आंव नदी के फ्लड प्लेन जोन निर्धारण तक नगरपालिका सीमा में 200 मीटर और नगरपालिका सीमा से बाहर 500 मीटर की दूरी पर नए निर्माण पर लगी रोक
![]()
बलरामपुर। सुवांव नदी जनपद बलरामपुर एवं श्रावस्ती के बार्डर के ग्राम गोपियापुर में स्थिीत एक झील से निकलती है यह राप्ती नदी की मुख्य सहायक नदी है। सुआव नदी बेसिन का क्षेत्रफल-320.61 वर्ग कि.मी. एवं लम्बाई 120 कि.मी. है। सुआव नदी कि०मी० ०. 00 से कि०मी० 94.500 तक ग्रामीण क्षेत्र में, कि०मी० 94.500 से कि०मी० 100.600 तक शहरी क्षेत्र में तथा कि०मी० 100.600 से कि०मी० 120.00 पुनः ग्रामीण क्षेत्र में प्रवाहित जो कई सारे झीलों को जोडते हुए ग्राम हसुआ डोल, शेखरपुर, कोयलरा, विशुनपुर, छितरपारा, कैथोलिया, सलेमपुर, पिपराराम, अजगरी, मोहम्मदपुर बन्जरहा, टेगनहवा, करमहिया, इटईरामपुर गगनीजोत आदि होते हुए जनपद बलरामपुर एवं जनपद-सिद्धार्थनगर के सीमा पर स्थित ग्राम रसूलाबाद के पास राप्ती नदी मे मिलती है।
इसका कैचमेन्ट क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण की वजह से जब भी वर्षा होती है तो नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो जाती है। जिससे अचानक नदी में पानी का दबाव बढ़ने से तटबन्ध ना होने की वजह से इसके अगल-बगल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा जन धन की भारी मात्रा में हानि होती है।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा ओरिजिनल एप्लीकेशन न0-433/2022 पाटेश्वरी प्रसाद सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में डीएम / जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल द्वारा सुआंव नदी के फ्लड प्लेन जोन निर्धारण तक नगरपालिका सीमा में 200 मीटर और नगरपालिका सीमा से बाहर 500 मीटर की दूरी पर नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है। नगरपालिका सीमा में 200 मीटर और नगरपालिका सीमा से बाहर 500 मीटर की दूरी पर अवैध निर्माण किये जानें पर उक्त के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्यवाही प्रचलित की जायेगी।
Apr 08 2025, 18:06