पटना के जेपी गंगा पथ पर 22-23 को होगा शौर्य दिवस का आयोजन, तैयारी पूरी
डेस्क : पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल लोगों को शानदार एयर शो देखने को मिलेगा। इस दौरान नौ लड़ाकू विमानों के शौर्य का प्रदर्शन होगा। जेपी गंगा पथ पर होनेवाला यह एयर शो लगभग एक घंटे का होगा। इसका फुल ड्रेस रिहर्सल 22 अप्रैल को किया जाएगा। वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम इसके लिए 21 अप्रैल को पटना पहुंचेगी।
![]()
दूसरी तरफ प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे कार्यक्रम स्थल चिह्नित किया गया है। भीड़- प्रबंधन, प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को पटना जिला में भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिला में पहली बार भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल शौर्य दिवस के दिन 9 हॉक—132 जेट विमान के द्वारा पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। हमसब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा तेजी से सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। यह एक राजकीय आयोजन है। जिलाधिकारी की ओर से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, भारतीय वायु सेना तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया है।







Apr 18 2025, 12:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k