वृंदावन से आई कथा व्यास अनु श्री जी श्रोता हुए मंत्र मुग्ध
बलरामपुर । कथा की चतुर्थ दिन कथा व्यास अनुश्री अग्रवाल विभाग संचालन बलरामपुर व रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर आदि लोगों ने अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया।जनपद बलरामपुर नगर में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन श्री ठाकुर द्वारा कसौधन परिवार राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी पर श्री राम कथा के चौथे दिन कथा व्यास अनु श्री जी वृंदावन ने ताड़का वध की कथा सुनाई,जिसमें मुख्य अतिथि सौम्य अग्रवाल विभाग संचालक बलरामपुर,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वाई पी गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,अजय मिश्रा रघुनाथ अग्रवाल,आदि लोंगो को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया ।
पंडाल में मौजूद श्रोताओं को कथा व्यास अनु श्री जी के माध्यम से उन्होंने बताया कि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगा महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा कि हे राजन असुरों के समूह हमें बहुत सताते हैं इसीलिए मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं तुम मुझे छोटे पुत्र सहित श्री रघुनाथजी को दे दो असुरों के मारे जाने के बाद मैं सुरक्षित हो जाऊंगा ऐसे हुआ ताड़का का वध अयोध्या के राज कुमार राम और लक्ष्मण दोनों विश्वामित्र के आश्रम की सुरक्षा करते हैं एक दिन ताड़का के पुत्र सुबाहु और मारीच ऋषियों पर आक्रमण करने और यज्ञ में बाधा डालने के लिए आते हैं तभी राम और लक्ष्मण अपने धनुष बाण से उन पर आक्रमण करते हैं श्रीराम के धनुष बाणों से सुबाहु की मृत्यु हो जाती है और मारीच घायल हो जाता है पुत्रों की दुर्दशा देख ताड़का भी अत्यंत क्रोधित हो जाती है तब विश्वामित्र राम को ताड़का का वध करने के लिए कहते हैं पहले तो श्रीराम स्त्री हत्या करने के लिए हिचकिचाते हैं क्योंकि धर्म उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देता लेकिन महर्षि विश्वामित्र का आदेश पाकर वो ऐसा करने के लिए मान जाते हैं ।
क्योंकि वो ब्राह्मण की आज्ञा का उल्लघंन नहीं कर सकते थे इसके बाद भगवान राम ने एक ही बाण से ताड़का का वध कर दिया,जिसमें चौथे दिन के यजमान रहे डॉक्टर वाई पी गुप्ता व क्षमा गुप्ता ने भगवान रामचंद्र जी का आरती करके कथा व्यास अनु श्री जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि 6 मई को वन गमन एवं केवट प्रसंग,7 मई को भरत चरित्र एवं शबरी चरित्र,8 मई को श्री हनुमान चरित्र एवं श्री राम राज्याभिषेक,9 मई को पूर्ण आहुति व विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष पूर्व कृष्ण गोपाल गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अशोक गुप्ता ए के,अशोक गुप्ता, जय किशन गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,अजय मिश्रा घनश्याम चौहान,राम गोपाल कसौधन,रविंद्र नाथ तिवारी प्रधानाचार्य,राजकुमार गुप्ता, संदीप उपाध्याय,रोहित गुप्ता, आनंद गुप्ता,मुकुंद लाल गुप्ता, वैष्णो कसौधन,रघुनाथ अग्रवाल, प्रभु नाथ गुप्ता,अजय कसेरा व सुशीला गुप्ता,क्षमा गुप्ता,भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी बलरामपुर,शालिनी गुप्ता,उर्मिला गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता,अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,सरोज गुप्ता,उर्मिला देवी,नीलम गुप्ता सुनीता गुप्ता आदि काफी संख्या में भक्तों ने कथा का रसपान किया।

May 11 2025, 17:15