देवघर- राजकीय श्रावणी मेला को लेकर समाहरणालय की सभागार में बैठक आयोजित।
देवघर:
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में 3 जुन को आगामी राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने श्रावणी मेला व भादो मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभागवार किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए तैयार कार्य योजना व किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश बाबा बैद्यनाथधाम पहुचेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। वहीं विभागों की बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा कांवरिया पथ महीन बालू बिछाव, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई, आवासन, रुटलाइन में पंडाल निर्माण, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा कार्य आदि को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें,
ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि अभी से हीं श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाय। साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि की कमी को पूरा कर लें। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजश बिठाकर कार्य करने का निदेश दिया गया, जिससे कि श्रावणी मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को देवनगरी आने की एक अच्छी अनुभूति मिल सके। आगे उपायुक्त ने श्रावणी मेला, 2025 को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से किए जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक को दिया। इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, विश्राम, पेयजल, बिजली ,पानी, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य से संबंधित सारी व्यवस्थाएं पुख्ता होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर तैयारियों को ससमय अंतिम रूप दें, ताकि मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व डीएमएफटी की टीम उपस्थित थे।

						


 उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में 3 जुन को आगामी राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
  
 इस दौरान उपायुक्त ने श्रावणी मेला व भादो मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभागवार किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए तैयार कार्य योजना व किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। 
  
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश बाबा बैद्यनाथधाम पहुचेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। वहीं विभागों की बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा कांवरिया पथ महीन बालू बिछाव, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई, आवासन, रुटलाइन में पंडाल निर्माण, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा कार्य आदि को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, 
  
ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि अभी से हीं श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाय। साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि की कमी को पूरा कर लें। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजश बिठाकर कार्य करने का निदेश दिया गया, जिससे कि श्रावणी मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को देवनगरी आने की एक अच्छी अनुभूति मिल सके। आगे उपायुक्त ने श्रावणी मेला, 2025 को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से किए जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक को दिया। इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, विश्राम, पेयजल, बिजली ,पानी, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य से संबंधित सारी व्यवस्थाएं पुख्ता होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर तैयारियों को ससमय अंतिम रूप दें, ताकि मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व डीएमएफटी की टीम उपस्थित थे। 
 

 एयरपोर्ट पर आज शनिवार शाम 7:15 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा का देवघर जिला कांग्रेस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। 
  
श्री झा का आगमन दिल्ली वाली शाम की फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर हुई। जहां देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुष्ट गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। 
  
वहां के बाद वो सीधे देवघर सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर गए जहां वो रात्रि विश्राम करेंगें। इस दौरान जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सोसल मीडिया प्रभारी अमित कुमार पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष राहुल सिंह उर्फ कुमार राज,चंदन कुमार आदि आदि मौजूद थे।
  
 
 उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का देवघर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रुटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
  
 बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण और सड़क की मरम्मत का कार्य कार्यपालक अभियंता अविलम्ब सुनिश्चित करेंगे। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा माननीय राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी छोटी से छोटी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्याे को बेहतर तरीके से करने हेतु अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा है।
  
 साथ ही बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन पास आदि को पूर्ण रूप से ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से माननीय राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक, रुटलाइन सहित सभी पहलुओं की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
  
इस इस बैठक में हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता नागेन्द्र नाथ देवनाथ, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
 
 में आज बाबा बैधनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य स्वामी श्री कैलाश आनंद जी गिरी महाराज डॉक्टर एन डी मिश्रा के आवास बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय सभागार में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को लेकर सारी बातें की उन्होंने मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं 75 वर्ष की जगह मोदी जी के लिए पार्टी में 85 वर्ष किया जाए वहीं उन्होंने अपनी देश की सेना के लिए कहा कि हमारे देश की सेना चाहे वह जल थल वायु सेना हो काफी मजबूत है।
  
 हमारी सेना पर बाबा भोलेनाथ एवं मां दुर्गा का आशीर्वाद है हमारे दो बहने सोफिया कुरैशी, ब्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि हम किसी से काम नहीं है बिहार की राजनीतिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा बिहार में फिर भाजपा के सरकार आ रही है। अपनी 40 साल के सन्यासी जीवन में उन्होंने कहीं भी चर्चा नहीं किया था। मैं कहां का हूं। उन्होंने आज अपना जन्म स्थान बिहार के जमुई जिला का कहा। उन्होंने मंदिर मठ को साधु संत पुरोहित एवं सनातनियों के लिए बताया है एवं सरकार से भी अपील की है की सरकार अपनी नजर मंदिर मठों पर बनाए रखें। उन्होंने मौके पर बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम की पूजा अर्चना उन्होंने अपने जीवन काल में 40 बार किए हैं उन्होंने यहां के तीर्थ पुरोहित के बारे में कहा कि यहां के सब जगह के तीर्थ पुरोहित से ज्यादा संख्या में है एवं ज्यादा पैसे वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एन डी मिश्रा, बाबा बैजनाथ मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, पांडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाबा बासुकीनाथ चले गए। 
 
