राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट मे किया सरेंडर, बिल्डर और प्रशासन से अपनी जान को बताया खतरा
डेस्क ; 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में नामजद आरोपी राजद विधायक रीतलाल यादव ने आज गुरुवार को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके साथ उनके समर्थक चीकू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव ने भी कोर्ट में आत्मसर्पण किया। कुल चार लोगों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। कोर्ट में सरेंडर के बाद पटना पुलिस रीतलाल यादव को लेकर पटना के बेऊर जेल पहुंची है। राजद विधायक 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में रहेंगे।
दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। रीतलाल यादव ने कहा कि अगर उनकी जान बचेगी तब बो बेल के लिए अपील फाइल करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके जान को खतरा है। उन्होंने कहा विरोधियों के द्वारा उनके ऊपर AK-47/AK-56 से हमला किया गया। प्रशासन ने विरोधियों से कहा कि रीतलाल यादव को जान से मार दो हम केस नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, हमने अपनी जान के खतरे को देखते हुए प्राइवेट गार्ड को बढ़ाया तो पुलिस ने कहा कि आप प्राइवेट कार्ड नहीं रख सकते हैं। रीतलाल यादव ने कहा कि, जिस दिन मेरे घर पर छापेमारी हुई उस दिन प्रशासन बिल्डर के साथ मिलकर मुझे मारना चाह रही थी।







Apr 17 2025, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.8k