बिहार में आंधी पानी से भारी तबाही, आज प्रदेश के इन 20 जिलों में वज्रपात व आंधी का अलर्ट
डेस्क : पटना समेत राज्य के 16 जिलों में सोमवार को आफत बनकर आई आंधी-बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई।
वही मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-मध्य एवं उत्तर-पूर्व भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी। पटना में बादल छाए रहने की आसार हैं।
वहीं प्री-मानसून के दौरान अप्रैल में दूसरी बार सोमवार को पटना सहित प्रदेश के कई शहरों में दोपहर बाद बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना सहित 16 जिलों के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। पटना, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, नालंदा, नवादा आदि में बारिश हुई।
बारिश के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने के कारण गेहूं, मक्का, दलहन के साथ ही मौसमी सब्जी की खेती बर्बाद हो गई। आम के टिकोले झड़ गए। सोमवार की शाम में पटना शहर में 10.7 मिमी बारिश हुई। बिहटा, बिक्रम, पालीगंज, मनेर, परसा, धनरूआ, समेत कई इलाकों में गेहूं के साथ दलहन की फसल बर्बाद हो गई है। सब्जी की खेती भी काफी हद तक प्रभावित हुई है। तरबूज, ककड़ी, खीरा जैसे मौसमी फल और सब्जी की खेती करनेवाले किसानों को काफी नुकासन उठाना पड़ा है।
वहीं सारण के जलालपुर, परसा, दरियापुर, सोनपुर और अमनौर प्रखंडों में लगभग 80 प्रतिशत गेहूं की फसल की कटनी और दौनी नहीं हो सकी है। रोहतास में आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई। सूर्यपुरा, संझौली व नोखा प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के साथ सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से पके हुए गेहूं के दाने झड़ गए। तेज हवा से आम के टिकोले झड़ गए।
बिक्रम में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं, दानापुर और मनेर में खेतों में पानी लग गया। प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने के बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।
Apr 15 2025, 11:17