/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से निवेशकों ने की मुलाकात Raipur
छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से निवेशकों ने की मुलाकात

रायपुर/नई दिल्ली-  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बड़े निवेश की दिशा में अहम कदम बढ़ते हुए आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से दो प्रमुख उद्योग समूहों ने मुलाकात की।

मेदांता अस्पताल के संस्थापक और प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि वे इस परियोजना में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं। यह अस्पताल उन्नत चिकित्सा तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों, रिसर्च और प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस होगा।

वहीं, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने रायपुर में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस आधारित संयंत्र लगाने का प्रस्ताव दिया, जिसमें 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोज़गार सृजन को गति देगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में ऐसे गुणवत्तापूर्ण निवेश के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाओं पर राज्य शासन विचार कर इसे हर संभव मदद देगी, इस प्रकार की परियोजनाओं से जनता को लाभ और युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी सुलभ होंगे।

केटीयू के जनसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में सीनियर विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हुई आयोजित

रायपुर- "हम रहें या ना रहें कल, याद आएंगे ये पल..."—गीत की इन भावनात्मक पंक्तियों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में वर्ष 2025 के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह का माहौल भावविभोर हो गया। इस अवसर पर एमए जनसंचार, बीएजेएमसी, बीएससी और एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पाठ्यक्रमों के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स के सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सुनील शर्मा के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा, कोई भी संस्था केवल ईंट और रेत से नहीं बनती, बल्कि विद्यार्थियों से उसकी पहचान बनती है। आज का दिन आपके छात्र जीवन का अंतिम दिन नहीं, बल्कि नए जीवन की शुरुआत का पहला कदम है।

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने कहा, यह वह पड़ाव है जिससे हम सभी गुजर चुके हैं। हम कामना करते हैं कि आप जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करें। विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता के बाद यदि कोई सबसे अधिक हर्षित होता है, तो वे उनके शिक्षक होते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यही अनुभव आगे चलकर सफलता की राह को प्रशस्त करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बॉलीवुड गीतों पर जमकर नाचे। साथ ही, जूनियर्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। उन्होंने अपने सीनियर्स को हर्षोल्लास एवं सम्मानपूर्वक विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोर नक्सल क्षेत्र में खुली Axis Bank की शाखा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा-

रायपुर- छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास की झलक दिखने लगी है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन के चलते अब नक्सलवाद अंतिम सांसे ले रहा है. हाल ही में उत्तर बस्तर कांकेर के सुदूर क्षेत्र पानीडोबीर में एक्सिस बैंक ने अपनी एक नई शाखा की शुरुआत की है. इसे लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “जिस धरती पर कभी बंदूकें बोलती थीं, अब वहाँ भरोसे के खाते खुलेंगे।”

वित्त मंत्री चौधरी ने आगे लिखा कि पानीडोबीर (पखांजूर, उत्तर बस्तर कांकेर) में एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन सिर्फ एक बैंक का खुलना नहीं ,यह उस विश्वास की जीत है जो हिंसा पर विकास को चुनता है. जब निजी बैंक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाखाएं खोलने लगें, तो समझिए कि बदलाव ने जड़ें पकड़ ली हैं. यह शाखा नहीं, आत्मनिर्भरता की अलख है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल के देवलोकगमन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि रामजीलाल अग्रवाल का संपूर्ण जीवन समाजसेवा, गौसेवा और जनकल्याण के कार्यों के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज में आदर्श स्थापित किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों को यह वज्राघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

बिजली खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चार युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

सरायपाली- महासमुंद जिले के सरायपाली नगर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. शीतला मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक बिजली खंभे से जा टकराई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल युवकों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के कारण हादसे के शिकार हुए.

इस हादसे में अनिस बाघ पिता प्रहलाद बाघ, किशन भोई पिता राजकुमार भोई की मौके पर ही मौत हुई. वहीं मनीष बाघ पिता अहरलाद बाघ, गोपाल प्रधान पिता नरेंद्र प्रधान गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों युवकों की भी मौत हो गई. चारों युवक बेलमुंडी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है.

