मौसम का हाल : प्रदेश में तेज आंधी-पानी और वज्रपात से 4 की मौत फसलों को भारी नुकसान, आज इन 12 जिलों में तेज आंधी के साथ ठनका गिरने का अलर्ट
डेस्क : बिहार में बीते सप्ताह भर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में तेज-आंधी पानी के साथ वज्रपात से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई है। वहीं बीते रविवार को प्रदेश में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आज सोमवार को पटना सहित 12 जिलों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं। वहीं, राज्य के पूर्व और दक्षिण भाग के 27 जिलों में ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को पूर्व और दक्षिण भाग के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार में वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है।
बता दें पिछले दिनों नालंदा में शनिवार की रात आंधी-पानी और ठनका से दो लोगों की जान चली गई। ठनका से एक महिला की मौत हो गयी तो तेज आंधी के कारण छत से गिरकर एक बुजुर्ग की जान चली गयी। वहीं गोपालगंज के बरौली के कोइरिहता गांव में ठनका गिरने से एक किसान की मौत रविवार की दोपहर में हो गई। वह गेहूं की फसल इकट्ठा कर रहे थे। तभी तेज गरज तड़क के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी चपेट में आ गए। जिससे मूर्छित होकर गिर गए। वहीं मुंगेर में शनिवार देर रात वज्रपात की चपेट में आने से हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर मांझी टोला निवासी बिगन मांझी (40 वर्ष) की मौत हो गई।
इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में रविवार को आंधी-पानी से फसलों को भारी क्षति हुई है। नालंदा में ओले भी गिरे। यहां गेहूं, आम, सब्जी, पान, मक्का व मूंगफली को नुकसान हुआ। बेगूसराय में बारिश के कारण मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, प्याज आदि फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सीवान में ओलावृष्टि से दौनी का काम प्रभावित हो गया है। नवादा में गेहूं और मक्का की 30 फीसदी फसलें नष्ट हो गई हैं। वहीं जहानाबाद में आम के टिकोले काफी संख्या में झड़ गए।
Apr 14 2025, 09:40