बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का हुआ शानदार आगाज, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
डेस्क : बिहार में बीते रविवार शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया का मशाल प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के चारों ओर घूमकर देशभर से आये खिलाड़ियों और अन्य लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से इसके शुभारंभ का उद्घोष किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने शुरू से ही खेल के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर सीधे सरकारी नौकरी दी जा रही है। अब-तक 367 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का पूरा सहयोग बिहार को मिल रहा है। इससे खेल का विकास भी और तेज होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनी, उसके बाद से हर बजट में बिहार के लिए विशेष राशि का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के विकास को लेकर राज्य में अलग विभाग का गठन 2024 में हुआ। बिहार में खेलो इंडिया का आयोजन कराने का फैसला प्रधानमंत्री ने लिया, इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं। देशभर से आये सभी खिलाड़ियों और अन्य प्रतिनिधियों का भी हम बिहार में स्वागत करते हैं।
बता दें 4 मई से शुरु हुए इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में 28 राज्यों के 8500 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जो अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
May 05 2025, 11:47