स्वास्थ्य समिति की बैठक में एक आशा की सेवा समाप्त, एक बीपीएम की जांच के डीएम ने दिए निर्देश
![]()
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को व्यापक रूप से लागू कराया जाये तथा पात्रों को लाभान्वित किया जाये।
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समिति द्वारा प्रस्तुत निष्क्रिय आशा पूर्णिमा देवी की सेवा समाप्ति के प्रस्ताव को अनुमोदन भी प्रदान किया। जिला स्वास्थ समिति में बीपीएम पहला के विरुद्ध प्रस्तुत शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नियमानुसार जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। 15 नवीन स्वीकृत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्मिकों की तैनाती शीघ्र किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि आशा अन्य कार्मिकों के रिक्त पदों को नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए भरा जाय।
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट को नियमानुसार निस्तारित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के अंतर्गत आईईसी के अंतर्गत प्राप्त धनराशि हेतु कार्ययोजना बनाते हुए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये। विद्यालयों में भी मानसिक स्वास्थ्य, नशा उन्मूलन, तम्बाकू मुक्ति अभियान, फाइलेरिया उन्मूलन आदि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि आशा को देय इनसेंटिव तथा अन्य भुगतान समय से सुनिश्चित कराए जाये।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी कोल्ड चेन नियमानुसार संचालित करायी जाये। सभी सम्बंधित अधिकारी नियमित रूप से इसका पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सत्रों का नियमित आयोजन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वीएचएनडी सत्रों में लाजिस्टिक उपलब्धता के इंडीकेटर में सुधार किया जाये। साथ ही सभी सत्रों में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी आदि की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये। समस्त वीएचएनडी सत्रों का सुपरवाइजरी विजिट भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध कराते हुए उनके स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित कराएं। शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विकास खण्डों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मानकों के अनुरूप हाट कुक्ड मील उपलब्ध कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप क्षय रोगियों को चिन्हित कराते हुए उनको समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग हेतु व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाये। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। डीबीटी के माध्यम से देय राशि समय से अंतरित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सीएचओ की नियमानुसार उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने तथा ई संजीवनी के माध्यम से ओपीडी में सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं का डाटा सम्बंधित पोर्टल पर समय से फीड कराया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jun 26 2025, 19:33