नगर पालिका बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्यों / परियोजनाओं की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न
बलरामपुर।16मई नगर पालिका बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू उपस्थित रहें।डीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत नगर पालिका सीमा के सभी मुख्य मार्ग को फोर लेन किए जाने हेतु प्रस्ताव , इनर रिंग रोड का प्रस्ताव शासन में भेजे जाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता एनएच/ पीडब्ल्यूडी को दिया।
प्रस्ताव की प्रभावी पैरवी का निर्देश भी दिया।
झारखंडी महादेव मंदिर रेलवे क्रॉसिंग, बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज / अंडरपास बनाए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
स्मार्ट सिटी के तहत प्रथम चरण में मुख्य मार्ग के सभी विद्युत तारों को हटवाते हुए अंडरग्राउंड किया जायेगा एवं चौराहों पर लगे ट्रांसफॉर्मर को हटाया जाएगा।
एसटीपी योजना से सभी वार्डो को आच्छादित किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जनपद के सभी पार्कों को स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों से जुड़ी विशेषताओं पर विकसित किया जाएगा , सभी चौराहों का भी सौंदरीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा।
बैठक में डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े सभी विभाग विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए समन्वय के साथ कार्य करें ।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , समस्त एसडीएम , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी , अधिशासी अभियंता जल निगम , अधिशासी अभियंता विद्युत , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।






May 16 2025, 18:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k