सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा में 3 आतंकी ढेर, 48 घंटे में 6 दहशतगर्दों का सफाया
#pulwama_encounter_security_forces_kill-_3_terrorists
![]()
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। जम्मू-कश्मीर में अब ढूंढ-ढूंढकर आतंकियों को मारा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करमने में जुटे सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं और एनकाउंटर में आतंकियों को ढ़ेर कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हुई है। ये इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। सुबह में मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में 02 से 03 आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई थी। आखिरकार सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एंटी टेरर ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को मार गिराया है।
सूत्रों ने कहा कि पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए सभी आतंकियों की पहचान हो गई है। उनका कनेक्शन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से निकला है। ये सभी अवंतीपोरा के त्राल इलाके में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी लेने के लिए त्राल तहसील के नादेर गांव को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
शोपियां में तीन आतंकी ढ़ेर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपेरशन चलाया गया। शोपियां जिले में मंगलवार यानी 13 मई को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहलगाम का बदला लिया और बड़ी कामयाबी हासिल की। शोपियां के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर समेत 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
शोपियां के इस एनकाउंटर को ऑपरेशन केलर का नाम दिया गया। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू को अंजाम दिया, लेकिन जब सुरक्षाबल शांति से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग की गई। जवाब में सेना ने 3 आतंकवादी ढेर कर दिया।
शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ कमांडर शाहिद कुट्टे मारा गया। शाहिद कुट्टे शोपियां जिले के हीरपोरा इलाके का रहने वाला था और वो मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा था। वो 8 मार्च 2023 को लश्कर से जुड़ा था।
11 hours ago