*थाना इटियाथोक पुलिस ने दहेज मृत्यु के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 119/2025 धारा 80, 85(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 01. नरेन्द्र कुमार कोरी, 02. इन्द्रसेन कोरी को उनके घर वेलवा शुक्ल से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.05.2025 को वादिनी द्वारा थाना इटियाथोक में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन को उसके ससुरालजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिए है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 119/2025, धारा 80, 85(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट बनाम नरेन्द्र कोरी आदि 02 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए अभियुक्तों 01. नरेन्द्र कुमार कोरी, 02. इन्द्रसेन कोरी को आज दिनांक 31.05.2025 को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।







Jun 02 2025, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k