क्लास रुम छोड़कर दुकान पर बैठना गुरुजी को पड़ा महंगा, हो गए सस्पेंड
डेस्क : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एक्शन मोड में हैं। एस सिद्धार्थ एक के बाद एक फरमान जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को स्कूल खुलते हीं एस। सिद्धार्थ एक्शन में आ गए। एस सिद्धार्थ एक बार फिर वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पहले सीतामढ़ी जिले के पोखरा मिडिल स्कूल, बनाल में कॉल कर जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि जीएमएस मुरारपुर में वीडियो कॉल किया।
![]()
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस। सिद्धार्थ ने आज से फोन-वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों में जांच शुरू की। उन्होंने आज पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धवही खालसा टोला के एचएम रितेश कुमार वर्मा को फोन लगा दिया। एचएम स्कूल छोड़कर बाहर एक दुकान पर बैठे मिले। एस सिद्धार्थ ने एचएम की पोल खोली तो उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा था। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने पूर्वी चंपारण के डीईओ को स्वयं स्कूल में जाकर जांच करने के आदेश दिए थे।
अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद हड़कंप मच गया। पूर्वी चंपारण डीईओ के आदेश पर डीपीओ(स्थापना) उक्त विद्यालय में पहुंचे तो पूरी पोल-पट्टी खुल गई। उक्त विद्यालय के बच्चों को एमडीएम से भी वंचित रखा गया था।बिना छुट्टी के एचएम रितेश कुमार वर्मा गयाब थे। इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षक रितेश कुमार वर्मा से कार्यस्थल पर ही स्पष्टीकरण की मांग की। आरोपी शिक्षक के जवाब से असंतुष्ट होकर जिला शिक्षा कार्यालय पूर्वी चंपारण ने आरोपी शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिय़ा है।
Apr 08 2025, 10:35