पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हुआ महाप्रसाद वितरण
![]()
रमेश दूबे,सोमवार को संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत अंतर्गत अंबेडकर पार्क मलौली में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित भारी जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने बाबा साहब के जीवन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की ।
![]()
कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने भी संबोधित किया।उन्होंने कहा समाज को समानता का अधिकार दिलाने में बाबा साहब का अमूल्य योगदान रहा है। शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो यह तीन शब्द बाबा साहब की अनमोल वचन है जो किसी भी समाज के लिए सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम को नगर पंचायत हैसर ईओ उमेश कुमार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गणेश पांडे ,रामकेश, संतोष देहाती, रोहित चौहान, मुनील बेलदार, सीमा चौहान, डॉक्टर रामदास वकील सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का समापन सभासद राजन पांडे के द्वारा किया गया। इसके बाद धनघटा मुख्य चौराहे पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में एक वृहद प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें कई हजार लोगों को मिष्ठान और शीतल जल इस अवसर पर दिया गया। इस मौके पर अवधेश उपाध्याय,शुक्ला, चतुर्वेदी श्रीकांत, शाहिद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
Apr 15 2025, 18:42