तेजस्वी के टेंडरों में सरकारी धन की लूट के आरोप पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पलटवार, कहें यह बड़ी बात
डेस्क : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार के टेंडरों में सरकारी धन की लूट के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज शनिवार को जोरदार पलटवार किया.
![]()
उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब खुद डिप्टी सीएम थे और पथ निर्माण मंत्री भी थे उस समय उनके माध्यम से 26 करोड़ रुपए ज्यादा दिया गया. लेकिन वे उस पर चुप हैं. तेजस्वी के समय के जितने एस्टीमेट और प्राकलन बने थे सबकी हमने जांच कराई थी. उसमें 26 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अब जो आरोप लगा रहे हैं तो उसमें प्रमाण उपलब्ध कराएं.
इंडिया गठबंधन की बैठक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आगमन पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अभिनेता कम नहीं बनेगा. जो जनता के सेवक रहेगा वहीं बिहार का नेता बनेगा. अब खलनायक की जरूरत नहीं है बिहार को. नायक की जरूरत है बिहार को. जो जमीन से उठकर जनता के बीच अपना भी जाएं.
वहीं लोजपा (रा) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान कि बिहार के लिए अगर केंद्र से हटना भी चाहे तो वे तैयार हैं पर विजय सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर चिराग पासवान बिहार का बेटा हैं. चिराग पासवान बिहार से जुड़े रहे हैं. हर बिहारी को अपने बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए और बिहारी शब्द को गाली से हटाने के लिए खुलकर के जमीन पर मेहनत करना चाहिए. जिस अराजकता का राज वाला कल्चर राजद के राज में था अब ऐसे से लोगों को बिहार को मुक्ति चाहिए.








Apr 20 2025, 09:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.2k