*मातृ दिवस पर पड़ा रविवार, गोमती मित्रों ने कर श्रमदान पाया मां गोमती का प्यार*
सुल्तानपुर,इसे संयोग कहें या मां गोमती की कृपा मातृ दिवस का विशेष दिवस रविवार के दिन पड़ने के कारण गोमती मित्रों को साप्ताहिक श्रमदान का दिन होने के नाते स्वत: ही मां गोमती की सेवा और उनका दर्शन प्राप्त हुआ,सभी गोमती मित्र प्रातः 6:00 बजे ही सीता कुंड धाम पहुंच गए थे और अपने-अपने कार्य में मतलब जिसको झाड़ू लगानी थी,जिसको कूड़ा उठाना था,जिसको कुंड साफ करना था, जिसको मां गोमती के तट पर सफाई करनी थी जुट गये।तेज धूप और गर्मी भी गोमती मित्रों के उत्साह और संकल्प के रास्ते में बाधा नहीं बन पा रही थी। 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा परिसर साफ सुथरा हुआ उसके बाद अगले माह के पहले रविवार को किस पार्क में श्रमदान किया जाए गोमती मित्रों ने इसकी चर्चा की,शाम को होने वाली विशेष आरती की भी तैयारी की गई, आरती संयोजक दिनकर सिंह व सह संयोजक राकेश सिंह दद्दू ने नगर वासियों से काशी की तर्ज पर होने वाली मां गोमती की आरती में उपस्थित रहने का निवेदन किया।
श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,मुन्ना सोनी,सुजीत कसौधन,मुन्ना पाठक,अजय वर्मा,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,राकेश सिंह दद्दू,अभय सोनी,दिनकर प्रताप सिंह, राजेंद्र शर्मा,अभय मिश्रा,सुधीर सोनी,विपिन सोनी,राकेश मिश्रा, लकी,राज,प्रांजल, योगेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
May 11 2025, 18:52