हुलासगंज को आदर्श प्रखंड बनाने की दिशा में शिष्टमंडल समिति की बैठक सम्पन्न, स्वच्छता और जागरूकता को लेकर लिए गए अहम निर्णय
हुलासगंज: महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़ी प्रखंड शिष्टमंडल समिति की एक अहम बैठक आदर्श संस्कृत कॉलेज, हुलासगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य श्री श्रीनिवास जी ने की। हर महीने की तरह इस बार भी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनका उद्देश्य हुलासगंज को एक आदर्श प्रखंड के रूप में विकसित करना है।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में बाजार समिति को गंदगी मुक्त करना, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करना और हुलासगंज बाजार में शौचालय निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है। निर्णयों को अमल में लाने के लिए शिष्टमंडल के गणमान्य सदस्य संबंधित सक्षम प्राधिकारियों से मिलेंगे।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी शुक्रवार को शाम चार बजे एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली के माध्यम से लोगों को ‘स्वच्छ रहें – स्वस्थ रहें’ का संदेश दिया जाएगा।
महापरिवर्तन आंदोलन एक गैर-राजनीतिक सामाजिक चेतना अभियान है, जिसकी प्रेरणा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं एसटीएफ बिहार के संस्थापक विनय कुमार सिंह हैं। वर्तमान में यह अभियान बिहार के बारह जिलों में सक्रिय रूप से संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य को एक उन्नत और विकसित स्वरूप प्रदान करना है। इसी के तहत प्रत्येक प्रखंड में एक शिष्टमंडल समिति का गठन किया गया है, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित, गैर-राजनीतिक और अच्छे छवि वाले व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
बैठक में प्रखंड के सभी गांवों की सामूहिक समस्याओं पर भी चर्चा हुई। समिति के संयोजक, रिटायर्ड शिक्षक नंदकिशोर कुमार ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं फोन या व्हाट्सऐप के माध्यम से समिति तक पहुंचाएं ताकि त्वरित समाधान किया जा सके। वहीं प्रखंड कार्यकारिणी संयोजक रौशन कुमार ने इस पहल को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि अगर सभी लोग मिलकर सहयोग करें तो हुलासगंज को एक आदर्श प्रखंड के रूप में पहचान मिलना तय है।
इस बैठक में रणधीर कुमार, वेंकटेश कुमार, सूरजपुर पंचायत के मुखिया पति मन्ना जी, मनोज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Apr 09 2025, 20:20