जहानाबाद: आंधी में ताड़ के पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौत, तीन दिन बाद मिली लाश
जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंड़ई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव के ही 28 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार को आई तेज आंधी और तूफान के बाद नीतीश अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को गांव के ही एक स्थान से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ। जब वहां गिरे ताड़ के पेड़ के नीचे से पत्तों को हटाया गया, तो नीतीश का पैर दिखाई पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और जब पेड़ को हटाया गया, तो नीतीश का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।
मृतक के चाचा योगेश्वर यादव ने बताया कि आंधी तूफान के बाद नीतीश घर नहीं लौटा था, जिसके बाद से ही उसकी खोज शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक संभवतः आंधी के दौरान गिरे ताड़ के पेड़ के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घोषी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Apr 13 2025, 20:25