डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, कहा-अपने पिता लालू प्रसाद के नक्से कदम पर चलने को आतुर है तेजस्वी यादव
डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी मे सभी राजनीतिक दल जुट गए है। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है। एक ओर जहां बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश की एनडीए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बता रहे है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से राजद के शासन काल की बात कर उनपर प्रहार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद के नक्शे कदम पर चलने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। लोगों को गुमराह करना, बहलाना और लालच देना उनके लिए कोई नई बात नहीं है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए हैं और अपने माता-पिता के नाम पर राजनीति करते हैं, वे अब चाणक्य की दूरदृष्टि से चुने गए चंद्रगुप्त नहीं बन सकते। चाहे वे अपनी छवि कितनी भी बदल लें या मगरमच्छ के आंसू बहाएं, बिहार की जनता अब अपने चंद्रगुप्त का चयन पूरी सूझबूझ के साथ करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को आतंकवाद से मुक्त किया है और उन लोगों पर शिकंजा कसा है जो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने उग्रवाद को समाप्त करने और कट्टरपंथियों की मानसिकता को बदलने के लिए कार्य किया है। अब समय आ गया है कि अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता पर भी चोट की जाए।







Apr 10 2025, 13:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.0k