बिना दस्तखत सरकारी खाते से निकले 24 लाख से अधिक रकम, DEO ने बनाई जांच कमेटी

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- बिना दस्तखत सरकारी खाते से 24 लाख से अधिक की राशि निकालने का मामला सामने आया है. यह मामला उस वक्त उजागर हुआ, जब इस साल मार्च के महीने में राज्य सरकार द्वारा बची हुई राशि को वापस मांगा गया. विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है. वहीं इस मामले की जांच के लिए डीईओ ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जांच में ही पता चलेगा कि किसने पैसा निकाला और कहां इस्तेमाल किया. पूरा मामला पेंड्रा ब्लॉक का है.

पेंड्रा ब्लॉक के दो कार्यालयों के विभाग प्रमुख के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्व शिक्षा अभियान निर्माण मद का खाता एक्सिस बैंक में संचालित हो रहा है. इस खाते के संचालन के लिए CEO पेण्ड्रा और BRCC पेण्ड्रा का किसी भी प्रकार के बैंक ट्रांजेक्शन में दोनों का दस्तखत होना अनिवार्य है. इसके बाद ही एक्सिस बैंक से राशि आहरण किया जा सकता है. बावजूद इसके BRCC के दस्तखत के बिना ही खाते से तीन अलग-अलग किस्तों में लगभग 24 लाख की राशि निकाल ली गई. बीते वर्ष के सितंबर में इस खाते से 2 लाख रुपए, दिसंबर में 20 लाख और जनवरी में 2 लाख 28 हजार सात सौ उनतालीस रुपए BRCC के दस्तखत के बिना निकाल लिए गए हैं.

पैसा निकाले जाने का मामला उस वक्त उजागर हुआ, जब इस साल मार्च के महीने में राज्य सरकार द्वारा बची हुई राशि को वापस मांगा गया. इसके बाद B.R.C.C पेण्ड्रा ने अपना एक्सिस बैंक का एकाउंट स्टेमेन्ट चेक किया तो उसमें 24 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाली जा चुकी थी वो भी बीआरसीसी के हस्ताक्षर के बिना निकाली गई है. B.R.C.C पेण्ड्रा ने पैसे निकाले जाने की सूचना जिला अधिकारी को दे दी है, जिसके बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है.


जांच कमेटी की पड़ताल में सामने आएगी हकीकत


जांच कमेटी की पड़ताल में ये सामने आएगी कि आखिर कैसे संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित इस सरकारी खाते से तत्कालीन पेण्ड्रा CEO के दस्तखत के बिना कैसे इतनी बड़ी राशि निकाल ली गई और उस रकम का कहां इस्तेमाल किया गया गया. वहीं इस मामले में एक्सिस बैंक की भूमिका भी सवालों के घेरे में है कि कैसे बिना दस्तखत एक नहीं तीन बार रकम निकाली गई.

सभी जांच के लिए तैयार हूं : तत्कालीन सीईओ

इस मामले में संजय शर्मा तत्कालीन CEO पेण्ड्रा का कहना है कि इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है. CEO रहने के दौरान मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हो. मैंने CEO रहते सारे कार्य नियमानुसार किए हैं. भविष्य में किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं.

कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

रायपुर- कुम्हारी टोल प्लाज़ा को लेकर कांग्रेस द्वारा छेड़े गए आंदोलन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज सुबह 11 बजे से कुम्हारी टोल प्लाजा पर एक ज़ोरदार हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य टोल प्लाजा में कथित अवैध टोल वसूली के विरोध में आम जनता का समर्थन जुटाना और इसे बंद कराने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना है।

स्कैनिंग कैमरे पर काला पेंट लगाकर किया विरोध

इस दौरान एक अहम और प्रतीकात्मक कदम उठाते हुए विकास उपाध्याय ने फ्री एंट्री मार्ग पर लगे स्कैनिंग कैमरे पर काला पेंट पोतकर उसे निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि जब इस मार्ग से रायपुर 04 और दुर्ग 07 रजिस्ट्रेशन वाले फ्री वाहनों को बिना टोल रोके निकलने देना है, तो वहां स्कैनिंग कैमरा लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कैनिंग कैमरे के माध्यम से VIP वाहनों के FASTag से चुपचाप पैसे काटे जा रहे थे, जो सरासर धोखाधड़ी है।

