छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकाली
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों का निकट के विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने तथा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालय अकबर पुर द्वितीय के छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकाली जिसमें शिक्षक, अभिभावक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा ए एन एम ने भाग लिया।
शिक्षाविद अनवर अली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ग्राम वासियों से अपील की कि वह अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय अवश्य भेजें और जो बच्चे छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और उनका नामांकन विद्यालय में नहीं है उनका नामांकन अवश्य कराएं। गांव के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई रैली में शामिल बच्चे, शिक्षा है अनमोल रत्न -पढ़ने का सब करो जतन।।आओ हम सब पढें पढ़ाएं, जीवन की बगिया महकाएं। कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है हम सब का अधिकार। पढ़ें भारत,बढ़े भारत ।आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएं गे। के नारे लगाते हुए गांव की गलियों का भ्रमण किया और ग्राम वासियों को अपने-अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर प्रधान अध्यापक रईस अंसारी लेख चन्द्र त्रिपाठी, पुष्पा जायसवाल,ए एन एम प्रियंका वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा देवी, मालती देवी, समाज सेवी गयासुद्दीन अंसारी, मोहम्मद साद सहित नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।
May 07 2025, 14:40