अब समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है: डा. ब्रज बिहारी
सीतापुर "शासकीय सेवा से सेवानिवर्त, आपको समाज के लिए कुछ बेहतर करने का एक मंच उपलब्ध कराती है ,समाज और विभाग से आपको सेवा के दौरान जो नेह और सम्मान मिलता है ,हम सामाजिक कार्य करके सेवानिवर्त के पश्चात उस ऋण से उऋण हो सकते है "उक्त उदगार अवकाश प्राप्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाई के मिश्र ने जिला पंचायत सभागार में विश्रमित शिक्षक अनवर अली के सम्मान मे आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ,मिश्र ने अनवर अली के विभागीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने श्रेष्ठ और कर्मठ शिक्षक के रूप मे जिन प्रतिमानो को स्थापित किया वे सदैव स्मरण किये जाएंगे , समारोह की अध्य्क्षता करते हुए समाजसेवी सागर गुप्ता ने समाज मे शिक्षकों की भूमिका को स्मरण करते हुए अनवर अली के व्यक्तित्व को समाज् के लिए आदर्श बताया। ,
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और जिला योजना समिति के सदस्य डॉ ब्रज बिहारी ने कहा कि अनवर अली उन विरले लोगो मे हसी जिन्होंने शाशकीय सेवा मे रहते हुए भी जनशिक्षक की भूमिका का निर्वहन किया ,उन्होंने कहा अब समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है ,वही बिसवा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और गुलजार शाह मेला कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अतीक खा ने अनवर अली को कौमी एकजहती की बड़ी अलामत बताया। ,
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला कोंग्रेस के उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने अनवर् अली को बेसिक शिक्षा विभाग की निधि बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़िया उनके दिखाये मार्ग का अनुसरण करेंगी ,जबकि जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित ने साक्षरता अभियान मे अनवर अली के योगदान् को विस्तार से रेखांकित किया। ,
इस अवसर पर् तमाम सामाजिक् , शैक्षिक संगठनों द्वारा अनवर अली के योगदान की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया गया। ,कार्यक्रम मे किसान् नेता शिव प्रकाश सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अंसारी ,सुनीला रावत ,पूर्व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कार्तिकेय शुक्ल ,रेडियंस इंटर कॉलेज तम्बोर के प्रबंधक अजीज अहमद गौरी ,रामपुर मथुरा के रमाकांत श्रीवास्तव ,जिला योजना समिति सदस्य आशुतोष सिंह यादव , रिजवान मंसूरी ,प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रविन्द्र दीक्षित ,जूनियर शिक्षकसंघ जिलाध्यक्ष मनीष रस्तोगी ,रामचंद्र मिश्र ,मुरारी लाल श्रीवास्तव ,सामाजिक कार्यकर्ता बी पी हंस ,मीतू बाजपेयी ,डॉ अनुभव पाण्डेय ,अनिल तिवारी ,लहरपुर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी ,साहित्यकार भूपेंद्र दीक्षित ,युवा सामाजिक कार्यकर्ता मो शाद ,वीरेंद्र मिश्र नयन ,निहाल कुरैशी और खुश्तर रहमान खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।,
आयोजन् मे शिक्षक समाज और शिक्षक प्रतिनिधियों की तरफ से वंदना दीक्षित ,पवन् सिंह ,गिरिजेश अवस्थी ,अनूप शुक्ला ,सतीश शुक्ला ,दीपक पाण्डेय ,नवनीत मिश्र ,विवेक पाण्डेय ,नीरज श्रीवास्तव ,सुरेंद्र शर्मा ,उमेश शुक्ला ,पुनीत शुक्ला,अश्वनी सिंह द्वारा भी माल्या और शाल्यार्पण कर अनवर अली का सम्मान किया गया ,
अनवर अली ने इस अवसर पर् अपने अत्यंत भावपूर्ण उदबोधन मे पूरे सेवाकाल के दौरान लोगो द्वारा दिए गये अप्रतिम नेह और सम्मान के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया ,उन्होंने कहा कि समाज ने हमे जो कुछ दिया अब मै समाज को अपना पूर्ण समय देकर उस ऋण से उऋण होने का प्रयास करूंगा ।
Apr 09 2025, 18:49