/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *पुलिस ने आठ लाख रुपये की 12 सौ पेटी नकली कोल्ड्रिंक पकड़ी Kannuaj
*पुलिस ने आठ लाख रुपये की 12 सौ पेटी नकली कोल्ड्रिंक पकड़ी

कन्नौज। जिले में कुछ दिन पहले नकली कोल्ड्रिंक उतारे जाने की सूचना पर माउंटेन डियू कंपनी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की और जिले के कस्वा समधन में एक कोल्ड्रिंक भरे ट्रक से तारी जा रही करीब आठ लाख रुपये की 12 सौ पेटी नकली कोल्ड्रिंक पकड़ ली थी, जो माउंटेन डियू के नाम से थी। पुलिस टीम ने पकड़े गए माल की जांच की और चालक से कागजात मांगे। कागजात व कोल्ड्रिंक फर्जी लगने पर पुलिस टीम माल को समधन चौकी ले आई।

जहां चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल की। सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोल्ड्रिंक का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा दिया था, जिसमे खाद्य विभाग की जांच की रिपोर्ट एक सप्ताह में आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें कि फिरोजाबाद के शिकोहाबाद आवास विकास निवासी माउंटेन ड्यू कोल्ड्रिंक के सेल्स मैनेजर हरिओम वर्मा ने बताया कि वह रविवार को मार्केट में दुकानदारों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान उन्हे कस्बा समधन में नकली माउंटेन ड्यू उतरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुँच उन्होने दुकानदार नावेद व ट्रक चालक दिलशाद से पूछताछ कर कागजात मांगे गए।

कागजात में जीएसटी का मिलान न होने पर टीम ने जीएसटी अधिकारियों व खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी। इसके बाद पकड़े गए करीब 12 सौ पेटी कोल्ड्रिंक को पुलिस चौकी समधन ले आई। जहां काफी देर तक दुकानदार व चालक से पूछताछ की गई। इसके बाद सेल्स मैनेजर ने कंपनी को फोन कर पकड़े गए माल से कंपनी के बार कोड से मिलाने को कहा । मिलान न होने पर पकड़ा गया माल नकली साबित हुआ। इसके बाद सेल्स मैनेजर ने कोतवाली पुलिस व कंपनी के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचना दी। सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद शाहू ने पकड़ी गई कोल्ड्रिंक का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया।

सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दी यह जानकारी

कन्नौज सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश प्रताप ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसके नमूने भरे गए थे, नमूने जांच के लिए हमारी जो निर्धारित प्रयोगशाला है वहां भेजा गया है। नमूने की शीघ्र से शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त करने का प्रयास किया जा चुका है। परसों हमने पुनः प्रयास किया था और प्रभारी से इसकी बात हो चुकी है, उन्होंने कहा अतिशीघ्र इसकी जांच करा करके आपको रिपोर्ट भिजवा दूंगा, जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होती है सम्बन्धित को रिपोर्ट भेजकर और विभागीय कार्यवाही जो करनी है उसको भी सुनिश्चित कर लेंगे।

पुलिस की जांच हुई पूरी खाद्य विभाग की रिपोर्ट आना है बाकी

इस मामले में पुलिस की जांच में नकली कोल्ड ड्रिंक का होना पाया गया है, जिसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है परन्तु अभी खाद्य एवं रसद विभाग ने जो जांच प्रयोगशाला के लिए भेजी थी, उसकी जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिसके सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश प्रताप ने बताया कि जो एफएसएल रिपोर्ट में नकली होना बताया गया है, वह रिपोर्ट हमारे पास नही है, उस रिपोर्ट का ओपिनियन हम नही बता पाएंगे, न ही हम उसके बारे में कुछ कह सकते है, परन्तु हमारे जो लैब से रिपोर्ट आएगी, उसकी जांच हो करके आती है, इसमें केमिकल एनालिसिस भी हो करके आते है और लेबल के बारे में भी आता है, रिपोर्ट में जैसो ओपेनियन आएगा, उस रिपोर्ट के आधार पर हमारे यहां नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी और रिपोर्ट की काॅपी हम सम्बन्धित थाने को भेज देंगे जिससे कि वह अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सके।

