/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *तुलसीपार्क और तुलसी उद्यान का होगा सौंदरीकरण, सुन्दर काण्ड पाठ के साथ शिलान्यास* Balrampur
*तुलसीपार्क और तुलसी उद्यान का होगा सौंदरीकरण, सुन्दर काण्ड पाठ के साथ शिलान्यास*

बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के हृदय स्थल तुलसी उद्यान एंव तुलसीपार्क सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री वैश्विक नगरवोदय योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 स्वीकृति धनराशि 1 करोड 5 लाख से किया जाएगा। चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारम्भ कराया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि तुलसी पार्क के शौन्दरीकरण के साथ-साथ में बाउंड्री वॉल का निर्माण, बाउंड्री वॉल पर लोहे का ग्रिल लगाने, इंटरलॉकिंग का निर्माण, घाट लगाने का कार्य, वृक्षारोपण का कार्य, फाउंटेन लगाने का कार्य, बेन्च निर्माण का कार्य कराया जायेगा।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

*खुद पर आंसू बह रहा ये बस स्टॉप, कयाकल्प की राह जोह रहे लोग*

बलरामपुर- बलरामपुर तथा तुलसीपुर के बीचों बीच बना हुआ कौवापुर मोड़ पर बना बस स्टॉप बरसों से सुविधा विहीन है। जिस पर किसी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ी है। अब लोग यहां सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

बतातें चले की कौवापुर मोड़ एक ऐसा तिराहा है जो सैकड़ो गांव को जोड़ता है तथा बलरामपुर और तुलसीपुर के बीच में स्थित है जहां से महाराजगंज कौवापुर हरैया ललिया शिवपुरा सहित तुलसीपुर गैसड़ी पचपेड़वा बढ़नी होते हुए गोरखपुर जाने का मार्ग है। बस स्टॉप वर्षों से बदहाली का शिकार है, ना तो इसमें बैठने की कोई व्यवस्था है और खुद जर्जर अवस्था में है।

जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि शासन तुरंत ध्यान दें जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों राहगिरो आदि को इसका लाभ मिल सके।

*पहलगाम अटैक में जान गंवाने वाले बेगुनाह की दी गई श्रद्धांजलि*

बलरामपुर- कश्मीर में हुए आतंकी हमले का देशभर में विरोध हो रहा है। शिवपुरा बलरामपुर में कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गये बेगुनाह पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिये शोक सभा का आयोजन आदर्श नगर पंचायत के लाल चैराहे पर किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में देशप्रेमी लोग उपस्थित रहे,देश की एकता को तोड़ने के लिये जिस प्रकार आतंकियों ने कृत किया, सभी लोगों ने कड़े शब्दों में उसकी निंदा की,आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे प्लेस कार्ड से लोगों ने आतंकियों को पनाह देने वाले देश के खिलाफ़ एकजुटता दिखायी।

भावुक दिखे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से हर सम्भव आतंकियों और उनको पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को मिटाने का आग्रह किया और कहा कि सेना को छूट दी जाए।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/योजनान्तर्गत के तहत विकासखंडवार कैंप का होगा आयोजन

बलरामपुर। 25 अप्रैल, 2025 उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करने हेतु सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रदेश में प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया गया है।

जनपद बलरामपुर को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 1400 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/योजनान्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराने हेतु जनपद के प्रत्येक ब्लाॅक में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने तथा उनके सामाजिक व आर्थिक विकास को गति प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत विकास खण्ड बलरामपुर 26 अप्रैल, 2025 श्रीदत्तगंज 30 अप्रैल, 2025, रेहरा बाजार 01 मई, 2025, गैड़ास बुजुर्ग 03 मई, 2025, उतरौला 06 मई, गैसड़ी 08 मई, हर्रैया-सतघरवा 09 मई, तुलसीपुर 13 मई व पचपेड़वा 14 मई, 2025 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।

तहसील समेत 450 गांवों की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही

तुलसीपुर - नगर बिजली समस्या को लेकर आज एक राष्ट्र एक चुनाव संगोष्ठी में पधारे विधायक कैलाश नाथ शुक्ल को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग पत्र दिया गया।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 132 के वी स्टेशन से आधे नगर जिसमे थाना,नगर पंचायत कार्यालय, अस्पताल व तहसील समेत 450 गांवों की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।

क्योंकि इस क्षेत्र की बिजली अभी भी बलरामपुर व इटैईमैदा से की जाती है जो आंधी पानी व बरसात में घण्टों बाधित रहती है।इसलिए 33/11 विद्युत सब स्टेशन नई बाज़ार का संयोजन 132 के वी विद्युत स्टेशन तुलसीपुर से 33 के वी लाइनों के द्वारा बरसात से पूर्व कराए जाने की मांग की गई है।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,ज़िला महामन्त्री दिलीप गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विजय प्रताप सोनी,अभय देव,जय सिंह,बाबुल चक्रवर्ती,दीपक चौरसिया,बनारसी लाल मोदनवाल,अरुण देव आर्य जयसिंह मौजूद रहे।