जनता से संवाद, फिर हस्ताक्षर

हस्ताक्षर अभियान के दौरान विकास उपाध्याय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाज़ा से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोका, उनसे बात की और टोल वसूली के अवैध तरीकों के बारे में बताया। इस अभियान में सैकड़ों नागरिकों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर अवैध टोल वसूली बंद करने की कानूनी मांग की जाएगी।

न्यायालय तक जाएगी लड़ाई

विकास उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि यह केवल आंदोलन नहीं बल्कि न्याय की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “यह टोल प्लाज़ा पूरी तरह अवैध तरीके से संचालित हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में जिन एजेंसियों या व्यक्तियों द्वारा यह अनियमितता हो रही है, उनके खिलाफ हम न्यायालय में कानूनी कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर पहले ही एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्विजय सिंह से चर्चा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र, और छत्तीसगढ़ के 10 भाजपा सांसदों को ज्ञापन दे चुकी है।

आज विकास उपाध्याय के साथ इस अभियान में बबीता नथानी, अशोक ठाकुर, प्रकाश जगत, कमलेश मिश्रा, कमलकांत शुक्ला, अमनदीप शर्मा, हरीश साहू, पप्पू खैरा, पम्मी चोपड़ा, भूपिंदर शेरगिल, मनप्रीत सिंह मुल्तानी, मन्नू गिल, लोकेश वशिष्ठ, अभय ठाकुर, शानू दीवान, सूरज साहू, हैप्पी बाजवा, रूपेश कुमार साहू, अभिषेक ठाकुर, निर्वय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, फिरतु सिंह ठाकुर, कृष्णा नायक, बाकर अब्बास, कुलदीप मठरू, दिलीप गुप्ता, मोहसिन खान, जैगम अब्बास, कुमकुम झा, भानु प्रताप सिंह, दाऊलाल साहू, सितेंद्र ठाकुर, राजू चंदेल, संदीप तिवारी, हर्षित जायसवाल, वेद प्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

ड्रीम 11 में काम दिलाने के नाम पर युवक का अपहरण, 5 लाख की मांगी फिरौती, युवक-युवती गिरफ्तार

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को ड्रीम 11 में काम दिलाने के नाम पर झारखंड ले जाया गया और वहां उसका अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी झारखंड के एक युवक के साथ भिलाई की एक युवती को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है.

युवक रजत शाह को आरोपी सिमरन कौर और राहुल पासवान 11 मई को झारखंड यह कहकर लेकर गए थे कि वहां उसे ड्रीम 11 से जुड़े किसी कार्य में शामिल किया जाएगा, लेकिन वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने रजत को रेड्डी अन्ना ऐप चलाने के लिए मजबूर किया, जो ऑनलाइन सट्टा से जुड़ा हुआ है और कथित रूप से महादेव ऐप नेटवर्क से संबंधित है.

दरअसल पूरी घटना 11 मई को भिलाई में रहने वाले रजत के साथ घटी है, जहां उसे ड्रीम 11 से जुड़े कार्यों में शामिल करने के नाम पर झारखंड ले जाया गया, उसके बाद आरोपियों ने उसे रेड्डी अन्ना ऐप में काम करने के लिए दबाव बनाया. रजत शाह ने इस अवैध कार्य को करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और परिवार वालों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगे.

रजत के परिवार ने तुरंत इस मामले की सूचना वैशाली नगर थाना पुलिस को दी. एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक टीम गठित की और झारखंड रवाना किया गया. मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर झारखंड पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिमरन कौर और राहुल पासवान के रूप में हुई है. बाकी तीन अन्य साथी फरार हो गए थे. पुलिस को जांच के दौरान महादेव ऐप से जुड़े कई तकनीकी और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने रजत शाह को सकुशल बरामद कर लिया है और अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है.