प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाया गया था कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक

एक ट्रक में कोल्ड ड्रिंक से भरी हुई पेटियां को जब कम्पनी की टीम ने पकड़ा तो उस ट्रक को संदिग्ध पाया गया और उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। प्रथम दृष्टया पकड़ी गई कोल्डड्रिंग को खाद्य विभाग के अधिकारी भी संदिग्ध मान रहे है। सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश प्रताप का कहना है कि हाॅं प्रथमदृष्टया संदिग्ध थी, कंपनी के लोगों ने उसको पकड़ा भी था, उनको कुछ साक्ष्य मिले थे इसी आधार पर उस पर हमारे विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है, परन्तु फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कह सकते है उसके बारे में कि किस तरह की उसमें मिलावट थी और किसी तरह का उस लेबल में डिस्क्रिप्शन था जो कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया है उसमें मिलावटी हो सकता है।

नकली कोल्ड ड्रिंक से क्या साइड इफेक्ट हो सकता है।

पकड़ी गई कोल्डड्रिंक अगर नकली निकलती है तो उसका क्या साइडइफेक्ट होगा इस सवाल को लेकर सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश प्रताप का कहना है कि नकली के साथ-साथ यह भी देखना पड़ेगा कि यदि नकली है जो कंपनी के लेबल से मैच नही करती है परन्तु उसकी गुणवत्ता सही है तो पब्लिक के स्वास्थ्य पर तो असर नही पड़ेगा परन्तु आर्थिक दृष्टि से और कंपनी के आर्थिक नुकसान का यह कारण हो सकता है और केमिकल में या कंपोजिशन में कोई कमी पाई जाती है तो मानव स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत असर पड़ सकता है। यह जांच रिपोर्ट आ जाने पर ही इस पर स्पष्ट बता पाएंगे।

एक सप्ताह तक आ जाएगी फूड विभाग की जांच रिपोर्ट

पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की जांच रिपोर्ट का आना आवश्यक है जिसके लिए अधिकारी एक सप्ताह तक का समय बता रहे है। जिसको लेकर सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश प्रताप ने बताया कि प्रयास हमारा है कि अतिशीघ्र रिपोर्ट प्राप्त हो जाए। अधिक से अधिक एक सप्ताह तक लगने की और संभावना है। जैसा कि हमारा बात हुआ है प्रभारी अधिकारी लैब से।

कन्नौज में नाबालिग युवती ने लगाया चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।

भले ही योगी सरकार महिलाओं के अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कार्यवाही पर कार्यवाही कर रही हो लेकिन आज भी बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले से है जहाॅं एक 15 साल की नावालिग युवती को कमरे में बंद करके चार युवकों पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता और उसकी माॅं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 112 नम्बर पर काॅल आई थी। जिसकी सूचना पर मौके पर 112 की गाड़ी के साथ चैकी प्रभारी पहुंचे थे। उसी समय महिला एवं युवती का वीडियो बनाया गया था। इसमें प्रकरण यह है कि उसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति जो 21 वर्ष का है, उसके द्वारा इसकी लड़की को एक कमरे के अंदर ले जाया गया था, इस आधार पर उसने तहरीर दी है, वीडियो और बयानों के आधार पर जो तहरीर दी है उसका अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

 इसमें मेडिकल कराया जा रहा है, पीड़िता के 164 सीआरपीसी के बयान और 183 बीएनएस में जो होते है वह बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए जायेंगे, इसमें आगे उसी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में आज किसानों ने किसान यूनियन बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांगे थी कि जो शीतगृह मालिक उनसे आलू रखने का भाड़ा ले रहे है वह ज्यादा है, उनके पास के ही जनपद फर्रूखाबाद में 90 से 110 रूपये आलू की कट्टी का भाड़ा कोल्ड में लगता है तो वहीं कन्नौज में कोल्ड मालिक अपनी मनमानी के चलते 180 रूपये से लेकर 200 रूपये तक भाड़ा ले रहे है। इसी बात को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए सौंपा है।

