जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती आज : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों और देशवासियों को दी बधाई
डेस्क : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की आज जयंती है। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, त्याग, संयम और अपरिग्रह का संदेश दिया। राज्यपाल ने कहा है कि हमें भगवान महावीर स्वामी द्वारा बताये मार्ग पर चलकर सभ्य, शांतिपूर्ण एवं समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुए राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि महावीर का संदेश सत्य और अहिंसा का है। हमसब भगवान महावीर द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चल कर राज्य और देश में शांति, सदभाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें।
Apr 10 2025, 10:27