डॉ एस एम वसीम ने 125 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के एक अस्पताल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला छावनी स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल में क्षेत्र में बढ़ रहे वायरल फीवर के प्रकोप को देखते हुए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर आरिफ अंसारी, डॉक्टर रिदा अंसारी, डॉ एस एम वसीम ने 125 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस मौके पर डॉक्टर एस एम वसीम ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में अधिकांश मरीज वायरल फीवर से पीड़ित थे जिनकी जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई।
इस मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने मरीजों को विशेष साफ सफाई रखने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि, क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पानी का अधिक से अधिक सेवन करें, बासी खाद्य पदार्थों का सेवन न करें व अपने घरों के आसपास गंदा पानी ना जमा होने दें एवं मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।'इस मौके पर प्रमुख रूप से सैयद मोहम्मद अलीम, समाज सेवी हाजी इस्लामुद्दीन, हाजी कलामुद्दीन, रवि शाक्य, राजन मिश्रा, सादिया खान, फातिमा अंसारी, राशिदा, चांदनी, अरुण वर्मा, मोनू सिंह सहित मरीज व तीमारदार उपस्थित थे।
May 03 2025, 16:18