*बाघ से आतंकित गांवों में वन विभान ने की कॉम्बिंग, ड्रोन कैमरे में नहीं हो सका कैद*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के हिंसक जंगली जानवर बाघ के आतंक से प्रभावित ग्राम निबौरी, रावल अदेसर, जगमालपुर में वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के नेतत्व में कांबिंग की। इस दौरान ड्रोन कैमरे की सहायता से बाघ की लोकेशन ट्रेस की लेकिन अधिक जंगल झाड़ी होने के कारण जंगली जानवर बाघ ड्रोन कैमरे मे कैद नहीं हो सका।
शनिवार को वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, वन दरोगा राजकुमार वर्मा, रविकांत वर्मा,विजय, गोवर्धन यादव, गोलू सिंह ने ड्रोन कैमरे की सहायता से प्रभावित ग्रामों में बाघ की तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। इस संबंध में ग्राम निबौरी के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि, शनिवार को सुबह केले के खेत के आसपास बाघ को टहलते हुए देखा गया था, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पद चिन्हों की भी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि, प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 24 घंटे कॉम्बिंग की जा रही है व साथ- साथ ड्रोन कैमरे की सहायता से भी जंगली जानवर की तलाश की जा रही है एवं जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गांव में दो पिंजरे लगाकर उसकी गतिविधियों को कैद करने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं, साथ ही ग्रामीणों को प्रभावित क्षेत्र में न जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर वन विभाग की टीम के साथ प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र त्रिवेदी, रामपाल, रविंद्र यादव, राजू, पप्पू सहित ग्रामीण मौजूद थे।
May 04 2025, 19:27