*खुद पर आंसू बह रहा ये बस स्टॉप, कयाकल्प की राह जोह रहे लोग*
बलरामपुर- बलरामपुर तथा तुलसीपुर के बीचों बीच बना हुआ कौवापुर मोड़ पर बना बस स्टॉप बरसों से सुविधा विहीन है। जिस पर किसी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ी है। अब लोग यहां सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बतातें चले की कौवापुर मोड़ एक ऐसा तिराहा है जो सैकड़ो गांव को जोड़ता है तथा बलरामपुर और तुलसीपुर के बीच में स्थित है जहां से महाराजगंज कौवापुर हरैया ललिया शिवपुरा सहित तुलसीपुर गैसड़ी पचपेड़वा बढ़नी होते हुए गोरखपुर जाने का मार्ग है। बस स्टॉप वर्षों से बदहाली का शिकार है, ना तो इसमें बैठने की कोई व्यवस्था है और खुद जर्जर अवस्था में है।
जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि शासन तुरंत ध्यान दें जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों राहगिरो आदि को इसका लाभ मिल सके।





Apr 26 2025, 17:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k