बड़ी खबर : बिहार के इस पदाधिकारी के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
डेस्क : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी अनुसार पूर्णिया के जिला बंदोबस्त पदाधिकारी (ASO) मुकुल कुमार झा के राजधानी पटना समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में आज गुरुवार सुबह से निगरानी विभाग की टीम ने मुकुल कुमार झा के भागलपुर, पूर्णिया और पटना स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है।
निगरानी विभाग के डीएसपी शशि शेखर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला उस समय का है जब मुकुल कुमार झा हाजीपुर में अंचलाधिकारी (सीओ) के पद पर पदस्थापित थे। जांच में उनके पास 56 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है। इसी मामले में यह छापेमारी की जा रही है।
डीएसपी शशि शेखर ने बताया, "पूर्णिया में उनके कार्यालय के साथ-साथ भागलपुर और पटना स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।" निगरानी विभाग की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Apr 17 2025, 18:35