आपको बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे आलू किसानों ने अपनी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों की मांग की थी, कि वह अपना आलू कोल्ड में रखने के लिए जाते है तो उनसे उसका भाड़ा मनमाने ढंग से कोल्ड मालिक ले रहे है। जिससे उनको परेशानी हो रही है। इसी परेशानी को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अतिरिक्त को सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रदर्शन हमारा किसान के हितों में है एक तो कोल्ड भाड़े, यहां पर हर कोल्ड मालिक अपना अलग-अलग रेट लगाए है और डाक्टर भी अपनी-अपनी क्लीनिक ,खोले है उस पर भी किसानों का शोषण हो रहा है। सब झोलाछाप डाक्टर हैं उनकी जांच हो और जांच होकर उनके खिलाफ कार्यवाही हो। मुख्य मंाग किसानों के कोल्ड के भाड़े की है। जो भाड़ा फर्रूखाबाद में जो 90 से 110 रूपये पैकेट है, वहीं यहां भी लिया जाए, कन्नौज में शीतगृह मालिक जो है सब मनमानी कर रहे है। 180, 200 रूपये सब अलग-अलग रेट है, तो यह नही होना चाहिए। 90 से 110 रूपये पैकेट लिया जाए। आज हम कलेक्ट्रेट में अपने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए।

*होटल के अंदर गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन बाइक जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर मे अचानक आग लग गई। आग लगते हुए होटल कर्मचारी ने आनन फानन आग से जलते हुए सिलेंडर को बाहर से फेका तो जलता हुआ सिलेंडर होटल के सामने एक दुकान के पास खड़ी तीन बाइकों में जा लगा, जिससे सिलेंडर की आग की चपेट मे तीनों बाइक जलकर राख हो गई । सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी तौकीर खान ने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों बाइकें जलकर राख हो चुकी थी, इस हादसे में लाखों रूपये का नुकसान हो जाने की बात सामने आई है।

आपको बताते चलें कि बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सैयद मोहम्मद में अजमेरी नाम के एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी। सिलेंडर में आग लगते ही होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन होटल कर्मचारियों ने आग लगे सिलेंडर को बाहर की ओर फेंक दिया, जिससे जलता हुआ सिलेंडर सामने की दुकान के पास खड़ी तीनों बाइकों के पास गिरा, जिससे आग की चपेट में बाहर खड़ी तीनों बाइके आ गई और देखते ही देखते तीनोें बाइक धूं धूं कर जलने लगी। यह देख आस-पास के लोगों ने इस बात की सूचना चैकी प्रभारी तौकीर खां को दी मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी तौकीर खान ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों बाइके जलकर राख हो चुकी थी। इस हादसे में लाखों रूपयो के सामान का जलकर नुकसान बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी तौकीर खान ने बताया कि एक होटल में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, आग बुझा दी गई है। तीन बाइक आग की चपेट में आ जाने से जल गई है। बांकि कोई नुकसान नही हुआ है। मौके पर लोगों से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, सरकार और योजनाओ से होने वाले लाभ की दी जानकारी*

विवेक कुमार/पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज : कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास प्राथमिकता व दर्पण पोर्टल की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी योजनाओं के इंडीकेटर के प्रति सजग और सतर्क होकर कार्य करें। यह सरकार की प्रमुखता में हैं, प्रत्येक इंडीकेटर समय से पूर्ण होने चाहिए। जिन विभागों के दर्पण पोर्टल में नये इंडीकेटर जुड़ने वाले हैं, उनकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें।