 के स्थानीय महावीर व्यामशाला परिसर में स्थित एक मात्र मां संतोषी माता मंदिर की 23वां वार्षिक पूजा विधि विधान पूर्वक से पुजारी आनंद चरण मिश्रा एवं सुमित चरण द्वारा किया गया, मुख्य यजमान अमरनाथ केशरी, बिनोद केशरी एवं उनकी धर्मपत्नी रत्ना केशरी द्वारा मां संतोषी की श्रृंगार, पुजा, आरती,हवन, अभिषेक पुरे विधि विधान से की गई।
  
 पुजा के बाद बटुक भैरव कुंवारी कन्या पूजन किया गया तत्पश्चात सभी के बीच प्रसाद बितरन किया गया, बताते चलें कि इस मंदिर की स्थापना समाज सेवी राष्ट्रपति उम्मीदवार विश्वनाथ केशरी के पुण्य स्मृति पर 2002 में उनके पुत्रो द्वारा बनाई पुत्र अमरनाथ केशरी व बिनोद केशरी ने बताया की मेरे पिताजी विश्वनाथ केशरी माता संतोषी के बहुत बड़े भक्त थे वे एक बार राष्ट्रपति व बांका लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे।
  
पुरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया है,मोके पर मंदिर के पुजारी पंडित सुरज नारायण तिवारी, संतोष केशरी, अमन कुमार, पवन कुमार दुबे, प्रदीप कुमार दुबे, आदित्य सिंह, आदि पुजा को सफल बनाने में तन मन से लगें हुए हैं, मां संतोषी के दर्शन के लिए उमड़ी स्थानीय लोगो की भीड़ मां की भक्ति में लीन रही।
  
 के कोरियास में आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को एवं ग्रुप के एएसजी महिलाओं को बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी एवं डाबर कंपनी के समान वितरण किया गया।
  
 डाबर ग्लूकोज, डाबर बीटा, अदरक और लहसुन का पेस्ट, तेल जूस, डाबर का रेड टूथपेस्ट, और भी बहुत तरह की समान महिलाओं को वितरण किया गया। जिससे ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। 
  
बहुत से घरों में दिक्कत के कारण यह सब समान नहीं खरीदा जा सकता। और बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी ऐसे ही परिवार को इस तरह के समान हर महीने वितरण करते हैं। 
  
बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने मौके पर कहा गरीब असहाय महिला को मदद हो सके। हम सभी हर महीने गांव गांव में इस तरह का सामान वितरण करते हैं।
  
 
 झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के द्वारा समाहरणालय गेट के समक्ष जातिगत जनगणना के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मौके पर धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया। 
  
इस धरना प्रदर्शन में जिला के सभी प्रखंडो से जेएमएम कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर जिला के उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, परिमल सिंह भूपेन, सुरेश साह नीलम देवी राहुल चन्द्र वंशी,नंद किशोर दास मुख्यरूप से उपस्थित थे। 
  
वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपानीति केंद्र सरकार द्वारा सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना जातीगत जनगणना का झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी पुरजोर विरोध करती है। जरूरत पड़ा और बड़ा आंदोलन होगा। 
  
आज बिना सरना कोर्ड के आदिवासियों की जातिगत गणना नहीं हो सकेगी जो आदिवासी मुलबासी के साथ अन्याय है। झारखंड मुक्ति मोर्चा जनगणना इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगा और बिना सरना धर्मकोर्ड पास किए बगैर जातिगत जनगणना निराधार है। भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है,
  
 मौके पर उन्होंने असम और मध्यप्रदेश की घटना का जिक्र भी किया। केंद्रीय समिति के निर्देश के अनुसार यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आदिवासी मूलवासी की जातिगत जनगणना से तब तक नहीं जोड़ा जा सकेगा जब तक आदिवासी सरना कोड लागू नहीं होता है। 
  
 
 के 46वें उपायुक्त के रूप में आज  नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता- 
  
धरातल पर योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा आज दिनांक 27.05.2025 को देवघर जिला के 46वें उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया।
  
 इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला, 2025 बेहतर प्रबंधन व सफल संचालन सही तरीके से हो, ये राज्य सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार हैं। दूसरी ओर देवघर जिला की अंतराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन का उद्देश्य होगा। इसके अलावे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडियाबन्धु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो कि एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके। आगे उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास रहेगा। इसके साथ हीं धरातल पर योजनाओं को पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि वंचित लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ अच्छादित किया जा सके। 
  
 
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर पहुँचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर जिलावासियों हेतु सुख, शांति और स्वास्थ्य की कामना की। 
  
इसके अलावा मंदिर निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों के अलावा मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ व्यवस्थापन, कतारबद्ध जलार्पण, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता और निगरानी, शीघ्र दर्शनम कूपन, श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
  
 इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 
  
 
Jun 08 2025, 00:11
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
11- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
10.7k