पुल के पास मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव, मृतका की पहचान करने मे जुटी पुलिस
गया : जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा पुल के समीप एक 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव लगभग तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
![]()
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, घटनास्थल पर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि युवती की पहचान और मौत के कारणों का पता चल सके। हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी भी खंगाली जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
गया से मनीष कुमार
Apr 13 2025, 20:08