/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र घायल Barunkumar
जहानाबाद कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र घायल



जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सेवन गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जब गोतिया पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के दो सदस्यों को घायल कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

परिजनों के अनुसार, राजू कुमार (43 वर्ष) घर में काम कर रहे थे, तभी गोतिया पक्ष के भाई ने उन पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। इस हमले में राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनका पुत्र सुमित कुमार भी चोटिल हुआ है। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

चिकित्सकों ने बताया कि राजू कुमार के शरीर पर कई गहरे जख्म हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जमीन सर्वे कार्य शुरू होने के बाद से जमीन विवादों में तेजी आई है, और इसी के चलते ऐसे घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जहानाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय बाबू का निधन, अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर

जहानाबाद जिला विधिज्ञ संघ, जहानाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार उर्फ संजय बाबू के आकस्मिक निधन से जहानाबाद एवं अरवल जिले के अधिवक्ताओं में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है। जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, अधिवक्ता समुदाय शोकसंतप्त हो उठा। बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके मलहचक मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

दिवंगत अधिवक्ता संजय बाबू न केवल सिविल और आपराधिक मामलों के प्रखर जानकार थे, बल्कि वे वर्षों तक उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक के रूप में भी सेवाएं देते रहे। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरिजानंदन प्रसाद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन जिले की न्यायिक व्यवस्था के लिए अपूरणीय क्षति है।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं में रामदयाल शर्मा, गिरिजेश कौंडिल्य, विमल कुमार, रामविन्दु सिन्हा, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, विजय मिश्रा, विंदु भूषण प्रसाद, सूर्य भूषण प्रसाद, रजनीश कुमार, सुरेंद्र बाबू, संजय कुमार सहित अनेक अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। सभी ने उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जानकारी के अनुसार, संजय बाबू जहानाबाद जिले के ग्राम मुठेर के मूल निवासी थे। वे उम्रजनित बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन हाल ही में स्वास्थ्य लाभ के बाद वे होली के कुछ दिनों बाद तक न्यायालय भी आए थे। वे नोटरी वकील के रूप में भी सक्रिय थे।

उनका यूं अचानक चला जाना अधिवक्ता समुदाय के लिए एक व्यक्तिगत और पेशेवर क्षति है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी।

जहानाबाद में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत 5 किलोमीटर लंबी मैराथन का भव्य आयोजन
जहानाबाद। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से एक 5 किलोमीटर लंबी मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने किया। मैराथन की शुरुआत जिला अग्निशमनालय भवन से हुई, जो घोसी मोड़ और दुर्गा पेट्रोल पंप होते हुए गांधी मैदान पर समाप्त हुई।

इस मैराथन में जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ दौड़ में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने कहा कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना आज के समय की बड़ी जरूरत है। ऐसे आयोजन आम जनता को सतर्क रहने और अग्निकांड जैसी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहने का संदेश देते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान जिले भर में कई जागरूकता कार्यक्रम, मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि नागरिकों को आपात स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जा सके। यह आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि समाज में सुरक्षा और सजगता की भावना को भी मजबूत किया।

अरवल जदयू नेता जितेन्द्र शर्मा के असामयिक निधन पर जहानाबाद जदयू ने जताया शोक
सड़क दुर्घटना में हुई थी श्री शर्मा की मृत्यु, पार्टी ने बताया अपूरणीय क्षति

जहानाबाद | अरवल जिला जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य  जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतन शर्मा की एक सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु पर जहानाबाद जिला जनता दल (यूनाइटेड) ने गहरा शोक प्रकट किया है। पार्टी नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

जदयू जिलाध्यक्ष  दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जितेन्द्र शर्मा पार्टी के एक कर्मठ, निष्ठावान और समर्पित नेता थे। उनका असामयिक निधन जदयू संगठन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि श्री शर्मा वर्ष 1994 से ही नीतीश कुमार के विचारों से प्रेरित होकर राजनीति में सक्रिय हुए थे और समता पार्टी से लेकर जनता दल (यूनाइटेड) तक का सफर तय करते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी की सेवा करते रहे।

वहीं जदयू नेता श्री निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि श्री शर्मा का जीवन सामाजिक सरोकारों और संगठन को मजबूती देने में बीता। वे हमेशा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर अग्रणी भूमिका में रहते थे। उनका निधन हम सभी के लिए व्यक्तिगत क्षति है।

