्र यादव बैठक के समापन पर संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने व युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही सामाजिक समरसता एवं सेवा कार्यों के माध्यम से हिंदू समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रतिबद्धता दोहराई गई।
क्रिमिनिल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिला महासचिव का बैरिया तहसील में जोरदार स्वागत* *महासचिव ने अधिवक्ताओं के हित में लिया संकल्प
संजीव सिंह बलिया।तहसील बार एसोसिएशन बैरिया ने शनिवार को बैरिया तहसील में क्रिमिनिल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव भूपेंद्र सिंह का सम्मान किया।अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव का फूल मालाओं व बुके देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि भूपेंद्र सिंह के इस पद पर आसीन होने से क्षेत्र का सम्मान और गौरव बढ़ा है। अपने स्वागत से अभिभूत भूपेंद्र ने कहा कि *महासचिव के रूप में अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर के लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अक्षयबर नाथ पाण्डेय और संचालन कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महा सचिव चन्द्रशेखर यादव ने किया। इस अवसर पर मिथिलेश सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष रामलाल सिंह,तहसील बार एसोसिएशन के सचिव विनयकुमारसिंह,आत्मा सिंह, पूर्व अध्यक्षरूद्र प्रताप सिंह,गौरीशंकर पाण्डेय,हरेराम पाण्डेय,रामप्रकाश सिंह,ब्रजेश सिंह,अरविंद सिंह सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।
विद्युत विभाग में 98 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
ओमप्रकाश  वर्मा  नगरा(बलिया)! पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा नगरा में विद्युत विभाग ने दो दिवसीय ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 98 घरों के खंभे से कनेक्शन काट दिए. इससे सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. एसडीओ अशोक कुमार भारती विद्युत टीम के साथ सुबह 9 बजे से बलेसरा, ताड़ीबड़ागांव, मालीपुर, सिसवार, खरुआव गांव में बकायेदारो के कनेक्शन चेक कराए गए. कहां की बिना बिल दिए अब किसी का भी कनेक्शन नहीं होगा. इस मौके पर जेई तारकेश्वर यादव भी मौजूद रहे.
विद्युत विभाग में 98 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
ओमप्रकाश  वर्मा  नगरा(बलिया)! पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा नगरा में विद्युत विभाग ने दो दिवसीय ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 98 घरों के खंभे से कनेक्शन काट दिए. इससे सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. एसडीओ अशोक कुमार भारती विद्युत टीम के साथ सुबह 9 बजे से बलेसरा, ताड़ीबड़ागांव, मालीपुर, सिसवार, खरुआव गांव में बकायेदारो के कनेक्शन चेक कराए गए. कहां की बिना बिल दिए अब किसी का भी कनेक्शन नहीं होगा. इस मौके पर जेई तारकेश्वर यादव भी मौजूद रहे.
BSA मनीष कुमार सिंह ने ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर स्वच्छता, सुरक्षा, एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संजीव  सिंह बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर स्वच्छता, सुरक्षा, एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी पत्र में बीएसए ने कहा है कि मध्यान्ह भोजन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। योजना के सफल संचालन के दृष्टिगत ग्रीष्मवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय।
विद्यालय खुलने पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। विद्यालय पर उपस्थित छात्र ड्रेस में हो, यह भी सुनिश्चित किया जाय। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार बनवाना सुनिश्चित किया जाय। मध्यान्ह भोजन पकाने के पूर्व, पकाने के दौरान, भोजन वितरण करने तथा वितरण के पश्चात् रसोईघर, बर्तन व खाद्य सामग्री की स्वच्छता तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। विद्यालय में निर्मित रसोईघर में ही भोजन पकाया जाना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में खुले में भोजन पकाने की अनुमति न दी जाय।
भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाली सम्पूर्ण सामग्री मानक के अनुसार (यथा-आयोडीन युक्त नमक, एगमार्क मसाले एवं सीलबन्द तेल आदि) हो। मसालों को भी एयरटाइट बर्तनों में रखा जाय तथा किसी भी दशा में अन्य किसी प्रकार के बर्तन में न रखा जाय। अच्छे ब्राण्ड का तेल/घी प्रयोग में लाया जाय तथा खुले तेल/घी का प्रयोग न किया जाय। बीएसए ने कहा है कि गर्म पका-पकाया भोजन बच्चों को परोसने से पूर्व यह अत्यन्त आवश्यक है कि खाने को किसी वयस्क व्यक्ति (अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य या अन्य अभिभावक) चख लें, जिससे भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण हो सकें। बच्चों को किसी प्रकार की क्षति न हो।
विद्यालय स्तर पर भोजन चखने से सम्बन्धित (अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य या अन्य अभिभावक का एक रोस्टर तैयार किया जाय। रोस्टर रजिस्टर भी व्यवस्थित किया जाय, जिसमें प्रतिदिवस भोजन चखने वाले व्यक्ति का नाम अंकित हो तथा उसके हस्ताक्षर भी कराये जायें। यदि रोस्टर के आधार पर कोई व्यक्ति अनुपस्थित होता है तो अन्य सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा भोजन चखा जाय। बच्चों को खाना खाने से पूर्व अनिवार्य रूप से साबुन या साबुन के घोल से हाथ घुलवाया जाय तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि बच्चों के बर्तन साफ हों। प्रत्येक कार्य दिवस में पके पकाये भोजन का सैम्पल विद्यालय के बन्द होने तक सुरक्षित रखा जाय।
