*भूखे जरूरतमंदो के दिल से निकली दुआ अल्लाह (ईश्वर) तक पहुंचती है:_मौलाना*
*गुरुवार को मौसम के विपरीत होने पर भी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने जारी रखा निःशुल्क भोजन वितरण का सिलसिला।
*पेश की मानवता की मिसाल,लोगो के दिल को छु गया सेवाभाव*
सुल्तानपुर,बदले मौसम के मिजाज भी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के सेवाभाव को डिगा नहीं सका। हर सप्ताह की तरह इस बार भी गुरुवार को संघ के निःस्वार्थ सेवा से प्रेरित कार्यकर्ताओं ने भूख से जूझ रहे जरूरतमंदों की भूख मिटाकर मानवता की मिसाल पेश की। गुरुवार की देर शाम संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में संघ के कार्यकर्ताओं ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर और रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और अन्य जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर काजी जामा मस्जिद चौक के पेश इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ साहब ने किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भोजन की पहली थाली वितरित कर सेवा भावना की शुरुआत की। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सोनी भी मौजूद रहे। मौलाना अब्दुल लतीफ ने कहा, "बिना किसी स्वार्थ के भूखों को भोजन कराना नेक कार्य है। इससे मिलने वाली दुआएं सीधे अल्लाह (ईश्वर) तक पहुंचती हैं।" वहीं, रेलवे स्टेशन परिसर में सीनियर टिकट निरीक्षक शिव चरण ने यात्रियों और जरूरतमंदों को भोजन की थालें वितरित कीं। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि इस बार भोजन में अरहर की दाल, सब्जी, रोटी और चावल परोसे गए। कुल 438 थालियाँ तैयार की गईं, जिनमें से 289 थालियाँ मेडिकल कॉलेज और 149 थालियाँ रेलवे स्टेशन परिसर में वितरित की गईं।इस सेवा कार्य में प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद यादव, नफीसा बानो, विजय निगम, हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, इस्लाम खान पप्पू, हाफिज मेराज, आसिफ, आदिल हसन, बैजनाथ प्रजापति भोलू चुन्ने समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।
Apr 11 2025, 13:29