जदयू नेताओं ने संयुक्त रूप से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि  जितेन्द्र शर्मा का जीवन सादगी, संघर्ष और समाज सेवा को समर्पित था। पार्टी उनके योगदान को हमेशा याद रखेगी और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेगी।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जदयू नेता राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, निरंजन अंबेडकर, संजय सिंह, राजेश पटेल, अवधेश शर्मा, बैजनाथ शर्मा, जितेश चंद्रवंशी, सिया देवी, राम प्रवेश कुशवाहा, रणधीर पटेल, चंद्रभानु कुशवाहा, राजू निषाद, मुरारी यादव, पंकज कुमार राकेश, विनय विद्यार्थी, प्रेम कुमार पप्पू, अजित शर्मा, मुकुल पटेल, राजेश कुमार शर्मा, शंकर देव वर्मा सहित दर्जनों नेताओं के नाम शामिल हैं। सभी ने मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार को ढांढस बंधाया।

महापरिवर्तन महिला प्रकोष्ठ ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

'डस्टबिन लगाएं – गंदगी भगाएं' का दिया संदेश

जहानाबाद: महापरिवर्तन आंदोलन के जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा शहर के मुख्य बाजार में भव्य स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुकानदारों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। इस अभियान का नेतृत्व शिक्षिका डिम्पी कुमारी और शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने किया।

हॉस्पिटल मोड़ से लेकर अरवल मोड़ तक चले इस अभियान के दौरान महिलाओं ने दुकानदारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनसे दुकान के आगे डस्टबिन रखने और कचरा सड़क पर न फैलाने का अनुरोध किया। डिम्पी कुमारी ने बताया कि शहर की सुंदरता और नागरिकों की सेहत को बनाए रखने के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा परिवार भी स्वस्थ रहेगा।”

सावित्री सुमन ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि सड़क पर गंदगी फैलाने से न केवल शहर की छवि खराब होती है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, “आपके द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास पूरे शहर की तस्वीर बदल सकता है।”

अभियान में ममता गुप्ता, पूनम कुमारी, गीता कुमारी, रूबी, कृति समेत दर्जनों महिलाएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं। स्थानीय लोगों ने महिला प्रकोष्ठ के इस पहल की जमकर सराहना की और इसे हर सप्ताह आयोजित करने की मांग की। महिलाओं ने भी अभियान को नियमित रूप से जारी रखने पर सहमति जताई, ताकि स्वच्छता की आदतें जन-जन तक पहुंच सकें और शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद बनाया जा सके।

जहानाबाद अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जहानाबाद में प्रभात फेरी का आयोजन


छात्राओं ने दिए अग्नि सुरक्षा के संदेश, आमजन को किया जागरूक

जहानाबाद अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज जहानाबाद जिला अग्निशमन कार्यालय की ओर से एक जागरूकता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस फेरी का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने किया। प्रभात फेरी जिला अग्निशामालय से प्रारंभ होकर कारगिल चौक होते हुए गांधी मैदान तक निकाली गई।

इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “आग से सावधानी, जीवन की सुरक्षा”, “सुरक्षित रहें, सतर्क रहें” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाकर आमजनों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं की सक्रिय सहभागिता ने पूरे आयोजन को सार्थक और प्रभावशाली बना दिया।

इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने कहा कि, “इस तरह के आयोजन बच्चों से लेकर वयस्कों तक में अग्नि सुरक्षा को लेकर चेतना विकसित करते हैं। आगजनी जैसी किसी भी आपात स्थिति में बिना घबराए टोल फ्री नंबर 101 या 112 पर तुरंत कॉल करना चाहिए।”

उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कल एक मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में आग से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन पूरी तरह सफल और जन-संदेशपरक रहा।

प्रभा कुमारी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद

रक्त सेवा द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, 7 लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

थैलेसीमिया, कैंसर एवं एनीमिया से ग्रसित मरीजों की मदद के उद्देश्य से हुआ आयोजन

जहानाबाद। सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में रक्त सेवा संगठन द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 7 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

रक्तदाताओं में अमन कुमार, अमन कौशिक, डिंपी कुमारी, अमित सिंहा, अमित कैप्टन और ऋतिक कुमार शामिल रहे। रक्त संग्रह की प्रक्रिया रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. अमर कुमार के नेतृत्व में पूरी की गई, जिसमें लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार, विनोद कुमार एवं रितेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

डॉ. अमर कुमार ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों और मानवीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से नियमित रक्तदान की अपील की। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है।

रक्त सेवा संगठन के संयोजक ललित शंकर पाठक ने इसे जीवन बचाने का सबसे सरल माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के अनेक फायदे हैं, और हर स्वस्थ व्यक्ति को इस महान कार्य में भाग लेना चाहिए।