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने व्यापारियों के साथ की संगोष्ठी

तुलसीपुर बलरामपुर। 24 अप्रैल भाजपा कार्यालय तुलसीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने स्थानीय व्यापारियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी मैं आए सभी अतिथियों का जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने स्वागत किया। गोष्टी के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कहा कि कई बार चुनाव होने से जहां आर्थिक रूप से नुकसान होता है वही लोगों के काम में भी रुकावट आती है आचार्य संघिता लगने के बाद जहां लोगों के काम बाधित हो जाते हैं वही तमाम समय भी इसी में बेकार चला जाता है विधायक ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि जहां लाखों करोड़ रुपए खर्च हो जाते हैं वही पैसा राष्ट्र के निर्माण में काम आएगा तथा बार-बार चुनाव होने से जहां महंगाई से लोगों के जेबो पर खर्च बढ़ता है उसमें भी कमी आएगी श्री शुक्ल ने बताया कि सभी प्रकार के लोगों से एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में गोष्टी लगातार की जा रही है कभी वकीलों के साथ कभी अध्यापकों और बच्चों के साथ तो कभी महिलाओं के साथ इसी प्रकार समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर इसके बारे में बात हो रही है लोगों की राय भी ली जा रही है और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।

इस गोष्ठी में में व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्याम बिहारी अग्रहरि रूपचंद गुप्ता सरदार बबलू सिंह प्रदीप गुप्ता जय सिंह विक्की कसौधन रामदयाल सोनी सुनील सोनी विशाल अरुण देव आर्य नगर मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह राम आर्य रामकुमार कसौधन संतोष जायसवाल प्रेम मित्तल सुखदेव चौरसिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जनों के आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मन भी रखा गया।

मंडलीय बाक्सिगं प्रतियोगिता का शुभारंभ

बलरामपुर।श्रीदेवी पाटन मंडल बाक्सिगं बालक बालिका प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर द्वारा आयोजित किया गया।‌‌प्रतियोगिता का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस एंव पूर्व प्रतिनिधि शाबान अली के द्वारा खिलाडियों से परिचय के बाद दो खिलाड़ियों के साथ मिलवा कर शुरू कराया गया। और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

श्री श्याम बाबा स्थापना दिवस का 9वां वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

तुलसीपुर बलरामपुर । श्री संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर श्री श्याम बाबा 9वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मंदिर के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता के देख रेख में अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया ।स्थापना दिवस के इस दौरान मंदिर समिति के सचिव *दिलीप गुप्ता ,भूपेन्दर कशौधन, अभय आर्या, संजय, शम्भू, हिमांशु, गोपाल, तन्नू, सोनल, संजय गुरूकुल, शालू, सीमा, कलाकार रवि दीक्षित, मनोज दीक्षित, मंदिर पुजारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अनुराग कश्यप द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर हरैय्या तिराहे पर धरना प्रदर्शन

तुलसीपुर/बलरामपुर ।तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में ब्राह्मण समाज पर अनुराग कश्यप द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर हरैय्या तिराहे पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी मौजूद थे। धरना प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग कश्यप मुदार्बाद अनुराग कश्यप होश में आओ आवाज दो हम एक है जैसे नारों के द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध किया गया।

धरना प्रदर्शन के उपरांत जुलूस निकालकर सड़कों पर अपने-अपने हाथ में अनुराग कश्यप मुदार्बाद की तख्तियां लेकर तहसील पहुंचे यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को सौपा। जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि उचित माध्यम के द्वारा ज्ञापन आगे भेज दिया जायेगा। इस अवसर पर हैप्पी मिश्रा,सुरेश पांडे, मिथिलेश गिरी,राजेश तिवारी,मिंकु मिश्रा, मुकेश पांडे,अवधेश कुमार शुक्ला,अमित मिश्रा,योगेश त्रिपाठी,हरि शंकर त्रिपाठी आदि के अलावा सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

रानी तालाब सरोवर का सौंदरीकरण हेतु शिलान्यास

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के नगरीय झील पोखर का सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 स्वीकृति धनराशि से जनहित में निमार्ण कार्य हनुमान मंदिर निकट रानी तालाब में अवस्थापना सुविधाओं के कार्य का शिलान्यास चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारम्भ कराया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि रानी तालाब के शौन्दरीकरण के साथ-साथ पाथ वे,फौहारा,बेन्च,टीनसेट,तीन पैडल बोट पच्चास लाख में निमार्ण कराया जायेगा।उक्त अवसर अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,एस एससी ग्रुप के चेयरमैन प्रणव कुमार सिंह,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जलकर धर्मेंद्र गौड़,सभासद गण उपस्थित रहें।