स्कूली ऑटो में जाली वाले गेट के साथ होगी फर्स्ट एड की सुविधा, ऑटो यूनियनों की साझा बैठक में लिया गया फैसला
डेस्क : बीते दिनों राजधानी पटना में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऑटों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि ऑटो एसोसिएशन के विरोध के बाद प्रशासन ने फैसले में थोड़ी ढील दी है। इसी बीच ऑटो एसोशियसन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। सभी स्कूली ऑटो में जाली वाले गेट लगाए जाएंगे। ताकि बच्चे ऑटो से बाहर अपना सिर या हाथ नहीं निकाल पाएं। ऑटो में फर्स्ट एड अग्निशामन यंत्र भी रखा जाएगा। सभी ऑटो के आगे स्कूल सेवा का लिखा बोर्ड भी लगेगा। आगे की सीट पर बच्चों को नहीं बैठाए जाएंगे। ये निर्णय ऑटो यूनियनों की ओर से रविवार को बैठक में लिया गया। इसमें बच्चों के लिए तय सुरक्षा मानकों का पालन करने पर जोर दिया गया।
![]()
एसोशियसन के महासचिव अजय पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑटो चालकों सहित सभी ऑटो संगठनों के नेता शामिल हुए। ऑटो चालकों को सभी जरूरी कागजात को लेकर चलने का निर्देश दिया गया। बिना लाइसेंस के ऑटो का परिचालन नहीं होगा। सुरक्षा मानक एक मई तक पूरा कर लिया जाएगा। ओवरलोडिंग और तेज स्पीड में ऑटो नहीं चलाने समेत तमाम यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश भी ऑटो चालकों को दिया गया।
बताया कि परिवहन विभाग ने जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा को ऑटो में लगाने की अनिवार्यता कर दी है। इस पर विभाग को पुन: विचार करना चाहिए। क्योंकि इसमें चोरी होने की आशंका है।
बैठक में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, अंजली कुमार, यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, नीलू प्रसाद, मनोज कुमार, पप्पू कुमार आदि थे।
Apr 14 2025, 09:59