विद्यालय स्तर पर भोजन चखने से सम्बन्धित (अध्यापक, अध्यापिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य या अन्य अभिभावक का एक रोस्टर तैयार किया जाय। रोस्टर रजिस्टर भी व्यवस्थित किया जाय, जिसमें प्रतिदिवस भोजन चखने वाले व्यक्ति का नाम अंकित हो तथा उसके हस्ताक्षर भी कराये जायें। यदि रोस्टर के आधार पर कोई व्यक्ति अनुपस्थित होता है तो अन्य सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा भोजन चखा जाय। बच्चों को खाना खाने से पूर्व अनिवार्य रूप से साबुन या साबुन के घोल से हाथ घुलवाया जाय तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि बच्चों के बर्तन साफ हों। प्रत्येक कार्य दिवस में पके पकाये भोजन का सैम्पल विद्यालय के बन्द होने तक सुरक्षित रखा जाय।
प्रबंधकीय विवाद में विद्यालय बंद, छात्रों का भविष्य अंधकार में
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) प्रबंधकीय विवाद के कारण एक ही स्कूल में दोनों पक्ष ने ताला लगा दिया है. जिससे लगभग 250 छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है. स्कूल के प्रबंधक व प्रबंध समिति के बीच चल रहे विवाद के कारण स्कूल को बंद करना पड़ा. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है. नगरा ब्लॉक के बिहराहरपुर में एडेड राजवंशी हरिजन प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल वर्षों से संचालित होता है. लेकिन विवाद में विद्यालय को बंद कर दिया गया है. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आरपी सिंह ने कहा कि प्रकरण की जानकारी मिली है, विद्यालय बंद नहीं होगा.
जनता की आवाज़ बनी प्राथमिकता: सांसद राजीव राय ने कहा, विकास से नहीं रहेगा कोई गांव अछूता
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)।लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद करने निकले घोसी संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव राय मंगलवार की शाम बछईपुर नराक्ष समेत चार गांवों के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत कोदई में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और हर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेने का भरोसा दिया। सांसद ने साफ कहा कि जनप्रतिनिधि का असली धर्म जनता की आवाज़ को सुनना और उसका समाधान करना होता है। “मेरे लिए पद नहीं, जिम्मेदारी बड़ी चीज़ है। जनता की हर समस्या मेरी प्राथमिकता है,” राजीव राय ने जनता से सीधे संवाद में यह बात कही। गांव की सड़कों से लेकर जलनिकासी, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन और मनरेगा भुगतान जैसे तमाम मुद्दे ग्रामीणों ने सांसद के सामने रखे। किसी ने कहा कि स्कूल में शिक्षक नहीं हैं तो किसी ने बताया कि गांव में बिजली की आपूर्ति अनियमित है। हर बात को गंभीरता से सुनते हुए सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में विकास कार्यों की गति और तेज होगी। बछईपुर नराक्ष, रुद्रपुर, कठउत और कोदई जैसे गांवों में सांसद ने कहा कि "अगर कोई समस्या आपको है, तो वह मेरी समस्या है। मैं उसका समाधान करवाने के लिए पूरी ताकत से लगा हूं।" चुनाव के दौरान किए वादों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि वादा सिर्फ कागज पर नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनता को बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर गांव के युवा और बुजुर्गों ने भी खुलकर बात की। युवाओं ने रोजगार की समस्या रखी तो महिलाओं ने शौचालय और गैस कनेक्शन से जुड़ी परेशानियां बताईं। सांसद ने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजीव राय ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि हर गांव में सामुदायिक भवन, सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली और जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही तय है। ग्राम पंचायत कोदई में आयोजित इस जनसंवाद कार्यक्रम में कमलेश भारती, विश्वजीत यादव, रविंद्र यादव, प्रमोद यादव और गीरिजेश सिंह जैसे जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सांसद के सक्रियता की सराहना की और उन्हें गांव आने के लिए धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि वर्षों बाद कोई ऐसा सांसद आया है जो चौपाल में बैठकर आम जनता से सीधे बात कर रहा है और समाधान के लिए तत्पर भी दिख रहा है। कार्यक्रम के अंत में सांसद ने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या या भ्रष्टाचार की सूचना उन्हें सीधे दें। उन्होंने अपना संपर्क नंबर भी साझा किया और कहा कि "यह सांसद आपके बीच का है, किसी दीवार के पीछे नहीं छिपा है।" सांसद के इस दौरे को क्षेत्र में सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है। लोगों में उम्मीद है कि अब उनके गांवों की तस्वीर बदलेगी और विकास की रफ्तार गांव-गांव पहुंचेगी। इस जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सांसद राजीव राय ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि उनका कार्यकाल सिर्फ संसद में भाषण देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि धरातल पर भी उनकी सक्रियता बनी रहेगी।