जिलाधिकारी नें कृषि रक्षा रसायन डीबीटी में जिले की रैंक कम आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि 248 लंबित आवेदन समय सीमा में एवं समय-सीमा के बाद 1290 लंबित आवेदनों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। इस योजना के तहत बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भी शीघ्र भेज दिया जाये। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बायो मेडिकल उपकरण का रख रखाव सही से होना चाहिए। यूपी नेडा को निर्देश दिये कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के डेटा को पुनः जांच करायी जाये। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांग लाभार्थियां की पात्रता की जो फिक्स कैटेगरी हैं उन्हें चिन्हित कर उपकरण दिये जाने की कार्यवाही शुरू की जाये। उन्होनें बाल विकास पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिये कि सैम और मैम बच्चों को चिन्हित कर ससमय इलाज व पौष्टिक आहार देकर सुपोषित श्रेणी में लाया जाये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सीएम डेशबोर्ड व दर्पण पोर्टल पर निरन्तर निगरानी करते रहे। अपने विभागो की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। सेवाभाव के साथ योजनाओं को लोगों तक पहुॅचायें और लाभ दिलायें। राजस्व और विकास कार्यां में रैकिंग ठीक न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी श्री वीर सिंह, उपायुक्त मनरेगा श्री जितेन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अनुपम राय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, स्टाफ में मचा हड़कंप, व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिए निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रही है, जिसको लेकर मंगलवार को कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने छिबरामऊ स्थित 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे जिलाधिकारी से अस्पताल में कार्यरत स्टाफ में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी की और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर एक प्रेसवार्ता भी की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने बताया कि आज हमने अभी जो है, यहां पर निरीक्षण किया है। हमारे साथ में सीएमएस साहब भी है तो हमने अभी जाकर वार्डों में देखा है, हाॅस्पिटल में ठीक-ठाक है, अच्छा रख-रखाव है और मरीज भी है। थोड़ा सा इसमें जाहिर सी बात है कि अभी इसमें मेंटिनेंस पर काम करने की और आवश्यकता है, कुछ हमें और डाक्टर्स भी क्रिएट्स करने है। विशेष तौर से जो डाइग्नोसिस या जो अन्य महत्वपूर्ण है आर्थोंकोडिट्स है और डाक्टरों की आवश्यकता है, तो हमने यह कहा डाक्टर साहब से कि हम जो है किसी को हायर कर लेते हैं मार्केट से, और अपने नागरिकों को, यहां के आसपास लोगों को बहुत सारी फैसिलिटिस दें।

अस्पताल को ठीक-ठाक और करने की है आवश्यकता

उन्होंने आगे बताया कि हाॅस्पिटल तो अच्छा चल रहा है, लेकिन अभी हमें काफी एपू्रमेंट का गुंजाइस है और कुछ वार्ड जो है उनको ठीक-ठाक और करने की आवश्यकता है। सफाई है मेंटिनेंस है, बेडसीट बगैरह बदल जाए। स्टाफ का थोड़ा व्रिफिंग हो जाए उसका व्यवहार और अच्छा हो, ताकि यहां पर हम और अधिक से अधिक लोगों का उनका इलाज कर सकें, उनको चिकित्सा सुविधाएं दे सके, तो अभी हमें थोड़ा सा अपना जो पेंसेंट का संख्या है, जिनका हम इलाज करें उनको अभी और बढ़ाना है। थोड़ा सा यह सिटी से दूर है, दूसरा अस्पताल एक और है, तो इस वजह से भी कम है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में होनें के नाते यह एक बहुत बड़ी सुविधा है, आस पास के गांव के जो लोग है उनके लिए।

अस्पताल छोड़कर डाक्टर निजी संस्थानों में काम करने चले जाते है इस पर क्या बोल डीएम

