*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पांच ब्लॉक इकाइयों ने शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार*
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष/मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी का होना हैं शपथ ग्रहण।*
*फूट डालो राज करो नीति का लगाया आरोप।*
*ब्लॉक इकाई कूरेभार, कुड़वार, लंभुआ, जयसिंहपुर और बल्दीराय ने किया बहिष्कार।*
*विकास क्षेत्रों की ब्लॉक इकाइयों से जनपदीय संगठन में विद्रोह की स्थिति।*
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्राथमिक की पांच ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी ने कल होने वाले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार और फूट डालो राज करो नीति का आरोप लगाया हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक चुनाव उपरांत जनपदीय कार्यसमिति का गठन किया जाना था। उल्लेखनीय है कि विगत चुनावों के उपरान्त गठित कार्यसमितियो के गठन में जनपदीय नेतृत्व द्वारा प्रत्येक ब्लॉक के अध्यक्ष तथा मंत्री से विचार विमर्श के उपरान्त ही ब्लॉक से जनपदीय पदाधिकारियों का चयन किया जाता रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्रियों ने सामूहिक पत्र जनपदीय अध्यक्ष व मंत्री को लिखकर आरोप लगाया हैं कि नवनियुक्त अध्यक्ष मंत्री द्वारा संगठन की परिपाटी का पालन न करते हुए विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष/मंत्री से चर्चा किए बगैर ही जनपदीय पदों का चिन्हांकन कर लिया गया है, जो पूर्णतः हठधर्मिता एवं स्वेच्छाधारिता का परिचायक है। चुनाव परिणामों के उपरान्त किसी भी ब्लॉक के किसी भी पदाधिकारी द्वारा कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया जो संगठन में विभाजन को प्रदर्शित करता हो अथवा संगठन की नीति / मर्यादा के विरूद्ध हो क्योंकि हम सभी का ये विश्वास है कि संगठन सदैव किसी व्यक्ति से बड़ा होता है एवं शिक्षक हित संगठन हित में ही संरक्षित / सुरक्षित है। संगठन सर्वोपरि की विचारधारा को दृष्टिगत रखते हुए आप द्वारा मांगें गये विभिन्न कार्यों में रचनात्मक सहयोग किया जाता रहा है किन्तु विभिन्न विकास क्षेत्रों से जनपदीय पदाधिकारियों का चिन्हांकन बिना ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री से विचार विमर्श किये गये करना आप द्वारा ब्लॉक की राजनीति और माहौल को खराब कर *"फूट डालो और राज करो"* लगती है जिससे विभिन्न विकास क्षेत्रों की ब्लॉक इकाइयों में विद्रोह की स्थिति हैं। ऐसी स्थिति में हम सभी विकास क्षेत्र के पदाधिकारी संगठन के हितार्थ दिनांक 10 मार्च, 2025 को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया हैं।
Apr 10 2025, 03:57