जहानाबाद: आंधी में ताड़ के पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौत, तीन दिन बाद मिली लाश
जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंड़ई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव के ही 28 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार को आई तेज आंधी और तूफान के बाद नीतीश अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को गांव के ही एक स्थान से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ। जब वहां गिरे ताड़ के पेड़ के नीचे से पत्तों को हटाया गया, तो नीतीश का पैर दिखाई पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और जब पेड़ को हटाया गया, तो नीतीश का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।
मृतक के चाचा योगेश्वर यादव ने बताया कि आंधी तूफान के बाद नीतीश घर नहीं लौटा था, जिसके बाद से ही उसकी खोज शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक संभवतः आंधी के दौरान गिरे ताड़ के पेड़ के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घोषी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।



बरबीघा (शेखपुरा): अरिस्टो फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू शनिवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित पैन गांव पहुंचे। गांव के स्कूल प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में उनका शानदार स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित किया गया था।

जहानाबाद : जिले में अचानक बदले मौसम ने जमकर तबाही मचाई है। जहां एक और आकाशीय बिजली के चलते खेत में काम कर रहे हैं किसान की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर घर के बाहर खेल रही एक बच्ची भी इसकी शिकार हो गयी है। हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन उसके पूर्व आयी तेज आंधी तूफान ने पूरे जिले में कोहराम मचा दिया है। बारिश थमते ही जहानाबाद सदर अस्पताल में मानों मरीजों की झड़ी सी लग गयी। कई लोग अपने बच्चों को गोद मे लिए भागते भागते अस्पताल पहुंचे थे। खेत मे काम करने घोसी थाना छेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी 32 वर्षीय गुणु चौधरी बारिस देख घर लौट रहे थे कि उनपर आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर घर के बाहर बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद वह एक बच्चे के ऊपर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के क्रम में बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं गली में खेल रहे एक बच्ची के ऊपर पड़ोस के घर के छत से करकट गिरने से घायल हो गयी। उसे भी इलाज के लिए लाया गया है।
जहानाबाद प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं ए.एन.एस. कॉलेज, जहानाबाद के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्यामनारायण सिंह की पुण्यतिथि बुधवार को कॉलेज परिसर में भव्य श्रद्धांजलि सभा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों, प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।
हुलासगंज: महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़ी प्रखंड शिष्टमंडल समिति की एक अहम बैठक आदर्श संस्कृत कॉलेज, हुलासगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य श्री श्रीनिवास जी ने की। हर महीने की तरह इस बार भी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनका उद्देश्य हुलासगंज को एक आदर्श प्रखंड के रूप में विकसित करना है।
Apr 13 2025, 20:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k