मंत्री अशोक चौधरी का राजद पर बड़ा हमला, चरवाहा विद्यालय की सोच से आज भी प्रेरित है आरजेडी
डेस्क : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर आरोप लगाया है कि उसकी सोच आज भी चरवाहा विद्यालय से प्रेरित है। वहीं, हमारे नेता नीतीश कुमार ने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कॉलेज जैसे आधुनिक शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर बिहार के युवाओं के भविष्य को नई दिशा और नया आयाम दिया है।
श्री चौधरी ने कहा कि बीते 19 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार को जातीय उन्माद से मुक्ति दिलाकर न्याय के साथ विकास की लंबी और मजबूत लकीर खींची है। वर्ष 2005 में बिहार का बजट जहां मात्र 24 हजार करोड़ रुपये था, वह आज बढ़कर तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह विकास की दिशा में राज्य की प्रगति का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखना चाहिए।









Apr 19 2025, 14:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.4k