तहसील समेत 450 गांवों की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही
![]()
तुलसीपुर - नगर बिजली समस्या को लेकर आज एक राष्ट्र एक चुनाव संगोष्ठी में पधारे विधायक कैलाश नाथ शुक्ल को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग पत्र दिया गया।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 132 के वी स्टेशन से आधे नगर जिसमे थाना,नगर पंचायत कार्यालय, अस्पताल व तहसील समेत 450 गांवों की विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।
क्योंकि इस क्षेत्र की बिजली अभी भी बलरामपुर व इटैईमैदा से की जाती है जो आंधी पानी व बरसात में घण्टों बाधित रहती है।इसलिए 33/11 विद्युत सब स्टेशन नई बाज़ार का संयोजन 132 के वी विद्युत स्टेशन तुलसीपुर से 33 के वी लाइनों के द्वारा बरसात से पूर्व कराए जाने की मांग की गई है।अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,ज़िला महामन्त्री दिलीप गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विजय प्रताप सोनी,अभय देव,जय सिंह,बाबुल चक्रवर्ती,दीपक चौरसिया,बनारसी लाल मोदनवाल,अरुण देव आर्य जयसिंह मौजूद रहे।
Apr 25 2025, 19:03