केटीयू के जनसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में सीनियर विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हुई आयोजित
रायपुर- "हम रहें या ना रहें कल, याद आएंगे ये पल..."—गीत की इन भावनात्मक पंक्तियों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में वर्ष 2025 के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह का माहौल भावविभोर हो गया। इस अवसर पर एमए जनसंचार, बीएजेएमसी, बीएससी और एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पाठ्यक्रमों के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स के सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सुनील शर्मा के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा, कोई भी संस्था केवल ईंट और रेत से नहीं बनती, बल्कि विद्यार्थियों से उसकी पहचान बनती है। आज का दिन आपके छात्र जीवन का अंतिम दिन नहीं, बल्कि नए जीवन की शुरुआत का पहला कदम है।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने कहा, यह वह पड़ाव है जिससे हम सभी गुजर चुके हैं। हम कामना करते हैं कि आप जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करें। विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता के बाद यदि कोई सबसे अधिक हर्षित होता है, तो वे उनके शिक्षक होते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यही अनुभव आगे चलकर सफलता की राह को प्रशस्त करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बॉलीवुड गीतों पर जमकर नाचे। साथ ही, जूनियर्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। उन्होंने अपने सीनियर्स को हर्षोल्लास एवं सम्मानपूर्वक विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
May 24 2025, 21:09