मीडिया के सवाल पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें सीएमएस साहब है, उनको मैने कहा कि देखिए अपनी जिम्मेदारी तय करिए। सब लोग है। इस दौरान सीएमएस की सफाई पर उन्होंने कहा कि एडजेसमेंट कर लिजिए लेकिन कुल मिलाकर यहां पर अगर आता है तो आप उसको केयर करेंगे, उसको ऐसे नही छोड़ेंगे। दूसरा यह ट्रेडेंसी रहती है कि पूरे ढंग से केयर न करके बल्कि एक रेफर करने का यह कभी कभी प्रवृत्ति रहता है तो उससे भी हम बचें। अगर हम यहां पर उनका समुचित ढंग से इलाज कर सके तो हम उनको यहीं रखें और उनको यहीं पर सारी सुविधाएं दें क्यों कि यहां पर किसी चीज की कमी नही है। सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत को लेकर बोल डीएम

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि देखिए नही बाहर से दवाई, हमारे सीएमएस साहब यहां पर एविलेबल रहते है, तो हमारे पास अभी दवाओं की कोई कमी नही है। सब सप्लाई होती है और जो भी होगा हम अपने से ही स्टोर से देकर लोगों का इलाज कराएंगे और अगर आप लोगों को कभी यह संज्ञान में आता है तो सीएमएस साहब को बताएं स्टोर से उनको दबांए दिलवाएंगे।

मरीजों के एक्सरे के लिए आई डिजिटल मशीन एक साल से खा रही धूल

सौ शैय्या अस्पताल में पिछले एक साल से डिजिटल एक्सरा मशीन मरीजों की सुविधा के लिए आई थी परन्तु अभी तक चालू नही की गई है, इस सवाल पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि एक्सरे में जैसा बता रहे, अभी थोड़ा सा दिक्कत है, अभी डाक्टरों को आना है लेकिन फार्मासिस्ट के माध्यम से, पैरामेडिकल स्टाप के माध्यम से एक्सरे का सेंक्सन से करवाएं अब डिजिटल भी हो जाएगा।

नदियों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश

पंकज श्रीवास्तव,कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ईशन नदी की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर जांच कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र के समस्त राजस्व ग्रामों में राजस्व विभाग के रिकार्ड के अनुसार पैमाईश करायें तथा राजस्व ग्रामों को ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र के बाह्य स्थल तक श्रेणीबद्ध करें । एक प्रारूप बनाकर राजस्व ग्राम, क्षेत्रफल, अतिक्रमणयुक्त क्षेत्रफल, अतिक्रमणमुक्त क्षेत्रफल रिपोर्ट तैयार करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद कन्नौज में ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र का प्रवेश स्थल से लेकर बाह्य स्थल तक ड्रोन सर्वे करायें तथा एरियल मैप तैयार करें एवं नदी के ब्लॉकेज का सर्वे कर डिसिन्टिंग की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि ईशन नदी के दोनों तटों पर वनीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करें । वनमहोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएं।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के अशोधित उत्प्रवाह को चिन्हित करें तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में शोधन की प्रक्रिया बायोरेमेडिएशन, फाइटोरेमेडिएशन प्रारम्भ करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी अशीष कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह, डीएफओ हेमंत सेठ आदि उपस्थित रहें।

*समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती*

विवेक कुमार

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी की कन्नौज इकाई द्वारा जिला कार्यालय पर भव्य "स्वाभिमान सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना और उनके अधूरे मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना रहा। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी नेता दीपक मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "बाबा साहब और डॉ. राम मनोहर लोहिया दो महान चिंतक थे, जिन्होंने भारतीय समाज को जाति, भेदभाव और गैरबराबरी से मुक्ति दिलाने की दिशा में अद्वितीय योगदान दिया। दोनों ही समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे और मानते थे कि सामाजिक न्याय बिना आर्थिक न्याय के अधूरा है।"

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का विश्वास था कि केवल राजनीतिक अधिकार नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक बराबरी भी जरूरी है। और यही विचारधारा समाजवादी पार्टी की आत्मा है। अखिलेश यादव जी बाबा साहब और लोहिया जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। वे सही मायनों में सामाजिक न्याय के योद्धा हैं, जो पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज को मजबूती से बुलंद कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब के नाम का उपयोग केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए करती है। आज भी उनके विचारों और संविधान को कमजोर करने की साजिशें की जा रही हैं। बाबा साहब की मूर्तियाँ लगाना और तस्वीरें लगाना आसान है, लेकिन उनके विचारों को आत्मसात करना कठिन है ,समाजवादी पार्टी उनके विचारों को जी रही है।

जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और समाज के जागरूक वर्ग ने जोर देकर कहा कि आज जब संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, सामाजिक न्याय के मूल अधिकारों को कुचला जा रहा है, ऐसे समय में समाजवादी विचारधारा ही बाबा साहब के मिशन को बचाने और आगे बढ़ाने का एकमात्र विकल्प है।"

कार्यक्रम में सपा नेता जय कुमार तिवारी एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब को धोखा दे रही है , उनके विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।

संविधान के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जिससे आरक्षण और समानता के अधिकार खतरे में हैं।

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग,चुनावी लाभ के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण और सामाजिक न्याय के खिलाफ साजिशें भाजपा की असली नीति और नीयत को उजागर करती हैं।

जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह यादव,यश कुमार दोहरे, शशिमा सिंह दोहरे ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब, लोहिया और कांशीराम जी के मिशन को लेकर प्रतिबद्ध है। अखिलेश यादव जी ने 1090 महिला हेल्पलाइन, फ्री लैपटॉप, समाजवादी पेंशन, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे कार्यों के ज़रिए यह साबित किया है कि सत्ता में आने पर समाज के वंचित वर्गों को सबसे पहले ध्यान में रखा जाता है।"

समारोह का समापन बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे संविधान, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ संघर्षरत रहेंगे।इस दौरान रजनीकांत यादव,भानू गुप्ता, आनंद बाबू यादव, राकेश कठेरिया,राजू यादव, कौशर खां,चंद्रभान दोहरे,विवेक पाल,संजय दोहरे, बबली दोहरे, शिवम जाटव, ज़ीशानतुफैल अहमद सभासद,राजेश दिवाकर,शाहिद वारसी,गुफरान, मुकीम खां आरिफ जमा, सहित लोग उपस्थित रहें

*कांग्रेसियों ने मनाई भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती*

विवेक कुमार/पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज : सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती का आयोजन यूपीटी कन्नौज में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर हुसैन एडवोकेट कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां सर्वप्रथम सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों से और फूल माला से बाबा साहब की छायाप्रति पर पुष्प व पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो शाकिर हुसैन एडवोकेट ने कहा के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया जिससे सभी को बराबरी और समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है कांग्रेस पार्टी की नीतियां सदा सभी को बराबरी का हक और अधिकार देने की रही हैं और कांग्रेस पार्टी सदा बाबा साहब की नितियों और संविधान की रक्षा के लिए संसद से सड़क तक उतरती रही है और उतरती रहे ही । मुख्य अतिथि राजेश्वद्ववेदी जी ने कहा के कांग्रेस पार्टी सदा बाबा जी के सिद्धांतों पर चलकर के देश में शासन करती रही है लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है और रोज गरीब बेसहारा पिछड़े , दलित,और माइनॉरिटी पर आयाचार हो रहे हैं और सरकार के कान में जू नहीं रंग रही।

विशिष्ट अतिथि विवेक नारायण मिश्र जोनल प्रवक्ता ने कहा के कांग्रेस शासन मैं सभी का सम्मान होता था और न्याय होता था बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर के हम सब को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है जब के डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी है जो बीजेपी सरकार की विफलताओं को दर्शाता है।

कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य प्रदेश महासचिव माइनॉरिटी संजय पॉल जी,शहर अध्यक्ष पंकज वर्मा जी,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पांडे जी,दिनेश पालीवाल जी , ऊषा दुबे, प्रदेश सचिव सरफराज भाई,जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान,कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष फ़ैशल खान एडवोकेट,महेश पांडे मथुरा, घनश्याम यादव,वासिफ खान, वासीजान , आमिर खान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना जी, तिर्वा ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत अली, राजीव श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश,साबिर भाई महेश पांडे,एहसानुल हक, प्रदीप केलकर,गुड्डू गांधी,महेश बाबू,रमाशंकर राठौर, यतेन्द्र कमल,पंकज गुप्ता,मोहिद खान,राजिक अली,गंगा नरेश तिवारी, अयूब उर्फ दन्नी,हाजी मुश्ताक अब, अतीक हसन,आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के बाद सभी कांग्रेस जनों ने नसरापुर तिर्वा रोड पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल मालाओं से स्वागत कर बाबा साहब को नमन किया ।

जिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर की कार्यक्रम की शुरुआत, बोले सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी, जब उनके बताये गये रास्तों एवं सिद्वान्तों पर हम चलें

पंकज कुमार श्रीवास्तव,सोमवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में बाबा भीमराव अबेंडकर की जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मुहू ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल तथा माता का नाम भीमा बाई और। भारत में जन्मे कई महापुरुषों में से एक बड़ा नाम बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर का है, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ0 भीमराव रामजी अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक और संविधान निर्माता थे।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी, जब उनके बताये गये रास्तों पर, दिये गये सिद्वान्तों पर हम चलें। हम सब जानते है कि उनका योगदान इस देश के निर्माण के लिये कितना बड़ा रहा है। क्योकि इतने महान व्यक्ति को कुछ कार्यक्रम में शामिल होकर समझना आसान नही है। हम देखेगें तो पायेगें कि उस समय की जो परिस्थितियां थी, जिस समय उनका जन्म हुआ और जिस परिवार व खानदान में जन्म हुआ। उनके लिये कितना कठिन था अपने जीवन का विकास। चाहें सामाजिक हो या आर्थिक हो, राजनैतिक हो लेकिन इन विषम परिस्थितियों में जिस तरह शिक्षा के माध्यम से उन्होनें अपने आप को तैयार किया, फिर इसके लिये उन्होनें धरती का इतना बड़ा भू-भाग है, जिसमें अत्सक लोग रहते थे, उसमें एक परिवर्तन की लहर चलायी, और परिवर्तन करके दिखाया। यह इतना बड़ा व्यक्तित्व उनका था। सामाजिक परिवर्तन व परिवर्तन प्रतिमावाद वही लोग कर सकते हैं, जो महापुरूष की श्रेणी में आते हैं।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और हम लोग अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं। हम अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत पा रहे हैं। हमारी प्रति व्यक्ति आय दोगुनी के साथ ही जीडीपी भी दोगुनी हो गई है। जो व्यवस्था बाबा साहब द्वारा संविधान के रूप में दी गई थी, उसे लागू किया और उसके बहुत ही सार्थक परिणाम अब समाज में लोगों के बीच में देखने को मिल रहे हैं। उद्देश्य यह है कि बाबा साहब के जीवन के बारे में चर्चा करें, और अपने-आप को तैयार करें। बाबा साहब के जीवन में कितनी कठिनाईयां थी, उससे आगे बढ़कर उन्होनें शिक्षा ग्रहण कर परिवर्तन के लिये कार्य किया। जहां भी रहते हैं, आस-पास यह देख लें कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। स्कूल चलों अभियान के अन्तर्गत विद्यालय में उनका दाखिला कराये। शिक्षा से विवेक जाग्रत हो जाता हैं और आत्म विश्वास बढ़ जाता हैं। इसलिये शिक्षा पर भी बहुत अधिक फोकस करने की आवश्कता हैं।

बाबा साहब के विचारों को जीवन में आत्मसात् करें, और जो मूलभावना हैं, सबको सम्मान मिलना चाहिए। सबके लिये समान अवसर होना चाहिए, और सबका कल्याण होना चाहिए। सबके लिये समान न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी के लिये विकास, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सारी चीजें होनी चाहिए। हम सभी को कल्याण की भावना से कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह एंव अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार तथा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रामकेश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।