केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन  मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद हेतु सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

बलरामपुर। 23 जून 2025
 केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन  मुरलीधर मोहोल द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान नीति आयोग के सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ,  विधायक तुलसीपुर  कैलाश नाथ शुक्ला ,  जिला पंचायत अध्यक्ष  आरती तिवारी , डीएम पवन अग्रवाल , चेयरमैन नगर पालिका बलरामपुर  धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू उपस्थित रहें।
 
 
 केंद्रीय मंत्री  ने शिक्षा , स्वास्थ्य एवं पोषण , कृषि एवं जलसंसाधन , बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं वित्तीय समावेशन व स्किल डेवलपमेंट पर नीति आयोग के सूचकांकों पर विस्तृत समीक्षा की ।उन्होंने प्राइमरी से उच्च प्राथमिक में जाने वाले बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन , फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जनपद में नीति आयोग के सूचकांकों में बेहतर कार्य हुआ है , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया , जिसका उद्देश्य है कि कोई भी जनपद विकास की विकास में पीछे न रहे , सभी जनपदों में समान विकास हो ।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में और बेहतर करते हुए जनपद को विकास में नंबर एक बनाए।
इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स का निरीक्षण किया एवं समिति के सचिव से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को और सशक्त किया जाए , जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और बेहतर होगी , उन्होंने समिति द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र को जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित किए जाने की कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया का स्थलीय निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने वार्ड , ऑपरेशन थियेटर , टीकाकरण कक्ष आदि का जायजा लिया , उन्होंने ओपीडी में आने वाले  मरीजों का सभी रिकॉर्ड रखे जाने के निर्देश दिया , जिससे कि दोबारा मरीज के आने पर मरीज की पूर्व में किए गए इलाज की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो।
इस दौरान माननीय जिलाध्यक्ष  रवि मिश्र , मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी ग्राम्य विकास विभाग, एआर कोऑपरेटिव , एसडीएम सदर , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
 
	
Jun 28 2025, 16:03
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
3.7k