नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला पंचायत अध्यक्ष , विधायकगण एवं डीएम ने सौंपा नियुक्त पत्र
![]()
बलरामपुर 02 मई 2025 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा सभी नव चयनित या आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी गई , उन्होंने कहा कि सभी नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री लगन एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए खाली पड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों को भरने का कार्य किया गया है।
जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती पूरी पारदर्शिता सुचिता एवं मेरिट के आधार पर संपन्न हुई है , आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों को भरे जाने से ग्रामों में सुपोषण का स्तर और बेहतर होगा । इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण में महत्वपूर्ण रोल होता है , आंगनबाड़ी कार्यकत्री यह सुनिश्चित करें कि ग्राम में सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण हो तथा जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व सुरक्षित अभियान आदि योजना का लाभ पात्रों को मिले।उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है , सभी बच्चे सुपोषित हो , सभी नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्री इस क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सिटी एवं देहात की नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।
शीघ्र ही विकास खंडवार कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सभी चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी , संबंधित सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
May 03 2025, 14:11