शिविर के आयोजक अमन कौशिक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। इस शिविर में एकत्र रक्त थैलेसीमिया, एनीमिया, कैंसर और डायलिसिस से जूझ रहे मरीजों के उपचार में काम आएगा।

रक्त सेवा
रजनीश कुमार "बिकु"
अध्यक्ष, रक्त सेवा
संपर्क: 8709420829

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर बिहार स्काउट और गाइड कार्यालय जहानाबाद में श्रद्धा के साथ मनाया गया कार्यक्रम

जहानाबाद संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर, जहानाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इस अवसर पर सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार, स्काउट और गाइड के सदस्यगण, तथा समाजसेवी हरिशंकर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिशंकर कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। वे न केवल संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि समाज सुधारक, चिंतक और दलितों के अधिकारों के प्रबल पैरोकार भी थे। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे सिद्धांतों को संविधान में स्थान दिया और श्रमिकों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की नींव रखी। वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भी बने और अपने जीवन में सामाजिक न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के अंत में कंपनी कमांडर खुशी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

रामलखन सिंह के निधन पर हरिहर प्रसाद कुशवाहा छात्रावास में आयोजित हुई शोक सभा, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जहानाबाद सेवानिवृत्त पशुपालन पदाधिकारी एवं मौर्य शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सम्मान में आज हरिहर प्रसाद कुशवाहा छात्रावास में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन से जुड़े सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

शोक सभा के दौरान वक्ताओं ने रामलखन सिंह के जीवन, संघर्ष और समाज के प्रति उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ याद किया। उन्होंने कहा कि रामलखन सिंह न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि कुशवाहा संघ और मौर्य शिक्षक संघ जैसे संगठनों के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कठिन समय में साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि रामलखन सिंह के विचार और कार्य समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

सभा में डॉ. राजदेव प्रसाद, सुरेश प्रसाद वर्मा, अनिल कुशवाहा, सत्येन्द्र कुमार मेहरा, प्रो. चन्द्र शेखर प्रसाद, कृष्ण चन्द्र वर्मा, अरविन्द कुमार राकेश, शगुनी सिंह, जय प्रकाश नारायण सिंह, हेमंत कुमार वर्मा, राज ऋषि प्रसाद, नवीन शंकर, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, बैजनाथ सिंह, प्रमोद मौर्य, राम कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सुमंत कुमार, दिलीप सिंह, अवधेश कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, रविश कुमार, धन्नजय कुमार, सोनु कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, सुधीर मौर्य, नागेन्द्र कुमार, जयंत कुमार, दिनेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

जातिवाद और सामाजिक पतन पर मानसी सिंह की कविता 'नीचता से किनारा' बनी जनचेतना की आवाज
नीचता से किनारा

उस कायर की भांति जातिवाद फैलाओगे,
बोलो ना नीच के संग रक्तपात मचाओगे,
जिसने खाया जिस थाली में उसी को छेद रहा है,
जो बोलकर घर छोड़ दिया उसके साथ टकराओगे?

कितना गंदा है दिखा दिया महापुरुषों का अपमान करके,
अब बोलो ना इनकी नीचता में तुम भी लिप्त हो जाओगे!
जिसने 80 घाव लेकर भी अपना फर्ज निभाया था,
उसकी वीरता को इन कायरों से सर्टिफिकेट दिलावाओगे।

ऐसी ओछी बातों से हृदय छलनी तो होता है,
पर बोलो ना तुम भी इसके संग नीचता दिखलाओगे।
अब अपनी आँखें खोल दो; द्विमुखियों की तोल लो,
गर आए कभी ऐसी नौबत तो इन्हें उसी हाल में छोड़ दो।

लड़ो नहीं शांत हो जाओ, ना कोई हड़कंप मचाओ,
अपेक्षा ही दुःख का कारण है; ऐसे लोगों से मत लगाओ।

ढाल बनकर जल्लाद बचाकर
जन धन गवांकर क्या पाया?
रक्तपात मचाकर क्या पाया,
जल्लाद बचाकर क्या पाया?

अब तो खुद को संभालो आप
अपनी पीढ़ियां बचा लो आप?
नीच से अपेक्षा के         आदि
अब तो होश में आओ   आप।

सुनो, शांत हो जाओ!
अपनी आन बान शान का सर्टिफिकेट
ऐसे नीच को मत थमाओ आप...!! न्यूज लिखे

मानसी सिंह (अनुसंधायिका)
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग
मगध विश्वविद्यालय बोधगया(बिहार)।