घुसपैठियों पर STF की कार्रवाई, नाम बदलकर रह रही दो बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

दुर्ग-  छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी / रोहिंग्यो घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए दुर्ग जिले में एसटीएफ का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से लगातार दुर्ग में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। आज फिर मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर स्थित मकान में अपना मूल पहचान छुपाकर निवास करने वाली बांग्लादेशी महिला सपना शर्मा और रानी पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोनों महिलाएं अब तक अलग-अलग कई स्पा सेंटर और कॉल सेंटरों में काम कर चुकी है। इन महिलाओं के पास फर्जी एवं कूटरीचित दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता परीचय पत्र एवं बैंक पासबुक पुलिस ने जब्त किया है। एसटीएफ टीम ने जब दोनों महिलाओं से पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल एवं खुशबू उर्फ रानी पासवान बताया। दोनों महिलाओं के कब्जे से प्राप्त दस्तावेज एवं मोबाइल चेक करने पर पुलिस ने पाया कि सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल का वास्तविक नाम सनाया नूर है, जो मूलतः जोरहाट जिला दीनाजपुर बांग्लादेश की रहने वाली है। वह लगभभ 15 वर्ष पूर्व भारत बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार कर बिना वैध दस्तावेज के 8 वर्षों से चंगोराभाठा रायपुर में निवास कर चुकी है।

सनाया नूर ने बांग्लादेशी नागरिक के मूल पहचान को छिपाते हुए स्वयं को भारतीय नागारिक सिद्ध करने के लिए वर्ष 2019 में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अभय शर्मा नाम के व्यक्ति को अपना पति बताकर फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र तैयार किया था। जांच में पाया गया कि सनाया नूर इंटरनेट के माध्यम से बाग्लादेश के कई नंबरों से लगातार सम्पर्क में थी। बांग्लादेशी महिला रानी पासवान उर्फ खुशबू ने पूछताछ पर अपना नाम खुशबू बेगम पिता जेर मोहम्मद निवासी जोबरहाट जिला दिनाजपुर बाग्लादेश का मूल निवासी होना बताया। यह भी लगभग 15 साल पहले अवैध रूप से बिना वैध दस्तावेज के बांग्लादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश किया है।

खूशबू बेगम भी फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड बनवाया है। दोनों बांग्लादेशी महिलाओं के विरूद्ध बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में निवासरत होकर बांग्लादेशी नागरिक की मूल पहचान छिपाने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका दुरूपयोग करने पर धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, 14 विदेशी विषयक एक्ट 1946, 12 पासपोर्ट एक्ट, 1967 एवं 3 पासपोर्ट एक्ट के तहत मोहन नगर थाने में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा तैयार किए गए फर्जी दस्तावेज बनाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री साय का थामा हाथ और कहा – छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है

रायपुर-  नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान एक आत्मीय क्षण सामने आया, जिसने सबका ध्यान खींचा। लंच ब्रेक के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हाथ थामते हुए मुस्कराकर कहा कि "छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है।" इस एक वाक्य में प्रधानमंत्री का स्नेह, विश्वास और राज्य के प्रति विशेष रुचि झलक रही थी। उस क्षण, आसपास उपस्थित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मुस्कराते हुए इस संवाद के साक्षी बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में हो रहे सकारात्मक बदलाव, औद्योगिक निवेश, और ‘आत्मनिर्भर बस्तर’ की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों की सराहना की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि कैसे बस्तर अब संघर्ष नहीं, संभावना का प्रतीक बन रहा है – जहाँ कभी बंदूकें चलती थीं, वहाँ अब मशीनें, लैपटॉप और स्टार्टअप की चर्चा हो रही है। नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट और एआई डेटा सेंटर की स्थापना से लेकर लिथियम ब्लॉक की नीलामी तक – छत्तीसगढ़ अब संसाधनों से परिपूर्ण राज्य बनने की ओर अग्रसर है और देश के विकास में छत्तीसगढ़ की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह क्षण किसी औपचारिक संवाद का नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री श्री साय के प्रयासों की सहज स्वीकृति और सराहना का था। नीति आयोग की बैठक में जहां देशभर के राज्यों ने अपने विकास मॉडल प्रस्तुत किए, वहीं छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति ने प्रधानमंत्री की विशेष रुचि और सराहना प्राप्त की। यह स्पष्ट संकेत है कि छत्तीसगढ़ अब केवल एक उभरता हुआ राज्य नहीं, बल्कि देश के समग्र विकास में एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला राज्य बन चुका है।