NYT के बाद वॉशिंगटन पोस्ट ने किया पाकिस्तान के खोखले दावों का पर्दाफाश, लिखा- पाकिस्तान के 6 एयरफील्ड्स तबाह
#indianstrikesonpakdamagedwashingtonpost_analysis
![]()
भारत ने हाल ही में चार दिनों तक पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं और हवाई अड्डों को निशाना बनाया था। हालांकि, करारी शिकस्त के बाद भी पाकिस्तान ने दुनिया में झूठा प्रोपेगैंडा फैलाया था कि उसे रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, भारत ने सबूतों के साथ उसे बेनकाब किया था। अब पाकिस्तान की सेना और सरकार की खोखली बातों का पर्दाफाश अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी कर रहा है।पहले न्यूयॉर्क टाइम्स और अब वॉशिंगटन पोस्ट ने भी पाकिस्तान के नापाक चेहरे को बेनकाब कर दिया है।
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान पर भारतीय हमलों में कम से कम छह एयरबेसों पर रनवे और संरचनाओं को नुकसान पहुंचा। विशेषज्ञों ने बताया कि प्रतिद्वंद्वियों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में यह अपनी तरह का सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक हमला था। दो दर्जन से अधिक सैटेलाइट इमेजों और उसके बाद के वीडियो की समीक्षा में पाया गया कि हमलों में वायुसेना की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले तीन हैंगर, दो रनवे और दो मोबाइल इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। भारत की ओर से किए प्रहार देश के 100 मील अंदर तक थे।
वाशिंगटन पोस्ट में क्या बोले एक्सपर्ट्स
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में, एक्सपर्ट्स ने कहा है कि दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला है।
-किंग्स कॉलेज लंदन में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के वरिष्ठ व्याख्याता और दक्षिण एशियाई सुरक्षा मुद्दों के विशेषज्ञ वाल्टर लैडविग के मुताबिक, हमले 1971 की जंग के बाद से पाकिस्तानी सैन्य ढांचे पर सबसे बड़े पैमाने पर भारतीय हवाई हमले थे।
-कॉन्टेस्टेड ग्राउंड के भू-स्थानिक विश्लेषक विलियम गुडहिंड ने कहा कि सटीक हमलों में हाईप्रोफाइल लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसका मकसद पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक हवाई क्षमताओं को गंभीर रूप से चोट पहुंचाना और उसे कम करना था।
-यूनिवर्सिटी एट अल्बानी में एसोसिएट प्रोफेसर और भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर एक किताब के लेखक क्रिस्टोफर क्लेरी ने कहा, 'सैटेलाइट से मिले सबूतों से इस दावे की पुष्टि होती है कि भारतीय सेना ने पूर्वी पाकिस्तान में कई ठिकानों पर पाकिस्तानी वायु सेना को करारी चोट पहुंचाई है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी खोली पाक के झूठ की पोल
इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने पाकिस्तान के दावों की बुरी तरह से धज्जियां उड़ा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर साफ तौर पर ज़्यादा और सटीक नुकसान पहुंचाया, खासकर पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और एयरफील्ड्स को उन्होंने अपने निशाने पर रखा। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट कहा गया है कि, जहां सैटेलाइट तस्वीरों से भी इस बात की पुष्टि हो गई कि भारत के हमलों से पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया और वहां नुकसान हुआ है। वहीं पाकिस्तान के दावे खोखले नज़र आ रहे हैं, क्योंकि वो जिन भारतीय सैन्य अड्डों पर हमले की बात कर रहा है, इलाकों की सैटेलाइट तस्वीरों में कोई ठोस नुकसान नजर नहीं आ रहा। सारे सबूत इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने सिर्फ झूठी कहानियां गढ़ीं हैं, जबकि भारत ने ज़मीन पर असरदार कार्रवाई की।
May 15 2025, 11:47